Ad

Category: Tourism

भारतीय ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा एनसीआरटीसी

महिला कोच#एनसीआरटीसी
भारत की पहली क्षेत्रीय रेल रैपिडएक्स में महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदायक क्षेत्रीय यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार

हर स्टेशन पर डायपर चेंजिंग स्टेशन का भी प्रावधान किया गया है। “दिल्ली से मेरठ की दिशा में जाने पर ट्रेन सेट का दूसरा कोच यानी प्रीमियम कोच के ठीक बाद महिला कोच होगा. जबकि मेरठ से दिल्ली जाते समय ट्रेन का दूसरा आखिरी कोच यानी ठीक पहले होगा प्रीमियम कोच,” बयान में कहा गया है।

इन कोचों की पहचान के लिए प्लेटफार्म स्तर पर और ट्रेन के दरवाजों के खुलने पर उचित संकेत दिए जा रहे हैं। इस आरक्षित कोच में 72 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

#CISF ने
सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय से अनुमानित मूल्य INR 57.30 लाख की भारी मात्रा में दवाओं का पता लगाया और वकील अहमद को हिरासत में लिया, एयर गल्फ फ्लाइट से बहरीन के लिए उड़ान भरने भरने वाले भारती वकील अहमद को हिरासत में लिया, 

पाक ने सिंध के 190 हिंदुओं को भारत यात्रा से रोका

(इस्लामाबाद) पाक ने सिंध के 190 हिंदुओं को भारत यात्रा से रोका द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध के अंदरूनी हिस्सों से बच्चों और महिलाओं सहित विभिन्न हिंदू परिवार मंगलवार को धार्मिक यात्रा के लिए वीजा पर भारत जाने के लिए वाघा सीमा पहुंचे। 
हालांकि, पाकिस्तान के आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें मंजूरी नहीं दी क्योंकि
 वे उचित कारण नहीं बता सके कि वे भारत क्यों जाना चाहते हैं,

आप पार्टी की अब पंजाब सरकार शिक्षकों को सिंगापुर भेजेगी

(चंडीगढ़)आप पार्टी की अब पंजाब सरकार शिक्षकों को सिंगापुर भेजेगी पंजाब सरकार 36 सरकारी स्कूलों के
 प्रधानाध्यापकों के पहले बैच को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस
 ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैंस ने ट्वीट किया, "यह सूचित करते हुए
 खुशी हो रही है कि 36 सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का पहला जत्था चार फरवरी को
 सिंगापुर में प्रधानाचार्य अकादमी में विदेश प्रशिक्षण
 के लिए जा रहा है।"

राहुल ने वरुण की विचारधारा को अस्वीकार किया_भारत जोड़ो यात्रा

(होशियारपुर)राहुल ने वरुण की विचारधारा को अस्वीकार किया_भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को
 भाजपा और आरएसएस पर संस्थानों पर कब्जा करने और चुनाव आयोग तथा न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया और यह भी घोषणा की कि वह आरएसएस के कार्यालय नहीं जाएंगे, भले ही कोई उनकी हत्या कर दे। गला। अपने चचेरे भाई और भाजपा सांसद वरुण गांधी तक पहुंचने की संभावना पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी विचारधाराएं मेल नहीं खाती हैं। “मैं कभी भी आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकता। तुम मेरा गला रेत सकते हो, लेकिन मैं नहीं जाऊंगा। मेरे परिवार की एक विचारधारा है, इसकी एक विचार प्रणाली है," उन्होंने यहां अपनी भारत जोड़ो
 यात्रा के मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा।

मोदी सरकार ने हज यात्रा में वीआईपी कोटा खतम किया

(नई दिल्ली).मोदी सरकार ने हज यात्रा में वीआईपी कोटा खतम किया

केंद्र सरकार ने वीआईपी हज कोटा खत्म करने का फैसला किया केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के अनुसार सरकार ने शीर्ष संवैधानिक पदों और अल्पसंख्यक
 मामलों के मंत्रालय में लोगों के लिए उपलब्ध विवेकाधीन हज कोटा को खत्म करने का फैसला किया है। 
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री श्रीमती ईरानी ने एक टीवी चैनल पर बोलते हुए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर निशाना
साधते हुए कहा कि 
यूपीए के शासन में वीआईपी कल्चर
 लागू करने के लिए
विवेकाधीन कोटा पेश किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन वीआईपी कल्चर खत्म करने का संकल्प लिया था।

उ प्र में प्रत्येक वर्ष की भांति पांच जनवरी से सड़क सुरक्षा माह

उत्तर प्रदेश में प्रत्येक वर्ष की भांति पांच जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, गडडो मैं  दुहाई मांगती  दिख रही सड़को पर दस यातायात नियमो का पालन करने की सलाह महंगे विज्ञापन द्वारा दी जा रही है, एक नियम के अनुसार वाहनों को अपनी ही लाइन में रहने को कहा गया है ,व्यवसायिक वाहनों के लिए तो पूर्व में भी नियम है लेकिन अगर इसी का पालन करा लिया जाये तो सड़क दुर्घटनाएं +रोड रेज की घटनायें आधी हो जाएंगी,इसके अतिरिक्त ओवरलोडेड दोपहिया , तीपहिया,  चौपहिया  यहां तक ​​की जुगाड़ ​​वाहनों पर से कृपा दृष्टि हटा लेने से राहत मिल सकती है,#चालान काटने की प्राथमिक्ता के बजाए चौराहों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट जरूरी है,नई नंबर प्लेट वाले वाहनों को चेक करें

भारतीय रेल बस ठेलमठेल,पेलमपेल,खेलमखेल

#भारतीयरेल खेलमखेल खेलमखेल ,खेलमखेल

ना खाना,ना पर्दे,ना स्पीड ना तकिया नहीकम्बल

आईआरईटीसी के बन्दे बेच रहे सब कुछ खुल्ले

कोच में लगे मॉनिटर सूचना देने में फेल्मफेल

कोरोना के नाम हर ग़ाड़ी में पेलमपेल, पेलमपेल

कटरा से लुधियाना आठ घण्टे में पहुंचाए जम्मू मेल

#राष्ट्रवाद और #धर्म के नाम लूट मचे चंहु औ

उपभोक्ता बेचारा झेलमझेल झेलमझेल,झेलमझेल

हर तरफ  बस ठेलमठेल,पेलमपेल,खेलमखेल

 

पंजाबी हिन्दू वोट बैंक के लिए भाजपाई ठेकेदारी पर सिद्धू का हमला

                                                                            झल्ली गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयरलीडर

ओए झल्लेया!देख तो पँजाब में अच्छी खासी दौड़ रही हसाडी सरकार में रौडे डाले जा रहे हैं ।ओए हसाडे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के जुझारू अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू दोनों एक साथ केदारनाथ की शरण मे हैं।और तो और प्रभारी हरीश चौधरी भी उनके संग संग धार्मिक स्थल पर है।

झल्ला

ओए !चतुर सुजाणा !! ये केयर टेकर और भावी मुख्यमंत्री का धार्मिक पर्यटन बेमतलब नही है।इन्होंने पूर्व प्रभारी हरीश रावत की नाराजगी दूर करने के साथ ही पंजाब में  भाजपा के हिन्दू वोट बैंक की ठेकेदारी पर भी हमला बोल दिया है। इसीलिए सिद्धू ने अपनी हिन्दू  मां और गुरसिख पिता का राज भी खोलना शुरू कर दिया है

 

कॉमनवेल्थ कन्ट्रीज क्लब की सदस्यता में नफा नुकसान देखने का समय आ गया

                                                   झल्ली गल्लां

राष्ट्रवादी चिंतक 

ओए झल्लेया! स्वाद आ गया।ये ब्रिटेन वाले अपनी ग्रेटनेस का रुआब झाड़ते हुए हसाडे मुल्क की विश्व स्वीकृत मानव मात्र की रक्षक वैक्सीन की उपलब्धि का अपमान कर रहे है।हसाडी सरकार ने भी टिट फ़ॉर टेट का इनका ही नियम इन पर लागू करते हुए ब्रिटेन से आ रहे 700 हवाई यात्रियों का RTPCR करवा के 10 दिन के क्वारंटाइन के लिए इनके चॉइस प्लेस पर भेज दिया।हमारी देसी भाषा मे इसे कहते है “जैसे को तैसा”

झल्ला

ओ भापा जी!कॉमनवेल्थ कन्ट्रीज क्लब की सदस्यता में नफा नुकसान देखने का समय आ गया

ये ब्रिटेन एक व्यापारी मुल्क है। इसीलिए इनकी ना के पीछे भी कोई व्यवसायिक कारण छुपा होणा है।आपको मालूम होणा चाहिए कि भारत को आजादी देते समय इसे अपने चंगुल के कॉमन वेल्थ कन्ट्रीज के क्लब में शामिल रखने को  ब्रिटिश क्राउन ने देश के दो टुकड़े करवा दिए।बिना पर्याप्त व्यवस्था के ही देश विभाजित कर दिया जिसने विश्व की सबसे बड़ी त्रासदी को जन्म दिया। दस लाख निर्दोष मारे गए और सवा करोड़ के लगभग विस्थापित हो गए।इतने बड़े बलिदान के बावजूद भारत का अपमान अब नही सहेगा हिंदुस्तान।कॉमन वेल्थ  कन्ट्रीज क्लब में रहने का नफा नुकसान देखना जरूरी हो गया है।जल्द ही गुणा भाग जरूरी हो गया है।