Ad

Archive for: May 2016

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटालेबाज कांग्रेसी नेताओं को अब संसद में करेगी भाजपा बेनकाब

[नयी दिल्ली]अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटालेबाज कांग्रेसियों को पार्लियामेंट में भाजपा करेगी बेनकाब |
कांग्रेस के भ्रष्टाचारों को उजागर करके सत्ता में आई भाजपा ने बीते दो सालों से विकास को मुद्दा बना रखा है ,जिसका फायदा उठाकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस संसद और सड़क पर लगातार आक्रामक होती जा रही हैं|इस खतरे को भांप कर अब भाजपा अपनी पुरानी रणनीति को भी ठंडे बस्ते से निकाल लाइ है |मुंबई की आदर्श हाउसिंग सोसाइटी|कोल् गेट[CoalScam]और अब अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर स्कैम के माध्यम से कांग्रेस को काबू करने की जुगत लड़ाई जाने लगी है|कांग्रेस को भी पुरानी कहावत के अनुसार डिफेन्स के लिए अटैक करने को निति ज्यादा कारागार लग रही है |सम्भवत इसीलिए कांग्रेस ने इन आरोपों में सहानुभूति बटोरने के लिए संसद का घेराव करने की चेतावनी दे डाली है | सियासी शतरंज की इस चाल के जवाब में भाजपा ने भी अपने रक्षा मंत्री को उतार दिया है|रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर चॉपर डील से सम्बंधित सभी दस्तावेज ४ मई को संसद में रखेंगे और कांग्रेस को बेनकाब करने का प्रयास करेंगे
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा है के ४ मई को लोक सभा में घोटाले से सम्बंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत करेंगे| अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में लिप्तता के आरोप झेल रही कांग्रेस के आक्रामक उड़ान को क्रैश करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा अब संसद में कागजात पेश करेगी
यह कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर भाजपा का सीधे बड़ा हमला है
सोनिया गांधी की जन्मभूमि इटली की अदालत द्वारा अगस्तावेस्टलैंड के विषय में घोटाले को अंडरलाइन किया है उसी लाइन को लेकर अब भाजपा के स्वर तीखे हो चले हैं
इसके अलावा भाजपा ने दावा किया कि तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने क्षेत्र परीक्षण [फील्ड ट्रायल] के बाबत अगस्तावेस्टलैंड को दी गई रियायतों पर ऐतराज जताया था, लेकिन इसकी ‘‘अनदेखी’’ की गई और इसके पीछे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का हाथ था ।
भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एंटनी ने कंपनी को क्षेत्र परीक्षण भारत में नहीं बल्कि अपने परिसर में करने देने की इजाजत देने के तर्क पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि इस बात की क्या गारंटी है कि यह बिल्कुल दुरूस्त होगा ।
राव ने कहा, ‘‘ए के एंटनी ने विदेश में क्षेत्र परीक्षण कराने के प्रस्ताव पर सवाल उठाए थे । सीएजी रिपोर्ट में भी यही कहा गया है । एंटनी ने कहा था – इस बात की क्या गारंटी है कि यदि उन्होंने इस देश में क्षेत्र परीक्षण नहीं किया तो उनके इस परीक्षण की विश्वसनीयता सही रहेगी ।
उन्होंने फाइल पर लिखा था कि इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती ।’’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री चाहते थे कि आरएफपी प्रस्ताव के लिए अनुरोध: की शर्तें लगाई जाए । यूपीए सरकार या कांग्रेस में सोनिया गांधी और उनके सलाहकार अहमद पटेल को छोड़कर और किसकी इतनी हैसियत थी कि वह एंटनी और उनके ऐतराजों की अनदेखी कर सके । सिर्फ एक ही शख्स उन्हें चुप रहने के लिए कह सकता था, उन्हें चुप करा सकता था – और वह सोनिया गांधी थीं ।’’ राव ने कहा कि यह दिखाने के लिए काफी परिस्थितजन्य साक्ष्य हैं कि अनुबंध को मंजूरी देने और उसे प्रभावी बनाने में कांग्रेस के बड़े नेताओं की भूमिका थी |
उधर केस को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने अगस्तावेस्टलैंड के साथ 3600 करोड़ रु के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के संबंध में भारतीय वायुसेना के पूर्व उप प्रमुख जे एस गुजराल से पूछताछ की है ।
गुजराल उन कई वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने 2005 में उस बैठक में भाग लिया था जिसमें हेलीकॉप्टर के चालन एवं उड़ान संबंधी मापदंडों में आवश्यक बदलाव करने का निर्णय लिया गया था।
इसके साथ ही एजेंसी ने सोमवार को पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी को भी तलब किया है।
दोनों से 2013 में विस्तार से पूछताछ की गई थी, लेकिन इटली की अदालत के सात अप्रैल के फैसले के बाद फिर से पूछताछ किया जाना आवश्यक हो गया।सीबीआई अब तक कहती आई है कि गुजराल से गवाह के रूप में पूछताछ की गई, लेकिन उसने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि गुजराल का गवाह का दर्जा अब भी बरकरार है या नहीं।
एजेंसी ने अभी तक उन पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
एजेंसी ने इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी के साथ 13 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें उनके संबंधी और यूरोपीय बिचौलिए शामिल हैं।

PM Of India Salutes “Shramiks” On Labour Day

[New Delhi]PM Of India Salutes Shramiks On Labour Day
PM Narendra Modi Tweeted
On Labour Day we salute the hardwork, determination & dedication of millions of Shramiks who have an invaluable role in the making of India.

उत्तराखंड के डीजीपी सिद्धू को सेवानिवृति पर अपमानित करते हुए चार्जशीट थमाई

[देहरादून,उत्तराखंड] उत्तराखंड के डीजीपी सिद्धू को सेवानिवृति पर अपमानित करते हुए चार्जशीट थमाई |सिद्धू पर भूमि अधिग्रहण का आरोप है
डीजीपी बी एस सिद्धू 37 साल की सेवा के बाद ३० अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति बेमजा हो गई क्योंकि सेवानिवृत्ति से महज एक दिन पहले उन्हें भूमि पर कब्जा करने के एक मामले में चार्जशीट किया गया।
प्रधान सचिव :गृह: उमाकांत पंवार के अनुसार ‘2013 में भूमि पर कब्जा करने के मामले में सिद्धू को एक चार्जशीट जारी किया गया है।यह पूर्व डीजीपी के खिलाफ यह एक विभागीय कार्यवाही है जिसका उन्हें 15 दिन के भीतर जवाब देना है।
चार्जशीट में सिद्धू पर राजपुर में आरक्षित वन क्षेत्र में भूमि पर कब्जा करने और पेड़ों को अवैध तरीके से काट गिराने का आरोप लगाया गया है।
इससे पहले, इस सप्ताह की शुरूआत में रेलवे की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने सिद्धू पर उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था, जब वह मध्य रेलवे में मुंबई में 2004 में रेलवे सुरक्षा बल में मुख्य सुरक्षा आयुक्त थे

पंजाब में सत्ता की रात घटने से रियायतों की खैरात बांटनी शुरू:वकीलों को रियायतें

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब में सत्ता की रात घटने से रियायतों की खैरात बांटनी शुरू: वकीलों को रियायतें
वयोवृद्ध मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बदल ने पाने अनुभवों का इस्तेमाल करते हुए वकीलों को रिझाने के लिए अनेकों रियायतों का एलान कर दिया है
मालूम हो के राज्य २०१७ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं |इससे पहले के चुनावी आचार संहिता की बंदिश लगे उससे पहले ही वकीलों को रिझाने की कोशिश शुरू हो गई है|
मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल ने
[१]वकीलों के लिए जीवन बीमा की राशि में बढ़ोतरी करने और
[२]मोहाली में वकीलों को फ्लैट मुहैया कराने या
[३]अवासीय सोसाइटी बनाने के लिए उपयुक्त जमीन आवंटित करने का आज एलान किया।
बादल ने पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के बार काउंसिल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि
जीवन बीमा की राशि 4.80 रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये होगी और एडवोकेट जनरल को इस बाबत सारी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
इस कार्यक्रम में 200 वकीलों को लाइसेंस दिए गए हैं।
बीमा की राशि बढ़ाना वकील समुदाय की प्रमुख मांग रही है।
उन्होंने कहा कि बीमा की राशि की सीमा बढ़ाने के संबंध में अध्यादेश जल्दी जारी किया जाएगा ताकि उन तक इसका लाभ पहुंच सके

प्रमं मोदी ने महाराष्ट्र और गुजरात राज्य दिवस पर शुभेच्छाएँ दी

[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री ने राज्य दिवस पर महाराष्ट्र और गुजरात वासियों को शुभेच्छाएँ दी
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृहप्रदेश गुजरात और पड़ौसी महाराष्ट्र के राज्य दिवस पर शुभेच्छाएँ प्रेषित की हैं
मोदी ने अपने लोकप्रिय ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया
[१]On Gujarat’s statehood day my greetings to the people of Gujarat. I hope the state continues to progress & contribute to India’s growth.
[२]On Maharashtra Day, I greet the people of Maharashtra & wish the state the very best in scaling new heights of progress. Jai Maharashtra!