Ad

Archive for: April 2015

अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए लोगो तो लांच मगर मेडिकल टूरिज्म की दिशा में कोई कदम नहीं

[नई दिल्ली] अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए लोगो लांच मगर मेडिकल टूरिज्म की दिशा में कोई कदम नहीं
२१ जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए भारत सरकार ने आज लोगो लांच किया |
केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद नायक ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ‘लोगो’ लांच किया। जिसका आयुष मंत्रालय द्वारा गठित योग विशेषज्ञों की समिति द्वारा चयन किया गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीद्वारा अनुमोदित किया गया है।
इस अवसर पर श्री नायक ने कहा कि देश 21 जून, 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायेगा। विश्वभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 177 देश सह-प्रायोजक है और विश्व के 193 देशों में इसे मनाया जाएगा।
योग चूंकि चिकित्सा के छेत्र में भी अहम भूमिका निभाता है| बाबा रामदेव +श्री श्री रवि शंकर सरीखे योग गुरु आये दिन रोग मुक्त जीवन के लिए योग की सिफारिश करते है |ऐसे में जाहिर है भारत में मेडिकल टूरिज्म कि अपर संभावनाएं हैं लेकिन दुर्भाग्य वश इस दिशा में फिलहाल कोई काम होता नही दिख रहा|
संयुक्त राष्ट्र ने २१ जून को अंतराष्ट्रीय “योग” दिवस की घोषणा की है यह भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर किया गया है|भारत चूंकि योग का केंद्र माना जाता है इसीलिए यहां योग चिकित्सा पर्यटकों के आगमन की पूरी संभावनाएं दिखती है
लेकिन दुर्भाग्य से पूरे देश में मात्र ७ योग चिकित्सालय हैं|कर्नाटका में तीन +के अलावा छत्तीसगढ़ +राजस्थान+तमिल नाडु+अंडमान एंड निकोबार में एक एक योग चिकित्सालय है| भारत सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजना राष्‍ट्रीय आयुष मिशन (नेशनल आयुष मिशन) को 29-9-2014 को अधिसूचित और अनुमोदित किया है। इनमें आयुष सेवाओं के कई तत्‍व शामिल हैं, जैसे राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 50 बिस्‍तरों वाले आयुष अस्‍पतालों की स्‍थापना।
36 राज्यों में ३६०१ अस्पताल हैं इनमे आयुर्वेद के २८२७ अस्पताल हैं +यूनानी अस्पतालों की संख्या २५२ बताई गई है +सिद्ध पद्धति के २६४ अस्पताल हैं इनमे से २६१ केवल तमिल नाडु राज्य में ही हैं |२१६ अस्पताल होमियोपैथी के हैं |सौआ रिग्बा पद्धति का केवल एक मात्र हिमाचल प्रदेश में ही हैं +प्राकृतिक चिकित्सालय ३४ बताये गए हैं
फोटो कैप्शन
The Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj along with the Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Health & Family Welfare, Shri Shripad Yesso Naik launching a logo for the International Day for Yoga, in New Delhi on April 29, 2015.
The Secretary, Ministry of AYUSH, Shri Nilanjan Sanyal is also seen

डीऐवी कालेज ने पीएमएनआरएफ में दो करोड़ रुपये दिए

[नई दिल्ली] डीऐवी कालेज प्रबंधन कमिटी ने पीएमएनआरएफ में दो करोड़ रुपये दिए
पीएमएनआरएफ में योगदान के लिए 2 करोड़ रुपये का चेक आज प्रधानमंत्री को सौंपा गया
डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूनम सूरी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) में योगदान के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये का चेक सौंपा
फोटो कैप्शन
The President, DAV College Managing Committee, Punam Suri presenting a cheque of Rs. 2 crore to the P M, Shri Narendra Modi, towards the PMNRF, in New Delhi on April 29, 2015.

British Airways Appoints New Regional Commercial Manager For South Asia

[New Delhi]UK Based Carrier British Airways appoints new Regional Commercial Manager For South Asia .He is Transferred From Ghana
British Airways today Announced that it has appointed Moran Birger as its Regional Commercial Manager for South Asia.
Moran will be responsible for all sales and commercial activities for the region, including India+Sri Lanka + Maldives,
Birger would be based at the airline’s South Asia headquarters in Gurgaon (Haryana)
Carriers currently operates 49 flights per week from London Heathrow Airport to five Indian cities – New Delhi+Mumbai+ Chennai, +Bengaluru + Hyderabad.

मारपीट के आरोपित”आप”विधायक के खिलाफ प्राथमिकी हुई दर्ज

[नयी दिल्ली]”आप” विधायक के खिलाफ मार पीट के आरोप में प्राथमिकी हुई दर्ज | तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह के विरुद्ध अवैध निर्माण के समर्थन में मार पीट करने पर ऍफ़आईआर दर्ज हुई है|
एमसीडी [MCD]इंजीनियर पर कथित रूप से हमला करने एवं उसे उसकी सरकारी ड्यूटी करने से रोकने पर आम आदमी पार्टी [आप]के तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
इंजीनियर और उनकी टीम पश्चिमी दिल्ली में एक अवैध निर्माण को तोड़ने गई थी।
एसडीएमसी के कनिष्ठ इंजीनियर अजहर मुस्तफा से इस मामले में एक शिकायत मिलने के बाद आप विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई ।

OP Dhankar,Adding Fuel To Fire,Refuses Aid To Family Of Farmers Committing Suicide

[Chandigarh,Haryana]OP Dhankar, Adding Fuel To The Fire,Narrates Legal Definition Of Farmer’s Suicide In Haryana And Refused Aid For Family Of Farmers Committing Suicide
At a time when farmers Are Badly Ruined In Current Natural Calamities And Committing Suicide ,minister in Haryana Sh Dhankar has said that farmers who commit suicide are “cowards” and implied that they don’t deserve the government’s support.
“Suicide is a crime. According to Indian law, suicide is a crime. A person who commits suicide runs away from his responsibilities. Such people are cowards and the government cannot stand by such cowards or criminals,” OP Dhankar, the Agriculture Minister in the state’s BJP government, said on Tuesday.
On Monday, Chief Minister ML Khattar had criticised the previous Congress government for being “insensitive” to farmers and then announced a compensation of Rs 1,092 crore for those who have suffered massive crop loss because of unusual rain.
Mr Dhankar’s comments come at a time the BJP-led government at the centre is battling strong opposition to its proposal to make it easier to buy farm land for infrastructure and other key projects.

नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए दान देने के इच्छुक संगठनों के आवेदन दो दिन में स्वीकार होंगें

[नई दिल्ली]नेपाल भूकंप पीड़ितों के दान देने के इच्छुक संगठनों के आवेदन दो दिन में स्वीकार होंगें
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आए स्वैच्छिक संगठनों/न्यासों के आवेदनों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज करने का फैसला किया |
नेपाल भूकंप पीड़ितों के दान देने के इच्छुक संगठनों के इस तरह के सभी आवेदनों पर आवेदन प्राप्त होने के दो कार्य-दिवसों के भीतर विचार किया जाएगा
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आए स्वैच्छिक संगठनों/न्यासों के आवेदनों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज करने का फैसला किया है। इन स्वैच्छिक संगठनों/न्यासों ने आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 11(1)(सी) के तहत अनुमति मांगी है। विभाग की यह कोशिश रहेगी कि वह आवेदन प्राप्त करने के दो दिनों के भीतर इस पर कार्रवाई करनी शुरू कर दे।

Railways Hockey Beats Uttar Pradesh For Gold

[New Delhi]Railways Hockey Beats Uttar Pradesh For Gold
Indian Railways Defeated Uttar Pradesh In Finals @5-3 And Lifted Gold in Indian Senior Men National Hockey Championship
Indian Railway Hockey Team (Men) participated in 5th Hockey India Senior Men National Hockey Championship held at Pune from 16th to 29th April 2015 and won Gold Medal by beating Uttar Pradesh in final with a score of 5-3.
Indian Railway Hockey Team (Men) had won Gold Medal on last occasion in the year 1997 by beating Tamilnadu.

राहुल गांधी ने”मेक इन इंडिया”के कर्णधार किसानों की अनदेखी का आरोप पीएम पर लगाया

[चंडीगढ़]राहुल गांधी ने”मेक इन इंडिया”के कर्णधार किसानों की अनदेखी का आरोप पीएम पर लगाया
विपक्ष में बैठी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए “मेक इन इंडिया” के कर्णधार किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया |श्री गांधी ने किसानों के लिए हर मंच पर आवाज उठाने का संकल्प लेते हुए आज कहा कि सरकार को केवल वित्तीय मदद मुहैया कराने पर ही नहीं बल्कि किसानों की चिंताओं का समाधान करना चाहिए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पंजाब में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों से मुलाकात की और ट्रेन से राजग शासित राज्य में सफर करने के बाद पूरी रात यहीं पर रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि क्या किसान पूरे देश को भोजन मुहैया कराकर ‘मेक इन इंडिया’ में योगदान नहीं दे रहे हैं।

कमाल है!राहुल गांधी सचखंड एक्सप्रेस की जनरल बोगी में खिड़की वाली सीट पर बैठे बैठे बाइट देते रहे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणेउपाध्यक्ष राहुल गांधी जी ने किसानो का हक दिलवाने के लिए पंजाब का दौरा शुरू कर दिया है |ओये हसाडे राहुल गांधी जी हेलीकाप्टर से नहीं बल्कि दिल्ली से सचखंड एक्सप्रेस ट्रैन की जनरल बोगी में गए हैं |अब तो मानता है ना कि हसाडे नेता ही हैं गरीबों के सच्चे हमदर्द

झल्ला

ये तो ठीक है लेकिन ये बताओ किपंजाब जाने वाली ट्रेनों की जून कबसे सुधर गई|चतुर सुजान जी हम जब भी ट्रैन से पंजाब गए तो जनरल बोगी तो छोड़िये रिज़र्व कम्पार्टमेंट में भी घुसने के लिए कमीज फटवानी पड़ती है |अगर कहीं प्लेटफार्म पर सौ का नोट दिखाई दे जाये तो उसे उठाने के लिए अपनी सीट छोड़ने कि हिम्मंत नहीं जुटा पाते और आपजी के राहुल गांधी जी जनरल बोगी में आराम से खिड़की वाली सीट पर बैठ कर टीवी चैनल्स वालों को बाइट देने में लगे रहे|

BJP Does a Hattrick in Delhi Mayoral Polls

[New Delhi]BJP does a hattrick in mayoral polls
After its municipal triumphs in South and East corporations, BJP today clinched the posts of Mayor and Deputy Mayor of North Delhi as well, thus ending its phenomenal run in the mayoral polls on an all-win note.
All three civic bodies have been BJP-led for past several years and the party had swept the mayoral polls last year too.
[1]In North Delhi Municipal Corporation, BJP candidate Ravinder Gupta today defeated Congress rival Harsh Sharma by a margin of 41 votes, the highest victory margin for the post, among the three elections.While Gupta polled 67 votes, Sharma could only get 26.
Out of the total of 95 votes, two were declared invalid, an NDMC official said.
[2]On April 24, BJP’s veteran leader in South RPT South Delhi Municipal Corporation Subhash Arya trounced Congress councillor and former Mayor Farhad Suri by a gap of 19 votes.
The winning margin was doubled in the Deputy Mayor polls in the SDMC, as BJP’s winning candidate Kuldeep Solanki bagged 69 votes while Congress’ Indu could get just 31, with the big margin fuelling speculation of “cross-voting”.
71-year-old Arya, currently the chairman of SDMC’s standing committee, polled 60 votes, while Suri, currently the Leader of the Opposition received 41.
Last year’s SDMC mayoral polls had seen Congress losing to BJP by a solitary margin, unlike the easy victory this time for the ruling party.
[3]BJP continued its mayoral triumph in East Delhi Municipal Corporation yesterday, with its candidate Harshdeep Malhotra defeating Congress rival Rekha Rani by a margin of 17 votes.
While Malhotra polled 40 votes, Rani could only get 23.
Out of the total of 64 votes, one was declared invalid.
And, while area MPs from BJP and Congress queued up to cast their votes in their respective corporation, all AAP MLAs chose to stay away from the polls.