Ad

Archive for: February 2013

बीडी के बण्डल के भाव ५० गुना बढ गए इसीलिए गन्ना भाव भी एक हज़ार रुपये क्विंटल होना चाहिए

बीडी के बण्डल के भाव ५० गुना बढ गए इसीलिए गन्ना भाव भी एक हज़ार रुपये क्विंटल होना चाहिए

बीडी के बण्डल के भाव ५० गुना बढ गए इसीलिए गन्ना भाव भी एक हज़ार रुपये क्विंटल होना चाहिए

[मेरठ]किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से शुरू किया गया धरना आज ब्रहस्पति वार को भी जारी है |किसानो के जत्थे आने का क्रम जारी है|सरदार वी एम् सिंह की जिदाबाद के नारों से प्रशासन को जगाने का प्रयास जारी है|मेजर डा.हिमाशु ने आन्दोलन को लम्बा खिंचता आन्दोलन को सफल बनाने के लिए कमेटियों का ऐलान किया |आज वक्ताओं ने हक़ लिए बगैर धरना समाप्त करने से इंकार करते हुए लम्बी लड़ाई का ऐलान किया |वक्ताओं का कहना था कि बीडी के बण्डल से लेकर सोने[गोल्ड] का भाव पचास गुना बड़ा है उसके अनुपात में गन्ने का भाव कम से कम एक हज़ार रुपये तो होना ही चाहिए| ऐसे ही गेंहूं का भाव भी तय किया जाना चाहिए|

एयर इंडिया के महाराजा की रीड सीधी करने के लिए बजट में बेल आउट पैकेज: डिफेन्स बढोत्तरी का आधा

एयर इंडिया के महाराजा की रीड सीधी करने के लिए बजट में बेल आउट पैकेज: डिफेन्स बढोत्तरी का आधा

एयर इंडिया के महाराजा की रीड सीधी करने के लिए बजट में बेल आउट पैकेज: डिफेन्स बढोत्तरी का आधा

लगातार लडखडा रही एयर इंडिया के महाराजा की रीड को सीधा करने के लिए आज बजट में ५००० करोड़ रुपयों के बेल आउट पैकेज की घोषणा कर दी गई है| यह रक्षा के लिए बढाए गए १० हज़ार +करोड़ रुपयों के पैकेज से आधा है|सिविल एविएशन मंत्रालय ने ८.५०० करोड़ की मांग की हुई है|यदपि सिविल एविएशन के छेत्र में फ़िलहाल आर्थिक ग्राफ ऊंचा हो रहा है लेकिन अभी भी पूर्ण लाभ की स्थिति में नहीं आई है|[२७]ड्रीम लाइनर यात्री जहाज़ की खरीदमें आई असफलता से भी निर्धारित लक्ष्य अभी दूर है|जस्टिस धर्माधिकारी की रिकमेन्डेशन को लागू किये जाने से कुछ सकारात्मक परिणाम की अपेक्षा की जा रहे है|इसके अलावा सिविल एविएशन अपनी प्रॉपर्टी बेच कर कर्ज़ चुकाने का प्रयास कर रही है|

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

[मेरठ]राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान में आज दो चोरियां हुई|संस्था सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि आज देश भर में वैज्ञानिक सी वी रमण के प्रभाव को समर्पित विज्ञान दिवस मनाया जा रहा है मेरठ में भी एन ऐ एस में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया गया जिसमे बाल वैज्ञानिकों में क्विज+भाषण कराये गए |
मोहम्मद मतीन अंसारी ने विज्ञानं के अनेको सिधांतों की महत्वपूर्ण जानकारी दी |प्रष्ठीय दबाब +पानी+आलू और मोमबत्ती के प्रयोग दिखाए|

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

ने मुख्य अथिति कि भूमिका निभाई |अध्यापकों को सुन्दर लाल जैन एवार्ड दिए गए|संचालन सचिव दीपक शर्मा ने किया|श्री शर्मा ने बताया कि आज इस राष्ट्रीय दिवस पर संस्था को दो आघात दिए गए हैं|एक भवन के मुख्य गेट को चोरी कर लिया गया है और दूसरे उनकी फेसबुक साईट को भी हेक कर लिया गया है|चोरे के रिपोर्ट ठाणे में दर्ज़ कराई गई है|

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के प्रो.एच आर सिंह शिकागो में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

प्रो.एच आर सिंह शिकागो में आयोजित किये जाने वाले क्लीनिकल एवं एक्सपेरिमेंटल कार्डियोलोजी के

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के प्रो.एच आर सिंह शिकागो में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के प्रो.एच आर सिंह शिकागो में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे |प्रो.सिंह राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज में निदेशक हैं|कालेज के चेयरमेन के निजी सचिव डा.अमित शर्मा ने बताया कि यह सम्मलेन आगामी १५ से १७ अप्रैल को शिकागो में होगा|इसमें दुनिया के १०० वैज्ञानिक भाग लेंगे| चेयर मेन योगेश त्यागी और स्टाफ ने श्री सिंह को बधाई है|

रक्षा बजट के एलोटमेंट में दस हज़ार २१२ करोड़ रुपयों की वृद्धि

रक्षा सौदों में दलाली के आरोपों का सामना कर रही केंद्र सरकार ने आज एनाउंस किये बजट में दस हज़ार २१२ करोड़ रुपयों की वृद्धि का एलान किया है| रक्षा बजट के एलोटमेंट को बढ़ाकर दो लाख तीन हजार 672 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पिछले साल का रक्षा आवंटन एक लाख 93 हजार 460 करोड़ रुपये था।
केन्द्रीय वित्तमंत्री पी चिंदबरम ने आज लोक सभा में 2013-14 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि रक्षा आवंटन में 86,741 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय शामिल है।यह यूं पी ऐ का ९वा बजट है|

चिदम्बरम जी बजट में नई यौजनाओं के पैर उतने ही फैलाना जितनी वित्तीय क्षमता की चादर हो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चीयर लीडर कांग्रेसी

ओये झाल्लेया देखा आज हसाड़े वित्त मंत्री पी चिदम्बरम स्पेशल बजट ब्रीफ केस लेकर आ रहे हैं ओये आने से पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन और केबिनेट का दौरा भी कर लिया है ओये अब तो रेल बजट की तरह ये हसाडा ९वा बजट पास हो ही जाएगा|

चिदम्बरम जी बजट में नई यौजनाओं के पैर उतने ही फैलाना जितनी वित्तीय क्षमता की चादर हो

चिदम्बरम जी बजट में नई यौजनाओं के पैर उतने ही फैलाना जितनी वित्तीय क्षमता की चादर हो

झल्ला

ओ चतुर सुजन जी अपने वित्त मंत्री जी को यह जरूर बता देना कि नई यौजनाओं के लिए नए भारी भरकम टैक्स लगाने से पहले अपनी दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित का वोह भाषण यद् रखें जिसमे उन्होंने कहा था कि बिजली का बिल नहीं भर सकते तो बिजली कम जलाओ |अर्थार्त जितने चादर हो उतने हे पैर फ़ैलाने चाहिए |झल्लेविचारानुसार नई यौजनाएं उतनी ही लाओ जितनी क्षमता हो

देश में अराजकता है: मुलायम सिंह यादव जी ये क्या कह दिया?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चतुर +चौकन्ना लेकिन चकित कांग्रेसी

ओये झल्लेया माननीय मुलायम सिंह यादव ने ये कौन सी नई भसूडी डाल दी| संसद में राष्ट्रपति के भाषण पर बोलते हुए उन्होंने हैदराबाद और कर्मी संघों कि यूनियनों के हड़ताल का हवाला देकर कह दिया कि यह भाषण केवल इन्ही दो बिदुओं पर टिका है इसीलिए भारत में अराजकता की स्थिति है|इतना ही नहीं अपने सबसे बड़े दुश्मन भाजपा से भी खुले आम पींगे बढानी शुरू कर दी हैं|ओये अभीहमारी सरकार ज़िंदा हैं और इन सपाईयों ने अपना चुल्ला+चौका [रसोई]अलग करने की तैय्यारी शुरू कर दी है|

देश में अराजकता है: मुलायम सिंह यादव जी ये क्या कह दिया?

देश में अराजकता है: मुलायम सिंह यादव जी ये क्या कह दिया?

झल्ला

चतुर सुजाण जी आप जी को मालूम होना चाहिए कि लोअर मिडल क्लास को साईकिल की जरुरत है और समाजवादी पार्टी की साईकिल में दो लोगों को बैठाने की जगह है [१]आगे डंडा [२] पीछे कैरियर |आपने लग्जरी ट्रेन+हवाई जहाज़+और कारों में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया है इसीलिए अब आप लोगों को साईकिल की सवारी की जरुरत नहीं रही | शायद इसीलिए साईकिल के छोटे मोटे खर्चे निकालने के लिए दूसरी वैकल्पिक सवारी की व्यवस्था किये जाने को राजनीतिक अकलमंदी कहा जाता है|

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली

मेरठ के इंचौली में पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और फैंटम[बाइक] तोड़ डाली।

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली


बीते सप्ताह शाहनवाज पुत्र रियाजूद्दीन की गला दबाकर हत्या हुई थी। मृतक की मां श्रीमती अफसाना की शिकायत पर पिता रियाजूद्दीन और गांव के जुल्फिकार को नामजद किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक की पत्नी और मां ने इंचौली थाने में मंगलवार को हंगामा भी किया था। पुलिस की तरफ से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई । बुधवार को मृतक की विधवा श्रीमती सानिया, मां श्रीमती अफसाना और बहनों ने आरोपी के बंद घर का ताला तोड़कर तोड़फोड़ की और घर में आग भी लगा दी | सूचना पा कर दो सिपाही फैंटम पर मौके पर पहुंचे। पोलिस की उपेक्षा से आक्रोशित लोगों ने सिपाहियों से मारपीट कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। एसओ इंचौली विनोद कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर महिलाओं को खदेड़ा। इस दौरान महिलाओं और पुलिस की हाथापाई भी हुई।

पोलिस चौकी और कांग्रेस कार्यालय के समीप स्थित प्रहलाद वाटिका में वृद्धा की घर में ही गला घोंटकर हत्या

पोलिस चौकी और कांग्रेस कार्यालय के समीप स्थित [बुढ़ाना गेट] प्रहलाद वाटिका में वृद्धा की घर में ही गला घोंटकर हत्या

पोलिस चौकी और कांग्रेस कार्यालय के समीप स्थित प्रहलाद वाटिका में वृद्धा की घर में ही गला घोंटकर हत्या

बुढ़ाना गेट पोलिस चौकी से और कांग्रेस कार्यालय के समीप स्थित प्रहलाद वाटिका में 75 वर्षीय एक महिला की लूटपाट के बाद घर में ही गला घोंटकर हत्या कर दी गई है| बुधवार सुबह परिजनों को वृद्धा की लाश घर में पड़ी मिली। जेवरात गायब थे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस इसे प्रॉपर्टी विवाद से जोड़ कर देख रही है।
कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना गेट के पास स्थित 585-प्रहलाद वाटिका में श्रीमती जावित्री देवी (75) पत्नी स्व. जगदीश प्रसाद संतान न होने के कारण अकेले रहती थीं। हालांकि वह ज्यादातर अपने भाइयों के पास ही रहती थीं। पास में ही भतीजे का मकान है। एक सप्ताह पूर्व वृद्धा अपने घर आई थी। बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे भतीजा अनुराग जावित्री के घर पहुंचा तो गैलरी में खून बिखरा देखा। कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर जावित्री का शव बेड और चारपाई के बीच फर्श पर पड़ा था। उनके गले में दुपट्टे का फंदा था । पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली पड़ी थी। अनुराग ने कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अनुराग ने बताया कि उनकी चाची के करीब सात से आठ लाख रुपये के जेवर गायब हैं। मुकदमा दर्ज करा दिया है।
मौके पर जांच पड़ताल के लिए पुलिस की फारेंसिक टीम तक नहीं पहुंची। न अंगुलियों के निशान उठाए गए और न ही कोई नमूना लिया गया।

विभिन्न मांगों को लेकर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना अभी जारी है

विभिन्न मांगों को लेकर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना अभी जारी है

विभिन्न मांगों को लेकर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना अभी जारी है

[मेरठ]किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से शुरू किया गया धरना दूसरे दिन भी जारी है २७ फरवरी । धरने के दौरान मंच से मेजर डा. हिमांशु ने कहा कि सरकार कोर्ट के आदेश को लागू कराने में कोताही बरत रही है। उन्होंने राजनीतिक दलों और सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप जड़ा। 15 दिन के बाद गन्ना भुगतान देने पर मिलों को मय ब्याज भुगतान करने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं, लेकिन सरकार की मिलीभगत से मिल मालिक न समय से भुगतान कर रहे हैं और न ही किसानों के पैसों का ब्याज दे रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बीएम सिंह ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि जब तक मांगें पूरी नही होंगी धरना अनवरत जारी रहेगा। इसके लिए चाहे कई साल लग जाएं, लेकिन किसान अब मांग पूरी होने के बाद ही यहां से उठेंगे। वहीं डेढ़ साल बाद जागे प्रदेश के गन्ना आयुक्त किसानों के बीच आने के बजाय वार्ता को लखनऊ बुला रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि किसान अपना हक लेकर ही धरना खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अगर मेरठ मंडल की सरकारी चीनी मिलों से ही पेमेंट शुरू करा दे तो बातचीत अर्थपूर्ण होगी। वहीं विकास बालियान ने कहा कि सरकार 55 लाख गन्ना किसानों को छोड़कर 55 चीनी मिल मालिकों के साथ है। जितेन्द्र चौधरी, उपेन्द्र चौधरी व रामवीर सिंह ने भी विचार रखे। धरनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है|
इसके इतर हापुड़ में भी किसानों ने गन्ने में आग लगाकर अपना विरोध प्रकट किया।