Ad

Archive for: December 2016

अनिल बैजल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ ली

[नयी दिल्ली]अनिल बैजल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ ली
पूर्व नौकरशाह अनिल बैजल ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ ली।
70 वर्षीय बैजल ने आश्वासन दिया कि वह दिल्ली की बेहतरी के लिए आप सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
शपथ लेने के बाद आप सरकार के साथ संबंधों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह कयास लगाने वाली बातें हैं और मुझे नहीं मालूम कि संबंध कैसे सुधरेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम साथ बैठकर बात करेंगे।’’ उन्होंने उपराज्यपाल पद की जिम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।
बैजल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली महानगर है जहां महिलाओं की सुरक्षा, कानून..व्यवस्था, बड़ी आबादी, ढांचागत सुविधाएं, नागरिक एजेंसियां और भीड़भाड़ जैसी समस्याएं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सब इन समस्याओं के बारे में जानते हैं। हम एक साथ बैठेंगे और उनका समाधान करेंगे।’’ बैजल को उपराज्यपाल के पद और गोपनीयता की शपथ दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी ने दिलाई।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और नयी दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।

Ex “Chanakya” Amar Jumps Into Pari Vaar’s Samaj Vaad And Supports MSY

[Lucknow,UP]Amar Jumps Into Pari Vaar’s Samaj Vad Supports MSY
Thakur Amar Singh asks SP members to support Mulayam Singh Yadav
Samajwadi Party’s Ex Chanakya Thakur Amar Singh today termed the crisis in the party as “unfortunate” and asked party members to support Mulayam Singh Yadav in the family feud which has seen Chief Minister Akhilesh Yadav being expelled.
“I appeal to the party members to stand with Netaji Mulayam Singh. Whatever is happening is very unfortunate,” Amar, who had recently made a comeback to the party after a long exile,
He was asked about the crisis in the party after supremo Mulayam Singh Yadav expelled his son Akhilesh Yadav and general secretary Ramgopal Yadav for six years after they put up candidates against the official nominees and summoned a party meet on Sunday.
Amar said, “The foundation of this party was laid by Mulayam Singh with much dedication and hard work. I have said this earlier and will say it now, that Mulayam Singh is the chief of SP and the father of Akhilesh Yadav as well,”
Mulayam had yesterday said that he had taken the action against Akhilesh and Ramgopal to save the party which he had built through hard efforts.

Olympic “Shooting” Champ Abhinav Bindra Targets IOA For Sports Ministry

[New Delhi] Olympic Champ Bindra Targets IOA For Sports Ministry
Bindra backing IOA suspension, lauds ministry decision
Olympic champion Abhinav Bindra today backed the Sports Ministry’s decision to suspend the Indian Olympic Association and called it a “good step” following the sports body’s move to honour two scam-tainted administrators.
The IOA named its former presidents Suresh Kalmadi and Abhay Singh Chautala as life presidents on Tuesday, a decision that has been heavily criticised as both are facing allegations of corruption.
As a result, the Vijay Goel-led ministry yesterday suspended the IOA.
“The @Olympics movement and specially the movement in India can no longer hide behind autonomy. It’s the age of good governance and ethics,” Bindra wrote on his twitter handle.
The 2008 Beijing Olympics gold medallist – India’s lone gold medal winner in individual sport at the Games – added, “Change in Indian sport will only happen if mandated. A law is necessary in India. A good step by @IndiaSports & @vijaygoelbjp to suspend IOA.”
Cracking the whip, the Sports Ministry yesterday suspended the Olympic body till the time it reverses the decision to make the tainted duo of Kalmadi and Chautala its life presidents.
The government took the firm decision after IOA failed to reply to its showcause notice within the deadline.
Kalmadi spent nine months in jail after allegations, stemming from the 2010 Commonwealth Games in Delhi. He was released on bail pending an appeal to Delhi High Court and has denied any wrongdoing.
Chautala is also facing unrelated corruption charges in an ongoing court case. He has also denied the allegations

मुलायम ने अपने ही पुत्र अखिलेश और कजिन राम गोपाल को पटख़नी दे सपा से निकाला

[लखनऊ,यूपी]मुलायम ने अपने ही पुत्र और कजिन को पटख़नी देकर सपा से निकाला
मुलायम सिंह यादव ने अपने ही पुत्र सीएम अखिलेश और कजिन राम गोपाल को पटख़नी दे सपा से ६ साल के लिए निकाल दिया है
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी कुनबे में मचे घमासान के बीच समाजवादी पार्टी [सपा]मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने पुत्र एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को पार्टी से छह-छह साल के लिये निष्कासित कर दिया।
सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री अखिलेश और महासचिव रामगोपाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के महज पौन घंटे के अंदर संवाददाता सम्मेलन करके दोनों को पार्टी से निकालने का फरमान सुना दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी बचाने के लिये उन्हें ऐसा सख्त कदम उठाया है।
मुलायम ने रामगोपाल द्वारा आगामी एक जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन बुलाये जाने को अवैध करार देते हुए कहा कि इसका अधिकार केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष को है। रामगोपाल के कदम से पार्टी को नुकसान हुआ है और चूंकि रामगोपाल के कृत्य में अखिलेश का भी समर्थन है, इसलिये उन्हें भी पार्टी से छह साल के लिये निकाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ऐसी समस्या जानबूझकर पैदा की गई है। अखिलेश गुटबाजी कर रहे हैं और रामगोपाल इसमें उनकी मदद कर रहे हैं। रामगोपाल ने अखिलेश का भविष्य खत्म कर दिया है। उन्हें विवादित कर दिया है। मुख्यमंत्री तो निर्विवाद होता है. मुख्यमंत्री इसे समझ नहीं रहे हैं।
इस सवाल पर कि अब मुख्यमंत्री कौन होगा, मुलायम ने कहा कि वह हम तय करेंगे। इसके लिये पार्टी नेताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा।

“सौम्या” की जांच से त्रस्त केजरीवाल ने सहारा की डायरियों की भी जांच की मांग की

[नयी दिल्ली]सौम्या की जांच से त्रस्त केजरीवाल ने सहारा की डायरियों की भी जांच की मांग की
केजरीवाल ने आज कहा के किसी भी जांच से नहीं डरते लेकिन सहारा-बिड़ला डायरियों की भी जांच कराई जानी चाहिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्र को चुनौती दी कि वह उन सभी नियुक्तियों की सीबीआई से जांच करा ले जो उनकी सरकार ने की हैं। इससे पहले सीबीआई ने शहर के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के ओएसडी +उनकी अपनी पुत्री सौम्या की नियुक्ति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है।
केजरीवाल ने कहा कि वह किसी जांच से नहीं डरते और सवाल किया कि क्या केंद्र दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त समिति को सहारा-बिड़ला के कागजात देखने देगा।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने
जैन के खिलाफ सात और
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं लेकिन उनके बारे में विस्तार से नहीं बताया।
आप को नई परेशानी में डालते हुए सीबीआई ने जैन के ओएसडी की नियुक्ति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है जबकि उपराज्यपाल के दफ्तर ने मोहल्ला क्लिनिक परियोजना में कार्यकार्त के तौर पर जैन की बेटी सौम्या जैन की नियुक्ति को लेकर एजेंसी की जांच की अनुशंसा की है।
केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ आप :केंद्र: अपनी समिति बनाओ और हमारी सभी नियुक्तियों की जांच करो। और हम एक बनाएंगे और आप इससे सहारा-बिड़ला मामले की जांच कराएं। सहमत हैं?’’ उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘ हम किसी जांच से नहीं डरते हैं क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है। फिर आप क्यों जांच से डर रहे हैं
मोहल्ला क्लिनिक जांच के अलावा आज एक और जांच शुरू हुई है |मनीष सिसोदिया के दफ्तर में चोरी को लेकर यह जांच शुरू हुई है
पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज के विनोद नगर इलाके में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर में चोरी हो गई है और चोर कथित तौर पर कंप्यूटर, दस्तावेज, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए।
ऐसा अंदेशा है कि चोरी कल देर रात हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
दो कंप्यूटर,
लैटर पैड,
हार्ड डिस्क,
दस्तावेज,
सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है

श्रद्धा की “हवा में फड़फड़ाती चिट्ठी” को कड़कड़ाते ५० हजार का “ज्ञानपीठ “

[नयी दिल्ली] श्रद्धा की “हवा में फड़फड़ाती चिट्ठी” को कड़कड़ाते ५० हजार का “ज्ञानपीठ ”
दो रचनाकारों को नवलेखन पुरस्कार के लिए चुना गया है
भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा नवोदित रचनाकारों की पहली कृति की पांडुलिपि पर दिया जाने वाला नवलेखन पुरस्कार
श्रद्धा और
घनश्याम कुमार देवांश
को प्रदान किया जायेगा।
ज्ञानपीठ द्वारा यहां आज जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 2016 का 12वां नवलेखन पुरस्कार श्रद्धा के लघु कथा संग्रह
‘हवा में फड़फड़ाती चिट्ठी’ और घनश्याम कुमार देवांश के काव्य संग्रह ‘
आकाश में देह’
की पांडुलिपि को प्रदान किया गया।
दोनों को सरस्वती की प्रतिमा,
प्रशस्ति पत्र और
50 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे।
इनके साथ चार अन्य रचनाकारों की रचनाओं का प्रकाशन ज्ञानपीठ करेगा।
वरिष्ठ रचनाकार विष्णु नागर की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक में इन दोनों का चयन किया गया।

कांग्रेस ने नोटबंदी को सबसे बडा घोटाला बताया,६ जनवरी को राष्ट्रीय प्रदर्शन का किया एलान

[जयपुर]कांग्रेस ने नोटबंदी को सबसे बडा घोटाला बताते हुए देश व्यापी प्रदर्शन करने का एलान किया
कांग्रेस ने नोटबंदी को गरीब+किसानों+मजदूरों+दुकानदारों+मध्यमवर्ग तथा छोटे कारोबारियों पर एक ‘सर्जिकल स्ट्राईक’बताया |
कांग्रेस नोटबंदी के दौरान जिन लोगों की कथित मौत हुई उनके
आश्रितों को मुआवजा देने,
व्यापारियों को आयकर, बिक्री कर में छूट दिलवाने और
आम आदमी को राहत दिलवाने के लिये
6 जनवरी से नोटबंदी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक प्रतिशत कालाधन धारकों को पकड़ने के लिये 99 प्रतिशत गरीब जनता पर मुसीबतों का पहाड तोड दिया।
नोटबंदी के पचास दिन बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है।विकास के काम एक तरह से थम गये है। यह देश का सबसे बडा घोटाला है। नोटबंदी के कारण देश में आर्थिक संकट पैदा हो गया है। देश में 115 लोग नकदी की कमी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
सुरजेवाला ने लाखों रूपये के नये नोटों के साथ पकडे गये भाजपा के नेताओं की उच्चस्तरीय मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पार्टी के नेताओं को भारी राशि के साथ पकड़े जाने के बावजूद उन्हें क्यों नहीं सजा दिलवाई। जहां एक ओर आम आदमी बैंक से नकदी निकलवाने के लिये बैंकों की लंबी कतारों में खडा है, वहीं 30 प्रतिशत कमीशन पर कालाधन को सफेद करने का बाजार फलफूल रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सब मोदी सरकार की स्वीकृति से हो रहा है, इसमें शामिल किसी भी भाजपा नेता पर कोई जांच नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जांच क्यों नहीं की गई, जबकि वो अहमदाबाद के को-आपरेटिव बैंक में एक निदेशक है। नोटबंदी से तीन दिन के अंदर पांच सौ करोड रूपया जमा करवाये गये। अमित शाह ही नहीं कई भाजपा नेता ऐसे है जिनकी जांच होनी चाहिए। सहारा और बिरला से सांठगांठ के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाम आने के बाद मोदी की साख पर बादल मंडरा रहे हैं।
कांग्रेस के अनुसार रिजर्व बैंक ने 126 बार नियमों को बदला और अभी बंद हुए नोट के बराबर नये नोट छापने में आठ माह का समय लगेगा।

Goel Hits Out At IOA Chief For Honouring Tainted Chautala+Kalmadi

[Mumbai] Goel Hits Out At IOA Chief For Honouring Tainted Chautala+Kalmadi \
Union Sports Minister Vijay Goel today said the IOA chief was equally responsible for taking up the item which was not on agenda of the meeting.
Goel told reporters after inaugurating the 10th national vanvasi archery competition at the RCF ground in Chembur
Minister said “Indian Olympic Association’s job is to work with basic principles of ethics and good governance, but they have made two persons – Suresh Kalmadi and Abhay Chautala who are charge-sheeted – as Life Presidents,”
Goel informed that his ministry has now issued a showcause notice to the IOA and given it time till tomorrow to respond by 30th December .
The appointments made by IOA are wrong. We have told them (Chautala and Kalmadi) to give their resignations or they will be immediately removed. As sports minister, it is my responsibility to stop wrong things happening in IOA,” he further said.
Kalmadi has already decided not to accept the honour.

कलराज मिश्र ने डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया

[नई दिल्ली]कलराज मिश्र ने डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया
राष्‍ट्रीय मैन्‍युफैक्‍चरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षेत्र को डिजाइन विशेषज्ञता के लिए राष्‍ट्रीय कार्यशाला
केंद्रीय सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय मैन्‍युफैक्‍चरिंग स्‍पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया।
इस राष्‍ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले उद्यमों को राष्‍ट्रीय तथा अंतर्राष्‍ट्रीय क्षेत्र में स्‍पर्धी बनाने के लिए किया गया।
मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्‍ट्रीय मैन्‍युफेक्‍चरिंग स्‍पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यमों के लिए डिजाइन योजना का उद्देश्‍य उत्‍पादों, प्रक्रियाओं, संचार, श्रम दक्षता तथा प्रणाली स्‍तर की अनेक गतिविधियों में डिजाइन समर्थन के माध्‍यम से सुधार करना है। हाल में योजना के बजट, संकल्‍प और लक्ष्‍य को संशोधित किया गया है। इस क्षेत्र को उन्‍नत बनाने के लिए रणनीति विकसित करने की आवश्‍यकता है। ताकि यह क्षेत्र डिजाइन,नवाचार, मानव कौशल विकास तथा मा‍र्केटिंग प्रणाली का लाभ उठा सके।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Micro, Small and Medium Enterprises, Shri Kalraj Mishra visiting after inaugurating the National Workshop on Design Clinic Scheme under National Manufacturing Competitiveness Program, in New Delhi on December 29, 2016.

प्रधान मंत्री मोदी नए साल की पूर्व सन्ध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे

[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की पूर्व सन्ध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे
समझ जा रहा है के नोटबंदी पर कोई महत्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है|मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी [डेमोनेटाइजेशन]के विषय में अनेकों भ्रांतियां फैलाई जा रही है जिन का स्पष्टीकरण समय रहते दिया जाना जरुरी है |सम्भवत इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए राष्ट्र सम्बोधन होगा|
बीते रविवार को भी भी पीएम मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” में इस विषय को टच किया था