Ad

Category: Economy

झल्ले विचार; प्रदूषण,हास्य व्यंग्य

(नई दिल्ली) सेंट्रल नितिन गडकरी ने जीएच2 शिखर सम्मेलन में स्वीकारा कि देश में वायु प्रदूषण में परिवहन क्षेत्र का योगदान 40% (योगदान का 90%=सड़क परिवहन मंत्री क्षेत्र (इनमें)

लम्हा) से आता है और देश के बजट में वृद्धि का एक हिस्सा इसी मंत्रालय के विकास पर खर्च हो रहा है
लेकिन इसके लिए उद्योग से हरित ईंधन विकल्प विकसित करने का आह्वान किया गया है
झल्ले विचार के एक यादगार दिन के रूप में साइकिल के नाम को भी देखें शायद कुछ लाभ प्राप्त करें

 

अश्विनी कुमार उपाध्याय ने प्रतिबन्धित मुद्रा के बदलने की प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर की

Rs 2000

नोटबंदी

(नयी दिल्ली) वरिष्ठ वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने प्रतिबन्धित मुद्रा के बदलने की प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर की,दिल्ली उच्च न्यायालय मंगलवार को मांग पर्ची और पहचान प्रमाण के बिना 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की अनुमति के खिलाफ इस् जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा।उपाध्याय ने आज ही तत्काल सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमणियम प्रसाद की पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। अदालत ने, हालांकि, अनुरोध को अस्वीकार कर दिया

नोटबंदी:हास्य व्यंग्य

नोटबंदी

झल्ले विचार

नोटबंदी

नोटबंदी के तीर कइयों पर गहरा असर किया

घायल सियासतदानो ने तो फिकरा भी दिया
नोटबंदी के तीर का कई लोगों पर गहरा असर पड़ा
घायल राजनेताओं ने चिंता पर तंज कसा है
ਨੋਟਬੰਦੀ ਦੇ ਤੀਰ ਦਾ ਕਈਆਂ ‘ਤੇ ਡੂੰਘਾ ਅਸਰ ਪਿਆ
ज़म्मी ਸਆਆਤਦਾਾਂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਚਿੰਤਾ ਨੂੰ ਨੂੰ ਕੱਸ ਲਿਆ ਹੈ

भारतीय ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा एनसीआरटीसी

महिला कोच#एनसीआरटीसी
भारत की पहली क्षेत्रीय रेल रैपिडएक्स में महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदायक क्षेत्रीय यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार

हर स्टेशन पर डायपर चेंजिंग स्टेशन का भी प्रावधान किया गया है। “दिल्ली से मेरठ की दिशा में जाने पर ट्रेन सेट का दूसरा कोच यानी प्रीमियम कोच के ठीक बाद महिला कोच होगा. जबकि मेरठ से दिल्ली जाते समय ट्रेन का दूसरा आखिरी कोच यानी ठीक पहले होगा प्रीमियम कोच,” बयान में कहा गया है।

इन कोचों की पहचान के लिए प्लेटफार्म स्तर पर और ट्रेन के दरवाजों के खुलने पर उचित संकेत दिए जा रहे हैं। इस आरक्षित कोच में 72 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

फिल्म केरला स्टोरी की कहानी के पीछे की कहानी

फिल्म केरला स्टोरी की कहानी के पीछे की कहानीधर्मांतरण पर बनी बहुभाषी फिल्म केरला स्टोरी ने पूर्व की कश्मीर फ़ाइल की भांति बॉक्स ऑफिस नंबरों पर कब्जा कर लिया ,अब फिल्म की कहानी के बजाए कहानी के पीछे की कहानी पर चर्चा होनी चाहिए ,क्योंकी फिल्म को प्रतिबन्धित करने या टैक्स फ्री करने से सरकारी खजाने का नुक्सान होता है, केरलमें फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग हो रही है मगर

लखनऊ में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर घोषणा की कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित फिल्म उनके राज्य में कर मुक्त होगी। शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बहुचर्चित फिल्म देखेंगे।

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में कर मुक्त कर दिया गया

मोदी भापे ! विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए 

#मोदीभापे
सर्वोच्च सेवक का पद मिला,मन हर्षाए
चाहे पीड़ा हर लो,चाहे विष लो कमाये
विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए

खाटूश्याम स्थित श्याम कुंड का जल स्तर

हिंदू तीर्थ #खाटूश्याम स्थित श्याम कुंड की खाली (पानी रिक्त) सीढ़ियाँ पानी का स्तर बता रही है,श्रद्धालू तीर्थयात्रियों  की भारी सांख्य देख कर तत्काल पानी बदलने /कुंड की नियमित सफाई को कोई उपाय किए जाने आवश्यक है,केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक तीर्थयात्रा को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसे तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है जिसके फलस्वरूप तीर्थस्थलों में व्यापक सुधार जरूरी है

श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

(नई दिल्ली)श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

#मिलेट्स (मोटा अनाज) को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स को  श्री अन्न के नाम से संबोधित करते हुए विश्व स्तर पर एक सप्लाई चेन, रूट की आवश्यकता पर बल दिया ,पीएम ने कहा की ढाई करोड़ छोटे किसानों को रोजगार मुहैया करवाने वाले मोटे अनाज के उत्पादन से पर्यावरण,पानी,मिट्टी मनुष्य कोई नहीं होती

सुब्रमण्यम हॉल (पूसा) में ग्लोबल मिलेट्स (#श्रीअन्न) सम्मेलन के दौरन श्री मोदी ने श्री अन्न स्टॉल का भी दौरा किया ,
मालूम हो कि भारत के प्रयासों से योग के पश्चात अब श्री अन्न को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार कर लिया गया है,

सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

⚖️⚖️⚖️
(नयी दिल्ली) सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

उच्चतम न्यायालय ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को      अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

बेशक वर्त्मान केंद्र सरकार की इस मांग को अश्वीकार किया गया लेकिन यह निर्णय कहीं ना कहीं 1984 में तत्काल कांग्रेस सरकार की प्रणाली को ही उजागर करता है

सर्वोत्तम न्यायालय ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अधिक मुआवजा देने के लिए यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन (यूसीसी) की उत्तराधिकारी कंपनियों से अतिरिक्त 7,844 करोड़ रुपये की मांग वाली केंद्र की उपचारात्मक याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। त्रासदी  में 3,000 लोग मारे गए और पर्यावरणीय क्षति हुई थी

शीर्ष अदालत ने पूर्व में अदालत को दिए गए अपने हलफनामे के संदर्भ में पीड़ितों के लिए बीमा पॉलिसी नहीं तैयार करने के लिए भी केंद्र को फटकार लगाई और इसे “घोर लापरवाही” करार दिया।

“कमी को पूरा करने और प्रासंगिक बीमा पॉलिसी लेने के लिए भारत संघ पर एक कल्याणकारी राज्य होने की जिम्मेदारी रखी गई थी। आश्चर्यजनक रूप से, हमें सूचित किया जाता है कि ऐसी कोई बीमा पॉलिसी नहीं ली जा रही थी। यह ओर से घोर लापरवाही है।” शीर्ष अदालत ने कहा कि भारत संघ का और समीक्षा फैसले में इस अदालत द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है। संघ इस पहलू पर लापरवाही नहीं कर सकता है और फिर यूसीसी पर जिम्मेदारी तय करने के लिए प्रार्थना कर सकता है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,ने आयुर्वेद पर्व का उद्घाटन किया

Vice President Of India

(मेरठ)उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व और ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) प्रदर्शनी का शुभारंभ किया , अनहोने अपने संक्षित और सधे भाषन में विनोदपूर्ण भाषा से श्रृंगार कवि बिहारी के सत्सैया की याद करा दी ,कानून विशेषज्ञ ने प्रधान मंत्री की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए ,विपक्ष पर भी इशारे किए
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,ने गवर्नर आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ डॉ लक्ष्मी कांत बाजपेयी आदि के साथ
ODOP प्रदर्शनी के प्रतिभागियो का उत्साह भी बड़ाया