Ad

Category: Tourism

भारतीय ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा एनसीआरटीसी

महिला कोच#एनसीआरटीसी
भारत की पहली क्षेत्रीय रेल रैपिडएक्स में महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदायक क्षेत्रीय यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार

हर स्टेशन पर डायपर चेंजिंग स्टेशन का भी प्रावधान किया गया है। “दिल्ली से मेरठ की दिशा में जाने पर ट्रेन सेट का दूसरा कोच यानी प्रीमियम कोच के ठीक बाद महिला कोच होगा. जबकि मेरठ से दिल्ली जाते समय ट्रेन का दूसरा आखिरी कोच यानी ठीक पहले होगा प्रीमियम कोच,” बयान में कहा गया है।

इन कोचों की पहचान के लिए प्लेटफार्म स्तर पर और ट्रेन के दरवाजों के खुलने पर उचित संकेत दिए जा रहे हैं। इस आरक्षित कोच में 72 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

खाटूश्याम स्थित श्याम कुंड का जल स्तर

हिंदू तीर्थ #खाटूश्याम स्थित श्याम कुंड की खाली (पानी रिक्त) सीढ़ियाँ पानी का स्तर बता रही है,श्रद्धालू तीर्थयात्रियों  की भारी सांख्य देख कर तत्काल पानी बदलने /कुंड की नियमित सफाई को कोई उपाय किए जाने आवश्यक है,केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक तीर्थयात्रा को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसे तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है जिसके फलस्वरूप तीर्थस्थलों में व्यापक सुधार जरूरी है

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई(नई दिल्ली) भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई भाजपा से संबद्ध कौसर जहां को दिल्ली हज समिति का अध्यक्ष चुना गया कौसर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष का पद संभालने वाली दूसरी महिला होंगी।
 कांग्रेस नेता ताजदार बाबर इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली महिला थीं।
आप ने आरोप लगाया कि जहान को भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत के कारण चुना गया,मालूम हो कि भाजपा और आप के दो सदस्यों के अलावा एक कांग्रेस सदस्य है 

पंजाबी समाज में शादी के समय घरौली

#घड़ोली #घरोली#

पंजाबी समाज में शादी के समय घरौलीपंजाबी समाज में शादी के समय भी नेचर के महत्व को स्वीकार करने की अनेक प्रथाएं हैं, ऐसे ही #घरोली है, शादी के समय हल्दी लेपन के पश्चात लोक गीतों के गायन के साथ नाचते गाते पवित्र स्थल से जल लाकर वर/वधु को स्नान कराया जाता है और सकारात्मकता का संचार किया जाता है ,पारिवारिक रिश्तों में मजबूटी के लिए घरोली भर कर लाने का दाईत्व घर की बहू को सौम्पा गया है और सास भी बदले में बहू को उपहार प्रदान करते हैं ,बताते चलें कि पंजाब में पांच नदियों का आशीर्वाद होने के बावजूद अनेकों रिमोट इलाके पानी की कमी को अभिषिप्त रहे इसिलिए दूर दराज से पानी लाना पड़ता था ,

अमेरिका के लिए वीजा बैकलॉग को कम करने को सिफ़ारिश लागू

(वाशिंगटन)अमेरिका के लिए वीजा बैकलॉग को कम करने को सिफ़ारिश लागू अमेरिका ने वीजा संबंधि राष्ट्रपति आयोग की सिफारिशों को लागू किया इस्मे वीजा बैकलॉग को कम करने के लिए भारत के
 बाहर अमेरिकी राजनयिक मिशन खोलने जैसे कदमों का सुझाव है, भारत उन बहुत कम देशों में से एक था जहां कोरोनोवायरस
 से संबंधित यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों में बड़ी तेजी देखी गई। वीजा नियुक्ति में देरी से उन छात्रों और आगंतुकों के लिए भारी
 समस्याएँ पैदा हो रही हैं, जिनकी अमेरिका में अध्ययन करने और
 देश की यात्रा करने की योजना है।

पाक ने सिंध के 190 हिंदुओं को भारत यात्रा से रोका

(इस्लामाबाद) पाक ने सिंध के 190 हिंदुओं को भारत यात्रा से रोका द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध के अंदरूनी हिस्सों से बच्चों और महिलाओं सहित विभिन्न हिंदू परिवार मंगलवार को धार्मिक यात्रा के लिए वीजा पर भारत जाने के लिए वाघा सीमा पहुंचे। 
हालांकि, पाकिस्तान के आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें मंजूरी नहीं दी क्योंकि
 वे उचित कारण नहीं बता सके कि वे भारत क्यों जाना चाहते हैं,

Nepalese yeti Plane Crashed,32 Killed

(Kathmandu,Nepal)  Nepalese passenger plane crashed into a river gorge on Sunday while landing at the Pokhara airport and killed 32 people onboard.

According to the Civil Aviation Authority of Nepal (CAAN), Yeti Airlines’ 9N-ANC ATR-72 aircraft took off from Kathmandu’s Tribhuvan International Airport at 10:33 am and crashed at the Pokhara airport at around 11 am. Pokhara is a major tourist destination in the Himalayan nation.

Five Indians have been identified as Abhisekh Kushwaha, Bishal Sharma, Anil Kumar Rajbhar, Sonu Jaiswal and Sanjaya Jaiswal, a Yeti Airlines official said.

मोदी सरकार ने हज यात्रा में वीआईपी कोटा खतम किया

(नई दिल्ली).मोदी सरकार ने हज यात्रा में वीआईपी कोटा खतम किया

केंद्र सरकार ने वीआईपी हज कोटा खत्म करने का फैसला किया केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के अनुसार सरकार ने शीर्ष संवैधानिक पदों और अल्पसंख्यक
 मामलों के मंत्रालय में लोगों के लिए उपलब्ध विवेकाधीन हज कोटा को खत्म करने का फैसला किया है। 
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री श्रीमती ईरानी ने एक टीवी चैनल पर बोलते हुए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर निशाना
साधते हुए कहा कि 
यूपीए के शासन में वीआईपी कल्चर
 लागू करने के लिए
विवेकाधीन कोटा पेश किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन वीआईपी कल्चर खत्म करने का संकल्प लिया था।

PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Vaishno Shrine Stampede

(New Delhi,Katara)PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Mata Vaishn Devi Shrine Victims
Prime Minister Narendra Modi has approved an ex-gratia from the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF) for the victims of stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
Prime Minister’s office tweeted
“An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi”
In another Tweet Modi Expressed Grief Over The Loss of Lives in a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
In a tweet, the P M said, “Extremely saddened by the loss of lives due to a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to JK LG Shri @manojsinha_ Ji, Ministers Shri @DrJitendraSingh Ji, @nityanandraibjp Ji and took stock of the situation.”

हज के लिए सब्सिडी खत्म ,हवाई जहाज का किराया आधे से भी हुआ कम ;नक़वी

(नई दिल्ली)हज के लिए सब्सिडी खत्म ,हवाई जहाज का किराया आधे से भी हुआ कम 

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बसपा के  सांसद कुंवर दानिश अली और कांग्रेस सदस्य अब्दुल खालिक के पूरक प्रश्नों के लिखित उत्तर में  बताया कि देश में वर्षों तक लागू रही हज सब्सिडी एक राजनीतिक छल था, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार में इस सब्सिडी को खत्म करने के बावजूद हजयात्रियों को कम हवाई किराया अदा करना पड़ रहा है।नकवी ने कहा, ‘‘हज सब्सिडी एक राजनीति छल था जो बहुत लंबे समय से चली आ रही थी। सब्सिडी रहने के समय जब कोई व्यक्ति श्रीनगर से हज यात्रा पर जाता था तो उसे 1.97 लाख रुपये देना पड़ता था, लेकिन सब्सिडी खत्म करने के बाद हज यात्री को अब 86 हजार रुपये देना पड़ता है। इसी तरह दूसरे शहरों से जाने में भी भी किराये और दूसरे खर्चों में कमी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नेकनीयत का नतीजा है।’’ 
उन्होंने सदन को बताया कि हज सब्सिडी खत्म करने से किराया बढ़ा नहीं, बल्कि घटा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो साल से हज यात्रा नहीं हुई है। इस बार भी सऊदी अरब सरकार के प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देश के मुताबिक कोई कदम उठाया जाएगा।’’ 
मंत्री ने हज यात्रियों के ‘प्रस्थान स्थलों’ (इम्बार्केशन प्वाइंट्स) की संख्या बढ़ाने के सवाल पर कहा कि सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय समझौते के मुताबिक ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा।
भारतीय हज समिति के पुनर्गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे जुड़ा विषय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए वह फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।