Ad

Archive for: April 2021

मोदीभापे !हक की बूंद के प्यासे क्यूँ कर दिखाई ना दिए

#मोदीभापे
बेशक समंदर मुफ्त में बहा दिए होंगे तुमने
हक की बूंद के प्यासे क्यूँ कर दिखाई ना दिए
www.jamosnews.com
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द भारत छोड़ने की सलाह दी;कोविड

(वाशिंगटन, 29,अप्रैल) अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द भारत छोड़ने की सलाह दी;कोविड
यह ऐसा किया गया है क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सभी तरह की चिकित्सीय देखभाल के संसाधन सीमित हो गए हैं।
अमेरिका ने भारत पर चौथे चरण का यात्रा परामर्श जारी किया है जो विदेश विभाग द्वारा जारी किए जाने वाला सबसे अधिक स्तर का परामर्श होता है।
विदेश विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में कोविड-19 के मामलों के कारण चिकित्सीय देखभाल के संसाधन बेहद सीमित हैं। भारत छोड़ने की इच्छा रखने वाले अमेरिकी नागरिकों को अभी उपलब्ध वाणिज्यिक विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए। अमेरिका के लिए रोज चलने वाली उड़ानें और पेरिस तथा फ्रैंकफर्ट से होकर आने वाली उड़ानें उपलब्ध हैं।’’
भारत मे दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में कोविड-19 के नए मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गई है। कई स्थानों पर कोविड-19 जांच का बुनियादी ढांचा बाधित हो गया है।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘अस्पतालों में कोविड-19 और गैर कोविड-19 मरीजों के लिए चिकित्सा सामान, ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी हो गई है। कुछ शहरों में जगह न होने के कारण अमेरिकी नागरिकों को अस्पतालों में भर्ती करने से इनकार करने की खबरें हैं। कुछ राज्यों में कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां हैं जिससे गैर आवश्यक कारोबारों का संचालन रुक गया है और आवाजाही सीमित हो गई है।’’

कैपिटेशन फी+आरक्षण वाले डॉक्टर्स की भी यह कोरोनावधि परीक्षा की घड़ी है

झल्लीगल्लां
चिन्तितबुद्धिजीवी
ओएU Turn झल्लेया!ये डॉक्टर लोग महामारी में भी क्या कुफ्र कमा रहे हैं?ओए एक तरफ तो बीमार और तीमारदार पहले से ही दुखी लाचार हैं ऊपर से ये डॉक्टर्स कोरोना प्रोटोकॉल काउल्लंघन करते हुए अनाप शनाप भारीभरकम दवाएं प्रेस्क्राइब किये जा रहे है।बेशक ये लोग अपने एमआर को ओब्लाइज कर रहे हैं और सरकारी मशीनरी कालाबाजारी देखने वाले चश्मे कही रख कर भूल चुकी हैं लेकिन मरीज तो गोलोकधाम सिधार रहे हैं
झल्लाझल्ला
भापा जी!वाकई सोचने का विषय है।कैपिटेशन फी +आरक्षण के दम पर बने डॉक्टर्स और धनाढ्य पिता के इन्वेस्टमेंट वाले अस्पतालों में उपलब्ध डॉक्टर्स की भी यह परीक्षा की घड़ी है ।

मोदीभापे !हमारे भाग्य समानांतर ही चल रहे नदी के दो पाटों की तरह

#मोदीभापे
पीड़ित हैं सो न्याय के लिए तुझे रोज टैग करते हैं
वरना लिखने को तो अनेकों समस्याएं मुंह बाए है
तुझसे कुछ उम्मीद थी सो खुद ही उठ जाती है कलम
भाग्य समानांतर ही चल रहे नदी के दो पाटों की तरह
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

Night Curfew Extended by Three Hours in Chandigarh

(Chd,Apr 28) Night Curfew Extended by Three Hours in Chandigarh
Chandigarh administration on Wednesday announced extension of curfew period by three hours.
The night curfew will start from 6 pm till 5 am and the fresh curbs will come into force from Thursday till further orders, Presently, the curfew timings are from 9 pm till 5 am.
The administration also directed all shops, malls and multiplexes to be closed by 5 pm while home delivery of items will be allowed till 9 pm.
The Union Territory administration also directed all educational institutions, schools, colleges, coaching institutions, libraries, etc. to remain closed till May 15.
The city has been witnessing a rise in COVID-19 cases. Chandigarh had on Tuesday reported a record 837 fresh infections, taking the coronavirus tally to 40,350.

1 Lakh Portable Oxygen Concentrators Sanctioned From PM Cares Funds

(New Delhi) 1 Lakh Portable Oxygen Concentrators Sanctioned From PM Cares Funds
This decision was taken at a high-level meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi to discuss the measures needed to improve Liquid Medical Oxygen (LMO) Supply for COVID management. PM instructed that these Oxygen Concentrators should be procured at the earliest & provided in states with high case burden.
In addition to the earlier sanctioned 713 PSA plants under PM Cares Fund, 500 new Pressure Swing Adsorption (PSA) oxygen plants have been sanctioned under PM CARES Fund.

कैप्टेन और लाफिंग जट्ट दोनों सिद्धू लेकिन इनमें सीधा कोई भी नही

strong>झल्लीगल्लां
कांग्रेसीचिंतक
ओए झल्लेया! ये हसाडे पंजाबी शेर किस गदिघेड़ में फंस गए।मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिन्दरसिंह और लाफिंग जट्ट सिद्धू ने एक दूसरे पर शब्द बाण चलाने शुरू कर दिए।ओए इससे तो भगवा वालों ने बढ़त हासिल कर लेणी है।
झल्ला
झल्लाचतुर सुजाणा!कैप्टेन और लाफिंग जट्ट दोनों ही सिद्धू हैं लेकिन इनमें सीधा कोई भी नही है।नवजोत सिंह ने अकालियों के नाम पर कैप्टेन को घेरा तो सीएम ने बेअदबी+गोलीकांड+ड्रग्स माफिया+रेत माफिया और नवीनतम कॉरोनानुसरों के विरुद्ध अपनी असफलताओं को दरकिनार करते हुए व्हिसल ब्लोअर नवजोत को चुनाव लड़ने की चुनोती दे दी।और तो और नवजोत को अनुशासनहीन कांग्रेसी बता कर नवजोत के दिल्ली में बैठे कैप्टेन को भी चेतावनी दे डाली

मोदीभापे !अपने हक के लिए हाथ नही फैलाता ,दुआ को ही उठाता हूँ

  मोदीभापे

रिटायर्ड हूँ बेवजह रायता बिखेरने वाला कोई बीमार नही

अपनेFB_IMG_1618297972258 हक के लिए हाथ नही फैलाता ,दुआ को ही उठाता हूँ

कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट

#PMOPG/E/2016/0125052

 

Capt Would Offer Ardas From Residence;Guru Teg Bahadur Prakash Purb

(Chd,Pb)Capt Would Offer Ardas From Residence;Guru Teg Bahadur Prakash PurbPunjab Chief Minister Captain Amarinder Singh would virtually join the people in offering ‘Ardas’ from his residence on the auspicious occasion of 400th Prakash Purb celebrations of  Sri Guru Tegh Bahadur Sahib on May 1 (Saturday).Gurpurab celebrations would begin from the residence of Tourism and Cultural Affairs Minister Charanjit Singh Channi at Morinda from 11 am with Gurmat Sangeet by Bhai Gurmeet Singh Shant followed by Path Sri Anand Sahib, Ardas and Hukamnama at the residence of the Chief Minister at 11:45 am.  The Chief Minister had also appealed to the people to watch the events on TV and offer ‘Ardas’ from their homes and avoid congregating at the religious places in view of the crisis situation.

पँजांब सरकार बन्द स्कूलों की लैब्स पर लुटायेगी भारी भरकम बजट

                                                             झल्लीगल्लां

पँजांबकांग्रेसचेयरलीडर

ओए झल्लेया!मुबारकां!!

Cartoon On Educationपंजाब में चल रही स्कूली(वोकेशनल/एन.एस.क्यू.एफ. )1405  लैब्स (प्रयोगशालाएं( को आकर्षक बनाने के लिए ₹8500 प्रति लैब सैंक्शनड हो गए है।विजय इंदर सिंगला के अनुसार इन लैब्स को स्मार्ट लैब्स में तब्दील करने के लिए अनुदान जारी कर दिया गया है। इन लैब्ज़ को डिजीटल तौर पर मज़बूत बनाने और इनको स्मार्ट लैब्ज़ में तबदील करने के लिए नॉन आई-टी ट्रेड लैब्ज़ के लिए 66,500 रुपए और आई.टी. ट्रेड लैब्ज़ के लिए 11000 रुपए प्रति लैब के हिसाब से पहले ही अनुदान जारी किया जा चुका है। अब विभाग ने इन लैब्ज़ को और आकर्षक बनाने और इनका रूप सुधारने के लिए 8500 रुपए प्रति लैब की व्यवस्था की है।

झल्ला

Jhallaa Cartoonओ मेरे चतुर सुजाणा !कोरोनावधि में शिक्षण संस्थान खोलने की कोई हिम्मत तो कर नही रहा ऐसे में आप लोग बन्द इमारतों पर बजट खत्म करने पर तुले हुए हो। इस राशि से लैब्ज़ को पेंट करवाने, दरवाज़े-खिड़कियाँ, फर्नीचर के रख- रखाव के अलावा वाइट/ग्रीन बोर्ड लगवाना, अग्निशमन यंत्रों और एग्ज़ॉस्ट फैन्ज़, डोर मैट, दरवाज़े-खिड़कियों के पर्दे, सिलेबस हैंडलर, घड़ी, अख़बार पढऩे वाले स्टैंड का प्रबंध करने के लिए ही निर्देश दिए हैं। इसके अलावा लैब्ज़ के अंदर सभी सावधानियों संबंधी लिखने और चार्ट चिपकाने के लिए भी कहा गया है।अच्छा होता कि सिर पर आई कोरोना की विपदा से लड़ने पर यह राशि व्यय की जाती।