Ad

उ प्र में प्रत्येक वर्ष की भांति पांच जनवरी से सड़क सुरक्षा माह

उत्तर प्रदेश में प्रत्येक वर्ष की भांति पांच जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, गडडो मैं  दुहाई मांगती  दिख रही सड़को पर दस यातायात नियमो का पालन करने की सलाह महंगे विज्ञापन द्वारा दी जा रही है, एक नियम के अनुसार वाहनों को अपनी ही लाइन में रहने को कहा गया है ,व्यवसायिक वाहनों के लिए तो पूर्व में भी नियम है लेकिन अगर इसी का पालन करा लिया जाये तो सड़क दुर्घटनाएं +रोड रेज की घटनायें आधी हो जाएंगी,इसके अतिरिक्त ओवरलोडेड दोपहिया , तीपहिया,  चौपहिया  यहां तक ​​की जुगाड़ ​​वाहनों पर से कृपा दृष्टि हटा लेने से राहत मिल सकती है,#चालान काटने की प्राथमिक्ता के बजाए चौराहों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट जरूरी है,नई नंबर प्लेट वाले वाहनों को चेक करें