Ad

Archive for: August 2012

न्यूजर्सी में अंधाधुध फायरिंग में तीन मारे गए

अमेरिका में अपराधों की लगता है की बाड़ ही आ गई है| टेक्सास ऐ & एम् विश्वविधयालय+ विस्कोंसिन+लुसियाना +न्युयोर्क के पश्चात अब न्यूजर्सी में भी अंधाधुंध फायरिंग हुई और तीन लोग मारे गए हैं|
न्यूजर्सी के शापिंग प्लाज़ा में हुई इस फायरिंग में मारे गए तीन व्यक्तिओं में से एक हथियार बंद भी था|
वहां की मीडिया की रपट के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार को ओल्ड ब्रिज के पाथमार्क सुपरमार्केट में गोलीबारी के संदिग्ध आरोपी को मार गिराया।
पुलिस ने गोलीबारी का जवाब दिया और बंदूकधारी से आमना सामना हुआ। संदिग्ध शरीर पर बुलेटप्रूफ जैकेट पहना हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर समेत तीन लोग मारे गए है। गोलीबारी के समय सुबह छह बजे स्टोर खोलने की तैयारी में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।
अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से अंधाधुंध गोलीबारी की गई घटनाएं सामने आई है।

राज ठाकरे अब बिहार सरकार पर बरसे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अब बिहार सरकार को धमकी दे डाली है कि अगर अमर जवान ज्योति तोड़ने वाले युवक को बिहार से गिरफ्तार कर लाई मुंबई पुलिस पर बिहार सरकार ने कानूनी कार्रवाई की तो वह महाराष्ट्र में रह रहे सभी बिहारियों को घुसपेठिया करार दे देंगे और उन्हें महाराष्ट्र से बाहर खदेड़ देंगे।
इससे पहले ठाकरे ने मशहूर गायिका महाराष्ट्रियन आशा भोंसले को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ शो न करने की धमकी दी है|
गौरतलब है कि अमर जवान ज्योति तोड़ने वाले युवक को बिहार से गिरफ्तार कर लाई मुम्बई पोलिस के विरुद्ध बिहार सरकार द्वारा मुंबई के पुलिस कमिश्वर से नाराजगी जताई है। बिहार के चीफ सेक्रेटरी नवीन कुमार ने मुम्बई पोलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।इसीके फलस्वरूप ठाकरे की यह धमकी आई है|
ठाकरे ने कहा, कि अगर बिहार सरकार मुम्बई पुलिस की जांच में रोड़े अटकाएगी तो उनकी मनसे पार्टी महाराष्ट्र में हर बिहारी को घुसपैठिया करार देगी और उन्हें भागने के लिए मजबूर कर देगी।

ग्लोबल सिटी के दो घरों से लाखों की चोरी

पोलिस के आपरेशन थीफ हंट का मज़ाक उड़ाते हुए चोरों ने भावन पुर ठाणे की गार्डेड ग्लोबल सिटी में लाखों के मॉल पर हाथ साफ़ कर दिया|रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर और बैंक मेनेजर के घरों को निशाना बनाया गया |
पार्क के सामने के १०३ नंबर के मकान में सेवानिवर्त डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र केसरी की विधवा रहती हैं|रात किसी समय अज्ञात बदमाशों ने छत की ग्रिल काट कर प्रवेश किया और लगभग दो लाख के गहने २० हज़ार नकदी तथा और कीमती सामान ले गए|
यहाँ से निकल कर चोरों ने साथ के ही यूको बैंक अधिकारी नरेन्द्र कुमार के घर को भी निशाना बनाया|यहाँ भी ग्रिल काट कर रास्ता बनाया गया है| गेट के गार्ड जय प्रकश को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है| कालोनी वासिओं का कहना है की कालोनी के बेक साईड में बाग़ है हो सकता है की चोरों ने प्रवेश के लिए बाग़ का प्रयोग किया होगा\
क्राईम चोरी

सहारा समूह को सुप्रीम कोर्ट ने दिया आर्थिक झटका

सहारा समूह को सुप्रीम कोर्ट ने दिया आर्थिक झटका

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह को झटका देते हुए समूह की दो रियल एस्टेट कंपनियों को निवेशकों को १५%ब्याज समेत 17,400 करोड़ रुपये लौटाने का निर्देश दिया है| यह राशि २००८ से २०११ के बीच इकठ्ठा की गई थी|
रकम को लौटाने के लिए सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट को तीन महीने का समय दिया गया है।
जज के एस राधाकृष्णन और जे एस खेर की बेंच ने आदेश नहीं मानने पर दोनों कंपनियों की संपत्ति और बैंक खातों को जब्त करने के आर्डर भी दे दिए हैं|
साल 2008-09 में सहारा समूह की दोनों कंपनियों ने ऑप्शनली फुली कंवर्टिबल डिबेंचर्स [ओ ऍफ़ सी डी]के जरिये निवेशकों से पैसे जुटाए थे।भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रायोजक के तौर पर उभरी सहारा ने न्युयोर्क में प्लाज़ा होटल के सौदे भी किये थे| ,बीते साल सेबी ने भी सहारा को धन लौटाने के निर्देश दिए थे

लुफ्थान्सा में हड़ताल से फ्रेंकफर्ट एयर पोर्ट पर बवाल

जर्मनी की सबसे बड़ी लुफ्थान्सा एयर लाईन्स के केबिन क्रियू की ८ घंटों की हड़ताल से आज[शुक्रवार]सेकड़ों फ्लाइट्स प्रभावित हुईं| शनि +रविवार का अवकाश होने के कारण यात्रियों की संख्या कुछ अधिक थी|
फ्रेंकफर्ट एअरपोर्ट में जहाज़ों के ग्राउंड पर पार्क किये जाने से यातायात बंद कर दिया गया|
,प्रति दिन लगभग १८५० फ्लाइट्स चलाने वाली इस कंपनी को नए एयर क्राफ्ट्स के लिए १७ बिलियन यूरोस चाहियें इसके लिए प्रोफिट कमाना जरुरी है जबकि कर्मिओं की यूनियन [यूं ऍफ़ ओ]द्वारा ५% वेतन वृद्धि के साथ आउट सोर्सिंग पर पाबंदी की मांग की जा रही है| इंटर नेशल फ्लाइट्स को सुचारू चलाने का प्रयास किया जा रहा है|
लुफ्थान्सा एयर लाइन स्ट्राईक

नरोडा पाटिया नरसंहारक कोडनानी को 28 साल बजरंगी को ताउम्र जेल

गुजरात के नरोडा पाटिया नरसंहार मामले में घोषित ३२ दोषियों के लिए सजा का ऐलान कर दिया गया है। नरसंहारक माया कोडनानी को 28 साल और बाबू बजरंगी को ताउम्र जेल की सजा सुनाई गई है|
इस मामले में दोषी करार दी गई पूर्व मंत्री माया कोडनानी को 28 साल जबकि बाबू बजरंगी को शेष जीवन [आजीवन] जेल में बिताना होगा|
फैसले के मद्देनजर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं। ‘मोदी हाय-हाय’ के नारे लगाए जा रहे हैं।
स्‍थानीय प्रशासन ने नरोडा में बंद रखा है।
गौरतलब है कि साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों के समय हुए नरोडा पाटिया हत्याकांड मामले में कोर्ट ने कोडनानी और बाबू बजरंगी सहित 32 लोगों को दोषी ठहराया था।
सुरेश लंगड़ा को भी बाबू बजरंगी की तरह ताउम्र जेल की सजा सुनाई गई है।
कोडनानी नरेंद्र मोदी सरकार से जुड़ी पहली शख्‍स हैं जिन्‍हें दंगों का दोषी ठहराया गया है
दंगों के समय कोडनानी विधायक थीं मगर दंगों के बाद उन्हें मंत्री पद दिया गया|
विपक्ष लगातार दंगों में मुख्‍यमंत्री मोदी की भूमिका होने के आरोप लगाता रहा है, लेकिन मोदी का साफ मानना है कि उन्‍होंने कोई गलती नहीं की है। वह इसी तर्क के आधार पर माफी की मांग को भी नकारते रहे हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वह दोषी हैं तो उन्‍हें फांसी पर लटका दिया जाए|
कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी का इस्‍तीफा मांगा तो बीजेपी ने सीएम का बचाव करते हुए कहा कि दंगों में उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है।

पी एम् की प्लेन में प्रेस कांफ्रेंस

डाक्टर सिंह ने कमजोर पी एम् का चौला उतार कर कहा में इस्तीफ़ा नहीं दूंगा
डाक्टर मन मोहन सिंह ने ईरान की यात्रा से लौटते समय कमजोर प्रधान मंत्री की छवि को उतार फैंका और विपक्षी भाजपा को कड़ी चुनौती दे डाली|
श्री सिंह ने कोयला घोटाले पर भाजपा के दबाब पर इस्तीफा देने से मना कर दिया|उन्होंने कहा की वोह तू तू में में की राजनीति नहीं करते पी एम् की अपनी भी मर्यादा होती है|
ईरान की चार दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शुक्रवार को स्वदेश रवाना हो गए। एयर इंडिया के प्लेन में उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए|डाक्टर सिंह ने बी जे पी के प्रति आक्रामक रुख दिखाते हुए कहा कि बी जे पी के सारे आरोप बेबुनियाद हैं|संसद को नहीं चलने दिया जा रहा है|भाजपा को चाहिए कि वोह जल्दी बाजी न करे २०१४ तक प्रतीक्षा करे जनता अपने आप इसका जवाब दे देगी|
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकत के विषय में मनमोहन सिंह ने कहा कि 26/11 के मुंबई हमले के षडयंत्रकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द अदालती कार्यवाही पूरी करना दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच विश्वास बहाली का सबसे बड़ा उपाय होगा।उन्होंने बताया की उन्हें[पी एम्] पाकिस्तान जाने का न्यौता मिल; गया है मगर इसके लिए उचित माहौल का होना जरुरी है |उन्होंने २६/११ के मुम्बई हत्याकांड के आरोपियों को सजा देने की आवश्यकता पर बल दिया| पी एम् ने कहा कि राहुल गांधी को सरकार में शामिल होने के लिए न्यौता दिया जा चुका है|
पी एम् ने अपनी सरकार कि मजबूरियों कि तरफ भी ध्यान आकर्षित कराया |उन्होंने कहा कि बी जे पी कोयले मुद्दे पर सरकार के काम में बाधा दल रही है ध्यान भटका रही है|इसके अलावा गठबंधन की भी मजबूरियां होती हैं मगर इसके बावजूद भी हमारी आर्थिक स्थिति कई विकसित देशों से बेहतर है|

मुलायम ने संसद के बाहर कोयला मोर्चा खोला

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भी आज कैग के कोयले में अपने हाथ डाल दिए हैं|कोयला घोटाले की जांच और संसद में जारी गतिरोध की समाप्ति को लेकर आज मुलायम सिंह यादव अज सुबह लेफ्ट और टी डी पी के साथ मिल कर संसद के बाहर धरने पर बैठ गए हैं|भवन की सीडियों पर बैठे ये लोग मुलायम सिंह को मुद्दे पर न्रेत्त्व करने के नारे भी लगा रहे थे|
संसद के अन्दर सरकार के संकट मौचक बने हुए मुलायम सिंह यादव और लेफ्ट पार्टियाँ कोयले के भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर रहे हैं|इसे राजनीतिक विशेषज्ञों द्वारा भाजपा के विरुद्ध तीसरे मोर्चे के रूप में देखा जा रहा है|
लेफ्ट इस मुद्दे पर अपने बंगाल में कांग्रेस के माध्यम से अपनी विरोधी ममता सरकार ,[जो की वर्तमान में केंद्र की सहयोगी भी है] पर निशाना साध सकते हैं जबकि मुलायम सिंह भ्रष्टाचार के मुद्दे को भाजपा से छीन कर कांग्रेस को कुछ राहत दे सकते हैं|
गौरतलब है की अभी कुछ दिन पहले ही संसद में यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी ने मुलायम सिंह से उनकी सात पर जा कर संक्षिप्त मुलाक़ात की थी तभी से यह कयास लगाये जा रहे थे की अब मुलायम सिंह पुनः कांग्रेस को राहत देने के लिए बी जे पी का विरोध करेंगे|और वोही हुआ भी |एक तरफ मीडिया का सारा ध्यान भजपा से भटक कर सपा के इस कथित तीसरे मोर्चे की तरफ हो गया है|संसद चलाने के लिए अब भाजपा पर दबाब बन रहा है|इसके अलावा उनकी पूर्व में की गई मध्यावधि चुनावों की घोषणा के चलते तीसरे मोर्चे का न्रेत्त्व मिलता दिखाई दे रहा है|

धरना शुरू होने के कुछ समय पश्चात पहुँची राज्य सभा सदस्या ज्या भादुड़ी बच्चन ने क्षणिक देर में ही अपनी शरारती गुड्डी वाले अंदाज़ भी दिखा दिए |धरने पर आये सांसदों को पेपर प्लेकर्ड्स दिए गए एक कार्ड ज्या को भी दिया गया ज्या ने उसे अपनी नाक पर शरारतन रख लिया उनके साथ खड़े प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव हंस पड़े और ज्या को संभवत चेहरा भी दिखाने की डायरेक्शन दी जिसके पश्चात ज्या ने अपने चेहरे से प्लेकार्ड हटाया

ब्रिटेन में इंडियन स्टुडेंट्स पर गाज

ब्रिटेन के आव्रजन विभाग द्वारा विलम्भ से लिए गए एक कदम से सेकड़ों भारतीय छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है| आव्रजन विभाग ने तीन हजार भारतीय और गैर यूरोपीय छात्रों का मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में प्रवेश लाइसेंस रद्द कर दिया है। अब लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को तुरंत इसके वैकल्पिक उपाय तलाशने को बाध्य होना पडेगा| सितंबर से शुरू हो रहे अगले सत्र से यहां प्रवेश लेने की योजना बना रहे छात्रों को भी झटका लगा है। फिलहाल यहां सेकण्ड और थर्ड ईयर में पढ़ रहे छात्रों को अपना कोर्स तुरंत किसी दूसरे विश्वविद्यालय में ट्रांसफर कराना पड़ेगा।
यदि वे ऐसा नहीं कर पाए तो नियमों के मुताबिक उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर 60 दिनों के भीतर भारत लौटना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि यह विश्वविद्यालय इन छात्रों को प्रवेश देने के लिए आवश्यक मानदंड पूरे नहीं कर पाया|
इसीलिए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि भारतीय और गैर यूरोपीय छात्रों की मदद के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय में भारतीयों सहित करीब 3000 विदेशी छात्र हैं।

जनरल सिंह देश के युवाओं की कमान संभालने को तैयार

बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के साथ लोक तंत्र की लड़ाई लड़ने से मना कर चुके पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह देश की युवा सेना की कमान संभालने को तैयार हो गए हैं|
इसके लिए उन्होंने युवा शक्ति देश को आगे बढ़ने का जज्बा दिखाने को उत्साहित किया है|वाराणसी में उन्होंने बीते दिन डीएवी कालेज में संगोष्ठी के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कहा कि युवाओं में देश की तकदीर बदलने का माद्दा है सिर्फ उनके आगे बढ़ने की देर है।

गौरतलब है कि जनरल सिंह बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के मंचों पर जा चुके हैं और डाक्टर बी एम् सिंह के साथ किसानों के हक़ के लिए आवाज़ उठा चुके हैं|

पूर्व थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि देश जब आजाद हुआ था उस समय युवाओं को जो अवसर नहीं मिला वह अब दिया जा रहा है।
उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है। वे राष्ट्रहित में निर्णय करने में सक्षम हैं। । इस समय नई सोच विकसित करने की जरूरत है। इसके लिए युवाओं को पूरा मौका दिया जाना चाहिए।
एक प्रश्न के उत्तर में जनरल सिंह ने कहा कि न तो मैं अन्ना के साथ हूं और न ही बाबा रामदेव के। इन दोनों लोगों के पास मुद्दे बहुत अच्छे हैं और मैं उन मुद्दों के साथ हूं। उन्होंने कई प्रश्नों के उत्तर कुशल राजनीतिज्ञ की भांति दिए। यह पूछने पर कि बार-बार कहा जाता है कि अच्छे लोग राजनीति में आएं तो फिर आप चुनाव क्यों नहीं लड़ते? इस पर उन्होंने उल्टा सवाल किया कि आप लोग क्यों नहीं चुनाव लड़ते।
घोटालों और राजनीतिक सवालों पर कहा कि इसका सही जवाब इससे जुड़े लोग ही दे सकते हैं। प्रधानमंत्री के इस बयान पर कि मेरी खामोशी बयानों से अच्छी है के बारे में पूछने पर वे मुस्कुराते हुए अगले कार्यक्रम में जाने की बात कहते हुए खामोशी से बाहर निकल गए।