#मोदीभापे
सफेद दाढ़ी में बेशक सन्त दिखते हो ,पीड़ित के संताप कब हरोगे?
पर उपदेश चतुर हैं बहुतेरे,तुम मुल्क न्याय प्रिय शासक कब बनोगे ??
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
PMOPG/E/2016/0125052
Category: Corruption
मोदीभापे ! सफेद दाढ़ी में सन्त दिखते हो ,पीड़ित के संताप कब हरोगे?
मोदीभापे !मोम हूँ पिघल कर तुम्हे तुम्हारा चेहरा दिखाता जाऊँगा
#मोदीभापे
में कांच नही जो टूट कर दूसरों को जख्म देता फिरूँ
मोम हूँ पिघल कर तुम्हे तुम्हारा चेहरा दिखाता जाऊँगा
www.jamosnews.com
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
मोदीभापे !मोम हूँ तभी पिघलाने में तुम्हे आनन्द आता है
मोदीभापे
जिंदा हूँ सो जिंदा रहने को रौजाना जीता हूँ
मोम हूँ तभी पिघलाने में तुम्हे आनन्द आता है
पँजांब में जनहित की फाइलें दबाने वाले एक्सीलेंस अवार्ड मैनेज करने में जुटे
झल्लीगल्लां Cs Taking Charge
पँजांबकांग्रेसीचेयरलीडर
झल्ला
चातुर सुजाण जी!
#1947 के रिफ्यूजियों के हक के कंपनसेशन/रिहैबिलिटेशन वाली फाइलें ना जाने किस कोने में दबा कर रखने वाले अवार्ड की सीना ठोक कर गल करते चंगे नही लगते ।इससे तो आप जी की सरकार और अवार्ड दाता की विश्वसनीयता पर स्वाभाविक प्रश्न चिन्ह लग जाता है
मोदीभापे !सियासी मज़बूरी सिरमाथे,जर्जर परों में अभी कुछ प्राण बाकी है
#मोदीभापे
पीड़ित तो इंतेजार करते रहेंगे,तुम्हारे वजूद को चुनाव भी जरूरी है
ये सियासी मज़बूरी सिरमाथे,जर्जर परों में अभी कुछ प्राण बाकी है
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
पँजांबसरकार नाकामियां छुपाने को अवार्ड हासिल करने में जुटी
(चंडीगढ़) #पँजांबसरकार आजकल अपनी नाकामियां छुपाने को अवार्ड हासिल करने में जुटी।
पंजाब की मुख्यसचिव सुश्री विनीमहाजन (1987 बैच आईएएस)आजकल एवार्ड हासिल करके अपने प्रशासनिक काबलियत के झंडे गाड़ने में व्यस्त है।दुर्भाग्य से इस कथित उपलब्धि पर प्रश्न चिन्ह लगाते कुछ पत्राचार प्रस्तुत हैं ।पँजांब सरकार की कार्यप्रणाली भी घेरे में आ जाती है और अवार्ड देने वालों की विश्वसनीयता भी। पत्राचार से स्पष्ट है कि राज्य सरकार द्वारा ना तो पीड़ित को उसके हक का कंपनसेशन क्लेम दिया जा रहा है और ना ही केंद्र सरकार की चिट्ठियों का जवाब दिया जा रहा है।!मालूम हो कि पँजांब के रेवेन्यू विभाग और हाई कोर्ट में ऐसे हजारों केस पेंडिंग हैं ।इस पर भी चीफ सेक्रेटरी ने कुशल प्रशासक का अवार्ड हासिल कर लिया
फोटो
पँजांब की मुख्य सचिव विनीमहाजन चार्ज लेते हुए
मोदीभापे !दाढ़ी बढ़ा कर मुंह छुपाना क्यूँ कर हुआ ?
#मोदीभापे
दिल के फफोले
दाढ़ी बढ़ा कर मुंह छुपाना क्यूँ कर हुआ,अपने वायदों से रुख बदलना क्यूँ कर हुआ
खुली दाद के हकदार हो तुम भी,सूरत बदल कर सीरत बदलने का गुमाँ जो कर हुआ
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
मोदीभापे!कूड़ेदान में डालते हो अर्जी हमारी,कहते हो,सभी को इंसाफ मिलेगा
#मोदीभापे
कूड़ेदान में डालते हो रौजाना अर्जी हमारी,कहते फिरते हो ,सभी को इंसाफ मिलेगा
कितना दिलफ़रेब है अंदाजे गुफ्तगू ,पीड़ित को कहते हो ,अपना ख्याल खुद रखना
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
मोदीभापे!अपनी जयकार के शोर में पीड़ाएँ सुनना बन्द कर दिया शायद
#मोदीभापे
अपनी जय जय कार के शोर में पीड़ाएँ सुनना बन्द कर दिया शायद
मूर्तियां गढ़ने में बीत जाएगा यह दौर ,नही देख पाओगे दूसरा छोर
बाबा अम्बेडकर मूर्तियों में नही बल्कि संविधान के पन्नो में बसता है
ध्यान लगा कर पढो तीसरी पीढ़ी भी टूट रही है,दुखड़े सुनाते सुनाते
#कंपनसेशनक्लेम/#रिहैबिलिटेशनक्लेम की सरकारी लूट
PMOPG/E/2016/0125052
मोदीभापे !कितनी कालकोठरियों की मालिक है तुम्हारी हुकूमत ?
#मोदीभापे
कितनी कालकोठरियों की मालिक है तुम्हारी हुकूमत
इनमें गूंज रही इंसाफ की पुकार तुम तक नही पहुंचती
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
Recent Comments