Ad

पंजाबी समाज में शादी के समय घरौली

#घड़ोली #घरोली#

पंजाबी समाज में शादी के समय घरौलीपंजाबी समाज में शादी के समय भी नेचर के महत्व को स्वीकार करने की अनेक प्रथाएं हैं, ऐसे ही #घरोली है, शादी के समय हल्दी लेपन के पश्चात लोक गीतों के गायन के साथ नाचते गाते पवित्र स्थल से जल लाकर वर/वधु को स्नान कराया जाता है और सकारात्मकता का संचार किया जाता है ,पारिवारिक रिश्तों में मजबूटी के लिए घरोली भर कर लाने का दाईत्व घर की बहू को सौम्पा गया है और सास भी बदले में बहू को उपहार प्रदान करते हैं ,बताते चलें कि पंजाब में पांच नदियों का आशीर्वाद होने के बावजूद अनेकों रिमोट इलाके पानी की कमी को अभिषिप्त रहे इसिलिए दूर दराज से पानी लाना पड़ता था ,