Ad

Archive for: April 2015

४९ दिन पूरे होते ही”आप”पार्टी पर हमले भी तेज:प्रशांत ने समर्थकों का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया

[नयी दिल्ली] ४९ दिन पूरे होते ही”आप”पार्टी पर हमले भी तेजहुए:प्रशांत भूषण ने समर्थकों का भरोसा तोड़ने का आरोपलगाया
दिल्ली की सरकार के ४९ दिन पूरे होते ही “आप” पार्टी पर हमले भी तेज हो गए हैं|पार्टी ने जहां इन दिनों स्वाभाविक रूप से अपनी उपलब्धियों का बखान किया है वहीँ विरोधियों ने सरकार को पूर्ण विफल बताने और समर्थकों का भरोसा तोड़ने वाली पार्टी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी |कांग्रेस के अजय माकन ने “आप”की सरकार को पूरी तरह विफल बताया है |
पार्टी के योगेंद्र यादव और खुद को पार्टी की फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई से हटाए जाने के कुछ दिन बाद बागी आप नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलते हुए उन पर आप को ‘आलाकमान आधारित’ पार्टी बनाने और लाखों समर्थकों का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है।अरविन्द केजरीवाल को लिखे खुले पत्र में भूषण ने आरोप लगाया है कि समर्थकों के साथ धोका करने के लिए अरविन्द केजरीवाल को भगवान और इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा |इतने अच्छे बहुमत को हासिल करने के बावजूद “आप” पार्टी को कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों के ट्रेडिशनल मार्ग को अपनाया जा रहा है जबकि क्लीन सरकार की अपेक्ष की गई थी
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी “आप” ने आज दिल्ली में अपनी सरकार के 49 दिन पूरे किए । इस दौरान केजरीवाल सरकार ने बिजली+पानी सब्सिडी+दिल्ली डायलॉग कमीशन का गठन सहित कई अन्य अहम निर्णय किए ।
इस अवधि में अनधिकृत कॉलोनियों में संपत्ति के पंजीकरण की प्रक्रिया की शुरूआत हुई और अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिजन को एक करोड़ रूपए के मुआवजे का ऐलान किया गया।

HP Minister’s PSO Shot a Birthday Boy On Petty Parking Row

[Shimla]HP Minister’s PSO Shot a Birthday Boy On Petty Parking Row
Himachal Pradesh Minister Mukesh Agnihotri’s Personal Security Officer allegedly shot a youth at a state run hotel over a petty fight,
The incident took place when Kashish, who had come to Hotel Holiday Home with his friend Abhay to celebrate his birthday, asked the driver of the minister’s car, to give way for his vehicle.
“The minister’s PSO, Pankaj Sharma, and the driver manhandled me and Abhay and when we tried to flee, the PSO opend fire and I received bullet injuries on my foot,” Kashish, who was admitted to Indira Gandhi Medical College Hospital, claimed.
A case of attempt to murder under Section 307 and other relevant sections of IPC was registered against Sharma and the driver and they were arrested.
Both the parties have registered cross FIRs in the incident and investigations were underway, police said.
Agnihotri said that as soon as he came to know about the incident, he asked his driver and PSO to surrender before police.
Agencies

Pained Whistle Blower Dr Khemka Shares His Pain With Haryana Governor

[Chandigarh] Pained Whistle Blower Dr Khemka Shares His Pained Haryana Governor.Officer Is Slashed 46th Transfer
Whistle blower IAS officer Ashok Khemka met Haryana Governor Kaptan Singh Solanki here today, a day after the officer described his transfer by BJP-led Haryana government to Archaeology and Museums Department as “painful”.
Away from the media glare, Khemka met the Haryana Governor at his residence here in the evening today and spent some time with him. However, no detail was available about what transpired at the meeting.
Senior IAS officer Khemka yesterday termed Haryana government’s order of transferring him as “painful”, saying despite “entrenched interests”, he strived hard to fight corruption.
Khemka, who shot into limelight after he questioned Robert Vadra’s land deals in Haryana, also had said he “tried hard to address corruption and bring reforms in Transport department despite severe limitations and entrenched interests.”
“This moment is truly painful,” 49-year-old Khemka, who has a doctorate in Computer Science besides a Master’s degree in Economics and an MBA degree, had said in a tweet yesterday.
Khemka was moved to Archaeology and Museums Department from the post of Commissioner-Secretary Haryana Transport department by the BJP Government in the state on April 1.
Agencies

विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ आरसी सिंह को “भारत विद्या शिरोमणि पुरस्कार”

[मेरठ]विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ आर सी सिंह को ’’भारत विद्या शिरोमणि पुरस्कार
नई दिल्ली के इंडियन सोसायटी आॅफ इंटरनेशनल लाॅ में स्थ्ति कृष्णा मेनन भवन सभागार में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ एजूकेशन एण्ड मैनेजमेन्ट, दिल्ली के तत्वावधन में आयोजित समारोह में विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ आर सी सिंह को ’’भारत विद्या शिरोमणि पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल डाॅ भीष्म नारायण सिंह, पूर्व न्यायमूर्ति एवं पूर्व राज्यपाल श्री ओ पी वर्मा एवं पूर्व चुनाव आयुक्त डाॅ जी वी जी कृष्णमूर्ति के हाथों द्वारा दिया गया। डाॅ सिंह को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं उपलब्धियों के लिए दिया गया।

World Observes Good Friday,To Mark Crucifixion of Jesus Christ,with Traditional Devotion

[New delhi]World observes Good Friday,To Mark Crucifixion of Christ,with Traditional Devotion
Christians believe that on Good Friday, Jesus Christ was executed by crucifixion.
Mass, prayers & processions being held Through out India also
Christians observed Good Friday in the national capital as they attended church services at several places amid tight security.
Chief Minister Arvind Kejriwal also wished for “mercy, peace and love” on this occasion.
“Mercy, Peace and Love! May the grace of Lord surround you and be with you on Good Friday!” Kejriwal tweeted.
Pastors read out texts from the holy Bible as devotees prayed for peace and harmony among the community, especially in the light of recent attacks on Christian establishments in the city.
Churches also saw street processions which enacted the journey Jesus Christ took through the streets of Jerusalem as he was led to his crucifixion.Christians believe that on Good Friday, Jesus Christ was executed by crucifixion.
Following this, his body was taken down from the cross, and buried in a cave and huge rock was put over the entrance and guards were deployed so that no one could steal the body.
However, on the next Sunday, some women who visited the grave found that the rock had been moved, and that the tomb was empty.
It is believed that Jesus himself was seen that day, and for days afterwards.
This day is celebrated as Easter, the resurrection of Jesus Christ.
Heavy police deployment was seen around all churches and other Christian establishments in the city. PCR vans, ERVs and motorcycle patrols were deployed outside these establishments while static deployment was made in the night.
After a recent case of vandalisation of a missionary school, Prime Minister Narendra Modi had asked Delhi Police Commissioner B S Bassi to ensure safety of the religious places in the city.
Following this, all 240 churches in the city were identified and assessed for their foolproof security arrangements and the Delhi Police have also plotted the buildings on a map for a holistic view.
In Meerut[UP]And Kerala Christians Observed Good Friday with Traditional Devotion
Photo
St Paul Church Meerut

Smriti,Holidaying In Goa,Spotted Hidden Camera in FabIndia’s Changing Room

[Panaji]Smriti Z Irani ,Holidaying In Goa, spotted Hidden Camera in Changing room; FIR Against ,Brand Showroom, FabIndia Lodged
Trying on clothes at an outlet of a reputed garment brand at Candolim village , a vigilant Union HRD Minister Smriti Irani today spotted a hidden camera positioned to record inside the small room, raising an alarm after which Goa Police registered a case against the staff for voyeurism.
Smt Irani, on a visit to Goa, came across the camera when she was in the FabIndia showroom to buy clothes
She then called BJP legislator Micheal Lobo, who lodged an First Information Report (FIR).
“When we switched on the camera, the entire video was recorded… This is mischief… Somebody has been watching the recording,” the MLA said.
Footage from the camera, installed four months ago according to staff at the store, was being recorded in a computer in the manager’s office, Lobo said, confirming that it held many recordings of people changing in the trial room.
Calangute police, which searched the showroom after a complaint by Lobo, found a CCTV camera installed in the ventilation unit of the room.
Central Minister Smt Irani’s statement has been recorded as a victim, along with another woman who had entered the room earlier
A case has been filed under section 354 C (voyeurism) and 509 (intrusion into privacy) of Indian Penal Code against employees who were monitoring the cameras.
Goa Chief Minister From Bangalore,Laxmikant Parsekar said, “Right now I’m in Bangalore for National Executive meet but I have been given to understand that Madam Smriti Irani had gone to Goa, and during her stay in Goa probably she went for some purchases in shop by name FabIndia.
“Suo moto case has been registered against the concerned person. We will take stringent action. Don’t worry we will take stringent action, case has been registered against the culprit. .

दिल्ली के सीएम ने किसानों के हुए नुकसान का आंकलन करने के लिये अपने विधायकों को निर्देश दिए

[नई दिल्ली]दिल्ली के सीएम ने किसानों के हुए नुकसान का आंकलन करने के लिये अपने विधायकों को निर्देश दिए
मौसम की मार से नुकसान झेल रहे किसानों को मदद दिलाने के लिये “आप”पार्टी के चार विधायकों ने सीएम से राहत की गुहार लगाई
दिल्ली के किसानों और खेतिहर मजदूरों के इलाकों से चुने गए आम आदमी पार्टी के चार विधायकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर सुबह मुलाक़ात करके बताया कि बेमौसम बरसात और ख़राब मौसम के कारण खेतीबाड़ी का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. फसलें बर्बाद होने से दिल्ली के किसान और खेतिहर मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. फसलों का ऐसा नुकसान पिछले कई सालों में नहीं हुआ था. राज्य के किसानों को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार से उम्मीद है की वह नुकसान की भरपाई कर उन्हें बर्बादी से बचाएगी.
[१]नरेला के विधायक शरद चौहान+
[२]मुंडका के विधायक सुखवीर दलाल+
[३]नज़फगढ़ के विधायक कैलाश गहलौत+
[४]मटियाला के विधायक गुलाब सिंह ने तत्काल नुकसान का आंकलन कराये जाने और सहायता पैकेज की घोषणा का आग्रह किया
मुख्यमंत्री ने इन विधायकों को आश्वासन दिया की दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य के किसानों और खेतिहर मजदूरों को हुए भारी नुकसान से वाकिफ है और उनके दर्द को समझती है. उन्होंने विधायकों से कहा कि वे किसानों के बीच जाकर तत्काल उनकी परेशनियों को जानें और उनके नुकसान का आंकलन करें. उन्होंने विधायकों से कहा कि वे किसानों को धीरज बंधाएं, और कहें की सरकार उनके नुकसान की भरपाई करेगी और उनकी सभी परेशानियों को युद्धस्तर पर दूर किया जायेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि दुःख और परेशानी की इस घडी में दिल्ली सरकार राज्य के किसानों के साथ खड़ी है और बहुत जल्द किसानों के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी.

सीएम खट्टर ,कहीं, हरियाणवी अशोक खेमका के केस चक्रव्यूह में अभिमन्यु बनने तो नहीं जा रहे

[चंडीगढ़]सीएम खट्टर ,कहीं, हरियाणवी अशोक खेमका के केस चक्रव्यूह में अभिमन्यु बनने तो नहीं जा रहे|
हरियाणा के १० वें सीएम को भी भ्र्ष्टाचार के चक्रव्यूह का सामना करना पड़ रहा है |जीरो टॉलरेन्स का नारा देने वाले श्री खट्टर अशोक खेमका के केस में अर्जुन के बजाय अभिमन्यु सरीखे मजबूर दिखाई दे रहे हैं |
हरियाणा को भगवान का निवास” कहा गया है लेकिन नाम के विपरीत यहाँ आये दिन अराजकता मुह फैलाये खड़ी दिखाई दे रही हैं |प्रदेश के इस डीएनऐ को बदलने का संकल्प लेकर सत्ता में आये भाजपा के पहले मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर संकटों में घिरते जा रहे हैं |शिक्षक+किसान+ट्रांसपोर्टर+के आलावा आये दिन एक्सीडेंट+लूट की समस्यायों से जूझते हुए चौथे लाल श्री खट्टर भी प्रदेश के पूर्व तीन “लाल” की भांति असहाय दिखने लग गए हैं |
यह शायदप्रदेश के डीएनऐ में ही हैं|
हरियाणा राज्य वैदिक +सिंधु घाटी सभ्यता का मुख्य निवास स्थान है। यूं तो इस क्षेत्र में लड़ी गई विभिन्न लड़ाइयाँ भी इतिहास में दर्ज हैं |इसमें महाभारत के महा युद्ध के अलावा तीन पानीपत की लड़ाइयाँ भी शामिल हैं मगर “गीता” के ज्ञान से यह प्रदेश हरि का निवास कहा गया है|
राजनीतिक इतिहास देखा जाये तो यहां बुराइयों के चक्रव्यूह को भेदने के लिए ९ धाकड़ मुख्य मंत्री आये+बंसी लाल तीन बार तो चौधरी देवी लाल के परिवार को ६ बार सत्ता सुख प्राप्त हुआ भजन लाल ने भी अपने तेवर दिखाए +यहां के पहले सीएम तो राष्ट्रपति भी बने मगर प्रदेश का डी एन ऐ नहीं बदल पाये जिसके फलस्वरूप तीन बार [ नवंबर १९६७+ जून १९७७+ जुलाई १९९१ ]राष्ट्रपति शासन लगाया गया |
हरियाणा, भारत के अमीर राज्यों में से एक है और प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है यह आर्थिक रूप से दक्षिण एशिया का सबसे विकसित क्षेत्र है शायद इसीलिए ९ वें मुख्य मंत्री ने राबर्ट वढेरा और डी एल ऍफ़ की लैंड डील से आँखें मूंदे रखीजिन्हें खोलने के लिए व्हिसल ब्लोअर अशोक खेमका चर्चा में आये और उत्पीड़न का शिकार बने |
प्रदेश के दसवें मुख्यमंत्री श्री खट्टर से जनता को अपेक्षाएं हैं लेकिन मात्र चार महीने में ही अशोक खेमका जैसे व्हिसल ब्लोअर को ४६ वें ट्रांसफर का दंश दे दिया|बेशक सरकारी डिक्शनरी में ट्रांसफर को दंड नहीं कहा गया लेकिन ट्रांसपोर्ट विभाग जैसे मलाई दार महकमे से पुरातत्व जैसे काम महत्वपूर्ण विभाग में ट्रांसफर अपने आप में अभूत कुछ कह जाता है| स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपनी सरकार की छवि सुधारने के लिए अशोक खेमका का साथ देने की घोषणा कर दी है इसके बावजूद श्री खट्टर पुराने सियासी ब्यान को ही दोहराने में लगे हैं”यह तो रूटीन ट्रांसफर था” प्रदेश सरकार का यह कदम इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि स्वयं खट्टर ने २९ मार्च को शासन +प्रशासन में फैले रिश्वत के बाजार को समाप्त करने का बीड़ा उठाया था २९ मार्च के एक ट्वीट में कहा गया है”राजनीती शक्ति अर्जन के लिए नही वरन जनता की सेवा के लिए है
हो सकता है कुछ छेत्रों में शासन के विरोधों की दिशा बदलने के लिए ऐसे जुगाड़ जरूरी समझे गए हों लेकिन क्षति तो हर हाल में क्षति ही है

President Obama Erects To Erase Iran’s Destructive Nuclear Ambitions

[Washington DC]President Obama Erect To Curb Iran’s Destructive Nuclear Ambitions
President Barack Obama, Says “We have an historic opportunity to prevent the spread of nuclear weapons in Iran, and to do so peacefully, with the international community firmly behind us. We should seize that chance.”
After more than 16 months of diplomatic work, the U.S. and the international community have come to a historic understanding with Iran on its nuclear program
Speaking from the Rose Garden at the White House, President Obama laid out exactly how this deal will block Iran’s pathways to a bomb:
1] It stops Iran from using plutonium to build a bomb.
The core of Iran’s reactor at Arak will be dismantled and replaced and Iran will never reprocess fuel form its exisitng reactors.
2]It shuts down the path to building a bomb through enriched uranium.
Not only will a vast majority of Iran’s uranium stockpile be neutralized, but the number of installed centrifuges they use will be reduced by two-thirds and one of its facilities will have to shutter its doors for good.
3] It will prevent Iran from pursuing a nuclear weapon in secret.
The framework puts in place the most unprecedented transparency and robust, intrusive inspections of any nuclear program in history. International inspectors will have unhindered access to every facility and every part of the supply chain that supports Iran’s nuclear program. So, as President Obama said, “If Iran cheats, the world will know.”
In return, the international community will provide Iran with relief from specific sanctions — relief that will be expressly tied to the steps they take in adherence to this deal.
“If Iran violates the deal, sanctions can be snapped back into place,” the President said. “Meanwhile, other American sanctions on Iran for its support of terrorism, its human rights abuses, its ballistic missile program, will continue to be fully enforced.”
That framework is in place, and now negotiators will work to figure out how to implement this framework by the end of June. If Iran fails to comply or backslides on any part of the agreement, the deal is off.
file photo
Source White House

पीएम ने वित्‍तीय समावेशन को आदत बना लेने की अपील की और वंचित उत्थान कार्य करने का आह्वाहन किया

[मुंबई]प्रधानमंत्री ने वित्‍तीय समावेशन को एक आदत बना लेने की अपील करते हुए वंचितों के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वाहन किया |
वित्‍तीय समावेशन पर भारतीय रिजर्व बैंक के सम्‍मेलन के उदघाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि
भारतीय रिजर्व बैंक अगले 20 वर्षों के लिए वित्‍तीय समावेशन का ठोस लक्ष्‍य तय करने में अहम भूमिका निभाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक को इसके लिए वित्‍तीय संस्‍थानों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए ताकि गरीबों का जीवनस्‍तर सुधारने में मदद मिल सके। श्री मोदी ने कहा ”मैं यहां गरीबों, सुविधाहीनों, वंचितों, आदिवासियों और हाशिये के लोगों का प्रतिनिधि बनकर आया हूं। मैं उन्‍हीं में से एक हूं। उनकी ओर से मैं यहां कुछ मांगने आया हूं और मुझे विश्‍वास है कि आप मुझे निराश नहीं करेंगे।” प्रधानमंत्री ने भारतीय रिजर्व बैंक के 80 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वित्‍तीय समावेशन पर आयोजित एक सम्‍मेलन में यह अपील की।
उन्‍होंने भारतीय रिजर्व बैंक को 2019 के मध्‍यावधि लक्ष्‍य तय करने के लिए प्रोत्‍साहित किया। इसी तरह भारतीय रिजर्व बैंक के 2035 में सौ साल पूरा होने को नजर में रखते हुए लक्ष्‍य तय करने की भी अपील की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना और एलपीजी सब्सिडी के डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर ने वित्‍तीय समावेशन में बैंकिंग सैक्‍टर की जबरदस्‍त भूमिका साबित कर दी है।
प्रधानमंत्री ने वित्‍तीय समावेशन को एक आदत बना लेने की अपील की। उन्‍होंने बैंकों को महिलाओं के स्‍वयं सहायता समूहों से प्ररेणा लेने के लिए कहा। उन्‍होंने बैंकों से कहा कि वे युवाओं की जरूरतों का ध्‍यान रखें, जिन्‍हें या तो ज्ञान या फिर कौशल की जरूरत है। उन्‍होंने इस संबंध में जल्‍द ही शुरू होने वाली मुद्रा (एमयूडीआरए) कोशिशों का उदाहरण दिया। उन्‍होंने बैंकों से वित्‍तीय समावेशन के रचनात्‍मक माध्‍यम पेश करने की अपील की, ताकि किसानों की आत्‍महत्‍या रोकी जा सके।
प्रधानमंत्री ने वित्‍तीय समावेशन के आर्थिक और सामाजिक पैमानों के साथ भौगोलिक पैमानों के बारे में भी सोचने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि पूर्वी भारत के पास अपार आर्थिक क्षमता है और बैंकिंग सैक्‍टर को इसे पहचान कर योजना बनाने की जरूरत है।
पिछले 80 वर्षों के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक की निभाई गई भूमिका की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने इसके गवर्नर श्री रघुराम राजन की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने आर्थिक मुद्दों पर उनकी पकड़ और साफ सोच की सराहना की। उन्‍होंने भारतीय रिजर्व बैंक से ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत भारत में कागज और स्‍याही के उत्‍पादन में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने को कहा, ताकि देश में करेंसी नोट छापे जा सकें।
इस अवसर पर केन्‍द्रीय वित्‍त, कॉरपोरेट मामलों और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री रघुराम राजन, महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल श्री विद्यासागर राव और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री श्री देवेन्‍द्र फडणवीस भी मौजूद थे।अंत में आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने भारतीय करेंसी की कतरनों से बनी पेंटिंग स्मृति चिन्ह के रूप में अतिथियों को भेंट की