Ad

भारतीय ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा एनसीआरटीसी

महिला कोच#एनसीआरटीसी
भारत की पहली क्षेत्रीय रेल रैपिडएक्स में महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदायक क्षेत्रीय यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार

हर स्टेशन पर डायपर चेंजिंग स्टेशन का भी प्रावधान किया गया है। “दिल्ली से मेरठ की दिशा में जाने पर ट्रेन सेट का दूसरा कोच यानी प्रीमियम कोच के ठीक बाद महिला कोच होगा. जबकि मेरठ से दिल्ली जाते समय ट्रेन का दूसरा आखिरी कोच यानी ठीक पहले होगा प्रीमियम कोच,” बयान में कहा गया है।

इन कोचों की पहचान के लिए प्लेटफार्म स्तर पर और ट्रेन के दरवाजों के खुलने पर उचित संकेत दिए जा रहे हैं। इस आरक्षित कोच में 72 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।