Ad

डीजीसीए ने किरायों पर नजर के लिए इकाई स्थापित की:ऐऐआई ने३५गैर-मेट्रो हवाई अड्डे पहचाने

[नई दिल्ली]डीजीसीए ने विमान किरायों पर नजर रखने के लिए इकाई स्थापित की और ऐऐआई ने ३५ गैर-मेट्रो हवाई अड्डों की पहचान की
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक किराया निगरानी इकाई स्‍थापित की है।
कुछ खास मार्गों के लिए वसूले जाने वाले विमान किरायों पर नजर रखने के लिए यह इकाई स्‍थापित की गई है।
जिसका उद्देश्‍य यह सुनिश्चित करना है कि विमानन कम्‍पनियां (एयरलाइंस) खुद के द्वारा घोषित रेंज से बाहर जाकर यात्रियों से किराया न वसूलें। विमानन कम्‍पनियों ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर जिस किराया रेंज को अपलोड कर रखा है,उसी रेंज में उनके किराये रहे हैं।
इसके आलावा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने शुरुआती विकास के लिए 35 गैर-मेट्रो हवाई अड्डों एवं बाद में विकास के लिए 28 और गैर-मेट्रो हवाई अड्डों की पहचान की है। एएआई ने इनमें से 49 हवाई अड्डों पर विकास का काम पूरा कर लिया है। 28 गैर-मेट्रो हवाई अड्डों में से 21 हवाई अड्डों पर परिचालन बाकायदा जारी है।अंडमान निकोबार [यूटी]+खजुराहो में कार्य शुरू कर दिया गया है
आंध्र प्रदेश के वारंगल + जम्मू +लेह में जमीन विवाद सुलझाया जाना है |
यह जानकारी नागरिक विमानन राज्‍य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आज राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्तर में दी है ।