Ad

Archive for: May 2016

भाजपाअध्यक्ष ने दलित का खाना खा कर उसे शाह बनाया तो सीएम गुस्साया

[वाराणसी,यूपी] भाजपा अध्यक्ष ने दलित के घर खाना खा कर उसे शाह बनाया तो अखिलेश को गुस्सा आया|भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज सेवापुरी असेंबली के अंतर्गत ओगियपुर गावं के दलित गिर्जाप्रसाद बिंद+ इक़बाल बिंद परिवार के साथ भोजन ग्रहण किया |यह गावं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी छेत्र वाराणसी के अंतर्गत आता है|इलाहाबाद जाते हुए शाह यहाँ रुके और इस दलित परिवार के साथ लंच किया | संजय भारद्वाज के अनुसार बिंद परिवार दलित परिवार है |इस पर यूपी के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा के यूपी असेम्ब्ली के होने वाले चुनावों में दलित वोटों को लुभाने के लिए यह लंच किया गया

Sardar,Kulwant Singh Assumes Charge as VC of PEDA

[Chandigarh,Punjab] Sardar,Kulwant Singh Assumes Charge as VC of PEDA
Sr Kulwant Singh today assumed the charge as Vice Chairman of Punjab Energy Development Agency (PEDA) New and Renewable Energy Minister, Bikram Singh Majithia + Member Parliament,Sukhdev Singh Dhindsa .Agriculture Minister, Jathedar Tota Singh, Lok Sabha Member, Prof. Prem Singh Chandumajra, Chief Parliamentary Secretary, Sant Balvir Singh Ghunas and Senior Akali Leader, Mr. Darbara Singh Guru were also present
Kulwant Singh is son of deceased MLA Malkiat Singh Keetu,
While congratulating . Kulwant Singh for his new assignment.Majitha praised the family of . Kulwant Singh for being committed workers of the Shiromani Akali Dal. Remembering deceased MLA Mr. Malkiat Singh keetu, who is the father of Mr. Kulwant Singh, Mr. Majithia said that he was the true leader of the masses
Member Parliament, Mr. Sukdev Singh Dhindsa expressed hope that . Kulwant would work with full sincerity and would take the PEDA towards newer heights.
. Kulwant Singh thanked Chief Minister Punjab, Parkash Singh Badal and Deputy Chief Minister, Sukhbir Singh Badal for this new assignment .

Retd Top Cop BhimSain Bassi Appointed Member UPSC

[New Delhi] Retd Top Cop Bassi Appointed Member UPSC
Sh Bassi Is Now Member UPSC
The President has appointed Bhim Sain Bassi, IPS (Retd) as Member, Union Public Service Commission.
The tenure of Shri Bhim Sain Bassi will commence from the date he enters upon the office of Member, UPSC.
Bassi Retired In This Feb As Police Commissioner From Delhi He Was at Loggerheads with AAP And Was Targeted By Congress

Ashok Lavasa [IAS]Designated as Finance Secretary

[New Delhi] Ashok Lavasa [IAS-80]Designated as Finance Secretary
Senior IAS officer Ashok Lavasa was today designated as the Finance Secretary.
Lavasa, at present serving as the Expenditure Secretary, is a 1980 batch IAS officer of Haryana cadre
.As per the convention, the senior most Secretary in the Finance Ministry is designated as the Finance Secretary.
Lavasa’s batchmate Shaktikanta Das is working as Secretary, Department of Economic Affairs.
While Hasmukh Adhia is the Revenue Secretary,
Anjuly Chib Duggal is Secretary, Department of Financial Services and
Neeraj Kumar Gupta is Secretary in Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM).
Duggal and Adhia are 1981 batch IAS officers, while Gupta belongs to the 1982 batch.

जाटों के ५ जून को घोषित आंदोलन के मध्यनजर खट्टर सरकार ने दंगा नियंत्रणकक्ष बनाया

[चंडीगढ़,हरियाणा] जाटों के ५ जून को घोषित आंदोलन के मध्यनजर खट्टर सरकार ने दंगा नियंत्रणकक्ष बनाया
खट्टर सरकार ने राज्य स्तर पर दंगा नियंत्रण कक्ष बनाया है |आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे जाटों की नवीनतम धमकी के मद्देनजर यह तत्परता दिखाई गई है |यह आंदोलन ५ जून से किया जाना है |
भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने सिविल सेक्रेटेरिएट में स्टेट लेवल पर रायट कंट्रोल रूम बनाया है |२४ घंटे चलने वाले इस कक्ष में इंस्पेक्टर+सबइंस्पेक्टर स्तर के पोलिस अधिकारी तैनात रहेंगे |गौरतलब हे के जाटों ने ५ जून को पुनः आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है
पिछले आंदोलन के दौरान हिंसा लूटपाट करने वाले आंदोलनकारियों के साथ ही अकर्मण्यता दिखाने वाले अधिकारीयों के विरुद्ध प्रस्तावित कार्यवाही के विरोध में इस आंदोलन की धमकी दी गई है|मालूम हो के प्रदेश सरकार प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही का मन बना चुकी है संवेदनशील इलाकों में सेंट्रल फोर्सेज तैनात कर दी गई हैं और धारा १४४ लगा दी गई है| फरवरी में हिंसा के दौरान ३० लोगों की मृत्यु हुई और अरबों रुपयों की प्राइवेट और सरकारी संपत्ति की हानि हुई थी |इस हिंसक आंदोलनके पश्चात राज्य सरकार ने जात कोटा स्वीकार कर लिया मगर बीते सप्ताह पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया ने अपने चुनावी छेत्र राय बरेली से पीएम मोदी को ललकारा

रायबरेली,यूपी]कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया ने अपने चुनावी छेत्र राय बरेली से पीएम मोदी को ललकारा
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने अपने चुनावी छेत्र से केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जम कर प्रहार किये उन्होंने भाजपा की सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मनाये जाने वाले जश्न पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मोदी प्रधानमंत्री हैं, कोई शहंशाह नहीं, मगर उनके मंत्री उसी तरह जश्न मना रहे हैं, जैसे किसी शहंशाह के लिये मनाया जाता है।
अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोनिया ने संवाददाताओं से बातचीत में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने और उनके मंत्रियों के जश्न मनाने के सवाल पर कहा ‘‘मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। मोदी प्रधानमंत्री हैं, शहंशाह नहीं।
उनके मंत्री ऐसे जश्न मना रहे हैं, जैसा किसी शहंशाह के लिये मनाया जाता है। मैंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा।’’ उन्होंने कहा कि देश में गरीबी, सूखा और भ्रष्टाचार है। किसान परेशान हैं, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस तरह के जश्न मनाना सही बात है।
अपने परिवार पर लगातार लगाये जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को साजिश करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का अभियान भी एक षड्यंत्र है।
अपने दामाद राबर्ट वाड्रा के लन्दन स्थित ‘बेनामी’ आवास के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने कहा ‘‘हां, यह भी हमारे परिवार के खिलाफ षड्यंत्र है। ये लोग रोज कुछ ना कुछ यह बहाना बनाते हैं। अगर यह आरोप सच है तो बिना भेदभाव के जांच करा ली जाए। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’’
मालूम हो कि सरकार ने वाड्रा के लंदन में बेनामी आवास के मामले की नये सिरे से जांच शुरू की है।
इसके पूर्व सोनिया ने नगर पंचायत बोर्ड की बैठक के बाद नवनिर्मित नगर पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
इस दौरान डलमउ कस्बे में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस केन्द्र के निर्माण में एक मेला प्रांगण की कुछ जमीन शामिल होने का विरोध कर रहे लोगों ने सोनिया को नारे लिखी तख्तियां दिखायीं और नारेबाजी भी की।

खट्टर सरकार ने मिलावट रोधी शाखा के दागी आईएएस संदीप गर्ग को निलंबित किया

[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार ने मिलावट रोधी शाखा के दागी आईएएस संदीप गर्ग को निलंबित किया
खट्टर सरकार ने हरियाणा के दागी आईएएस अधिकारी संदीप गर्ग निलंबित किया
दिल्ली की एक सीबीआई अदालत द्वारा 23 अप्रैल को आय से 3.36 करोड़ रूपये की अधिक संपत्ति रखने के मामले में दोषी ठहराये गये हरियाणा कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी को हरियाणा सरकार ने निलंबित कर दिया।गर्ग के घर से बांड्स+शेयर्स के अलावा चार मकानों के कागजात भी मिले हैं
संदीप गर्ग का निलंबन 23 अप्रैल, 2016 से प्रभावी है।
साकेत की विशेष सीबीआई अदालत ने मिलावट रोधी शाखा के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक गर्ग के अलावा उनके पिता स्वामी शरण गर्ग, भाई राजीव गर्ग और दो दोस्तों को दोषी ठहराया था।

PM Is Pained By Loss Of Lives At COD Pulgaon&Sent RM

[New Delhi] PM Is Pained By Loss Of Lives At COD Pulgaon&Sent RM
PM Of India Narendra Modi Is Pained By Loss Of Lives At COD Pulgaaon And Sent RM At The Spot
PM Modi Tweeted
[1]”Pained by loss of lives caused by a fire at central ammunition depot in Pulgaon, Maharashtra. My thoughts are with the bereaved families”
In Another Tweet Modi Said
I pray that those who are injured recover quickly. Have asked RM @manoharparrikar to visit the spot & take stock of the situation.
At least 17 security personnel, including two young Army officers, were today killed in a major fire that broke out at the central ammunition depot in Pulgoan early this morning.
Two officers and 17 Defence Security Corp (DSC) jawans were injured in the blaze, some of them critically,
The central ammunition depot at Pulgaon is one India’s biggest ammunition depot. Pulgaon is 110 kms from Nagpur

Emilia Also Gunning For ‘Her Majesty’s Service’ As Female Agent 007

[London,UK] Emilia Clarke Also Gunning For “Her Majesty’s Secret Service” As Female Agent 007
Emilia Clarke has said ” I would like to play female James Bond”
Actress Emilia Clarke has revealed she would like to be the first female James Bond.
She said “I have a lot of unrealised dreams,”
“I would love to play Jane Bond. My ultimate leading man would be Leonardo Dicaprio. No doubt about it,” she added.
But 29-year-old Clarke is not the only female star to have thrown her hat in the ring. Earlier this month “X Files” star Gillan Anderson was the subject of a twitter campaign, with fans asking for her to replace Daniel Craig.Indian Icon Priyanka Chopra Is Also Eyeing For this prestigious international role

Blaze at Biggest Amn Depot Martyred 17 DSC Personnel

[Nagpur] Blaze at Central Ammunition Depot Martyred 17 Security Personnel
At least 17 security personnel, including two young Army officers, were today killed in a major fire that broke out at the central ammunition depot in Pulgoan early this morning.
Two officers and 17 Defence Security Corp (DSC) jawans were injured in the blaze, some of them critically,
“The main fire at one of the sheds has been extinguished.
As Per Officers The situation is being stabilized. Secondary fire and explosions cannot be ruled out now
The central ammunition depot at Pulgaon is one India’s biggest ammunition depot. Pulgaon is 110 kms from Nagpur