Ad

Archive for: August 2015

खट्टर सरकार ने हरियाणवी बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर २१ महिला पोलिस थानों का उपहार दिया

[चंडीगढ़] खट्टर सरकार ने हरियाणवी बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर २१ महिला पोलिस थानों का उपहार दिया |
पंचकुला में स्वयं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महिला थाने का उदघाटन किया और सलामी ली |इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सीएम खट्टर ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते के महत्व को भी रेखांकित किया जिसके समर्थन में उन्होंने भारतीय संस्कृति+स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण और गुजरात समाज का उदहारण भी दिया |उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में नारी को पूज्य कहा गया है+स्वामी विवेकानंद ने १२० साल पहले शिकागों में अपने भाषण में भाई बहन से सम्बोधित करके अमेरिकियों का दिल जीत लिया था|गुजरात में भी नाम से पहले भाई और बहन लगाया जाता है|सी एम ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि अब मनचले मजनूओं की खेर नही |इन्हें पकड़ कर थाने लाया जाएगा और इनकी पिटाई तो होगी और बहुत कुछ भी होगा | उन्होंने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए बताया कि ये थाने खाली नहीं रहेंगे |प्रत्येक थाने में आज से ही ३० महिलायें तैनात की जा रही हैजिनमे कांस्टेबिल+इंस्पेक्टर और उच्च अधिकारी भी होंगें| इसके साथ ही १००० महिला कांस्टेबिल भर्ती करने की भी उन्होंने घोषणा की
गौरतलब है कि हरियाणा में रक्षाबंधन से एक दिन पहले आज से सरकार ने सभी २१ जिलों में महिला पुलिस थानों की शुभारंभ किया है।
इन थानों में टेलीफोन की सुविधा+ महिला हैल्पलाइन 1091 की सुविधा भी रहेगी।

Nation Bows To Brave Winners Of 1965 War:PM Recalls,Then PM,Shastri Also

[New Delhi]Nation Bows To The Brave Winners Of 1965 War:PM Recalls,Then PM,Shastri Also
PM Narendra Modi also tributes Martyrs On 50th anniversary of 1965 War and then PM Lal Bahadur Shastri
PM Tweeted
As we mark the 50th anniversary of 1965 war, I bow to all brave soldiers who fought for our Motherland in the war.The courage & bravery of our Armed Forces is very inspiring. They triumphed over every obstacle & protected India’s unity & integrity
PM Modi also recalled the dynamic leadership of [Late] Lal Bahadur Shastri. In 1965 who led from the front & was a key source of strength for the nation.India Fought This War for 17 days with Pakistan and defeated Incursive Neighbor.

Market Preparing To Welcome September By Climbing Sensex 350 pts

[Mumbai] Market Preparing To Welcome September By Climbing Sensex 350 pts
The benchmark BSE Sensex rallied over 350 points to 26,582.13 in early trade today on continued buying by investors as the September series in the derivatives segment began on a strong note.
The Nifty of National of Stock Exchange regained the 8,000-mark by rising 113 points.
The 30-share Sensex, which had gained 516.53 points in yesterday’s session, rose further by 350.94 points or 1.33 per cent to 26,582.13 points.
Led by realty, metal, IT and oil & gas, all the sectoral indices of BSE were in the positive zone.
The NSE Nifty reclaimed 8,000-mark by climbing 113.00 points, or 1.42 per cent at 8,061.95.
Among other Asian markets, Japan’s Nikkei gained 2.77 per cent,Shanghai Composite index rose 2.17 per cent, while Hong Kong’s Hang Seng was up 1.66 per cent in early trade.
The US Dow Jones Industrial Average ended 2.27 per cent higher in yesterday’s trade.

PM Greets On Onam:ഓണത്തിന്റെ ശുഭവേളയില്‍ ഏവര്‍ക്കും ആശംസകള്‍

[New Delhi] PM Greets On Onam
PM Narendra Modi Tweeted
Greetings on the auspicious occasion of Onam.
ഓണത്തിന്റെ ശുഭവേളയില്‍ ഏവര്‍ക്കും ആശംസകള്‍
Keralites all over the world celebrating This Onam Festival on Friday, 28 August.

Rajeev Kumar [IFS] New,Ambassador to Republic of Senegal

[New Delhi]Rajeev Kumar [IFS] New, Ambassador to Republic of Senegal
Rajeev Kumar [IFS]Appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Senegal
Rajeev Kumar (IFS: 2001), presently DCM in Embassy of India, Brasilia has been appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Senegal.

भाजपाई और सपाइयों ने मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ऐतिहासिक शहर को फिर ९९ के फेर में डाला

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

मेरठ का आम नागरिक

ओये झल्लेया ये भाजपाई और सपाइयों ने मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ऐतिहासिक शहर को फिर ९९ के फेर में डाल दिया| स्मार्ट सिटी के नाम पर तो हसाडे नाल एक बार फिर से छल होगया |ओयेमेरठ के वोटरों ने केन्दर में सत्तारूढ़ भाजपा को चार और प्रदेश में काबिज सपा को तीन विधायक देकर ये उम्मीद की थी कि चलों हाई कोर्ट की बेंच नहीं मिली न सही+ एयरपोर्ट भेड़ा नहीं मिला तो यही सही+बिजली और आईटी पार्क की भी किसी और को हमसे ज्यादा जरूरत होगी
लेकिन स्मार्ट सिटी का रूतबा भी हमसे छीना जा रहा है |ओये ९८ नए शहर घोषित करने के बावजूद हसाडे सोणे मेरठ को फिर से ९९ के फेर में डाल दिया गया है|

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी !जब इन नम्बरदारों ने ३०० करोड़ रुपये साल के खर्च करके भी मेरठ की ऐसी की तैसी की हुई है ऐसे लोग सौ करोड़ और लेकर कौन सा धनिया उखाड़ लेते?शुक्र मनाओ कि अभी तीन सौ करोड़ मिल रहे हैं अगर स्मार्ट बन जाते तो सौ करोड़ पल्ले से देने पढ़ते

मोदी ने किया कट्टरपंथी विचारधारा को”किनारे”करने के लिए सूफी विद्वानों को सोशल मीडिया पर आने का आह्वाहन

[नई दिल्ली]मोदी ने कट्टर पंथी विचारधारा से देश को बचाने के लिए सूफी विद्वानों को सोशल मीडिया पर आने का आह्वाहन किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने यह आह्वाहन २७ अगस्त को मिलने आये सूफी विद्वानों के शिष्टमंडल से किया |सूफी विद्यवानों ने टूरिज्म को बढ़ावा देने और सूफी सर्किट की मांग भी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूफी संतों की विचारधारा भारतीय संस्कृति का आंतरिक अंग है तथा इसने भारत में बहुलवादी+बहु-सांस्कृतिक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। देश के विभिन्न भागों के 40 बरेलवी सूफी विद्वानों के शिष्टमंडल के साथ आज शाम मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कट्टरपंथी ताकतें आज सूफी विचारधारा को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सूफी संतों और विद्वानों के लिए सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों के जरिए इन ताकतों से निपटना बहुत आवश्यक है जिससे कट्टरपंथी विचारधारा भारत में जड़ें न जमा सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सूफी परंपरा जहां कहीं भी पनपी इसने बुराई को दूर रखा है।
प्रधानमंत्री ने भारत में मुसलमान समुदाय को केंद्र सरकार की कौशल विकास की स्कीमों और कार्यक्रमों से अधिकतम फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सदस्यों की ओर से उठाए गए वक्फ संपत्ति के मुद्दों पर विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूफी संस्कृति और संगीत को प्रत्येक राज्य में उपयुक्त प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
इससे पहले प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान शिष्टमंडल के सदस्यों ने बताया कि इस्लाम नफरत या कट्टरवाद नहीं सिखाता। उन्होंने इस बात पर चिंता प्रकट की कि कुछ ताकतें नहीं चाहती कि भारत के मुसलमान समुदाय के साथ प्रधानमंत्री के अच्छे रिश्ते हों। उन्होंने कहा कि अब तक वोट बैंक की विभाजनकारी राजनीति के परिणामस्वरूप मुसलमान समुदाय सरकार के साथ सिर्फ मध्यस्थों के जरिए ही बात करता रहा है लेकिन अब वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मुसलमानों सहित भारत की जनता के साथ सीधा संबंध स्थापित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि लोगों के विकास के लिए कार्य किया जाए जो जाति, समुदाय या धर्म पर विचार किए बिना किया जाना चाहिए।
शिष्टमंडल के सदस्यों ने कहा कि इस्लाम के नाम पर आतंकवाद का फैलाव दुनिया भर में शांति के लिए खतरा है तथा सामाजिक, आर्थिक या राजनीतिक विचारधारा के लिए जिहाद को प्रोत्साहन दे रही ताकतों को किनारे करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुसलमान समुदाय को जागरूक बनाने की आवश्यकता है कि आईएसआईएस और अल कायदा जैसे गुट इस्लाम की राह का प्रतिनिधित्व नहीं करते।
सदस्यों ने भारत में सूफी विचारधारा और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक सुझाव भी दिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए सूफी सर्किट बनाया जाए तथा भारत में सूफी मजारों और स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए कदम उठाए जाएं।
फोटो कैप्शन
A delegation of Sufi Scholars calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on August 27, 2015.

मोदी सरकार ने बिहार में पर्यटन विकास के लिए 600 करोड़ रुपये की घोषणा:सवालाख करोड़ का पैकेज

मोदी सरकार ने बिहार में पर्यटन विकास के लिए 600 करोड़ रुपये की घोषणा की |सवालाख करोड़ की घोषणा पर अमल शुरू
पर्यटन के विकास के लिए बिहार में जैन+ रामायण +महात्मा गांधी सर्किट विकसित किये जायेंगें
सिखों के पवित्र तख़्त पटना साहिब के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं|
बिहार के लिए 18 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज घोषणा की है|
पर्यटन मंत्रालय इसमें से बिहार में विभिन्न पर्यटन विकास गतिविधियों के लिए 600 करोड़ रुपये लगायेगा।
बिहार में पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटन मंत्रालय ने
वैशाली और बोधगया सहित बौद्ध सर्किट में पड़ने वाले विक्रमशिला (200 करोड़ रुपये);
सुल्तानगंज से देवघर परियोजना के लिए (50 करोड़ रुपये);
पटना साहिब (50 करोड़ रुपये);
महात्मा गांधी सर्किट (50 करोड़ रुपये);
रामायण सर्किट (100 करोड़ रुपये);
चम्पापुरी व पावापुरी सहित जैन सर्किट (50 करोड़ रुपये);
मंदार हिल्स सर्किट और अंग क्षेत्र (50 करोड़ रुपये)
अन्य स्थानों के साथ ही सात पर्यटन सर्किट विकास पर विचार करने का फैसला किया है।
इनका विकास स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजनाओं के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा चिन्हित सर्किट/शहरों के उचित माध्यम से किया जाएगा।
उपरोक्त के अलावा, मंत्रालय द्वारा बिहार में भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) क्षमता का आकलन करने के लिए किए गए अध्ययन के निष्कर्षों के आधार पर पर्यटन मंत्रालय ने 50 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान के साथ बिहार में आईआईटीटीएम केंद्र की सैद्धांतिक मंजूरी की घोषणा की है।

यूंपी के बारह शहरों को बनाया जायेगा स्मार्ट सिटी

[नयी दिल्ली] यूंपी के १२ शहरों सहित देश के ९८ शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गई है
देश की 12 करोड़ आबादी जो कि कुल शहरी जनसंख्या का 35 % है लाभान्वित होगी | १०० शहरोंके लिए ४८ हजार करोड़ रुपयों की घोषणा की गई है इतनी ही राशि स्थानीय निकायों द्वारा की जानी तय की गई है
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सूची जारी करते हुए कहा कि इन प्रस्तावित 98 स्मार्ट सिटी की आबादी करीब 12 करोड़ है जो 2011 की जनगणना के मुताबिक देश की कुल शहरी जनसंख्या का 35 फीसदी है ।
चुने गए शहरों की संरचना के मुताबिक
[१]35 शहर ऐसे हैं जिनकी आबादी एक लाख से पांच लाख के बीच है ।
[२]21 शहर ऐसे हैं जिनकी आबादी पांच लाख से 10 लाख के बीच है ।
[३]25 शहर ऐसे हैं जिनकी आबादी 10 लाख से 25 लाख के बीच है ।
[४] 05 शहर ऐसे हैं जिनकी आबादी 25 लाख से 50 लाख के बीच है ।
[१]चेन्नई[२]ग्रेटर हैदराबाद[३]ग्रेटर मुंबई [४] अहमदाबाद की आबादी 50-50 लाख से ज्यादा है ।
चुने गए 98 शहरों में 24 राजधानियां हैं+ 24 व्यापारिक एवं औद्योगिक केंद्र हैं+18 सांस्कृतिक एवं पर्यटन महत्व के केंद्र हैं, ०५ शहरों में बंदरगाह हैं और 03शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य देखभाल केंद्र हैं ।
एक लाख या इससे कम आबादी के बावजूद इस सूची में शामिल किए गए शहरों में सिलवासा, दीव, कवारत्ती, अरूणाचल प्रदेश का पासीघाट और सिक्किम का नामची है ।
स्मार्ट सिटी परियोजना में जिन नौ राजधानियों को शामिल नहीं किया गया है, वह पटना+ईटानगर+शिमला+बेंगलूर+दमन+तिरूवनंतपुरम+पुदुचेरी+गंगटोक +कोहिमा हैं ।
बंगाल में कोलकाता के पास का न्यू टाउन, गोवा की राजधानी पणजी, हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला उन आठ शहरों में है जो स्मार्ट सिटी की सूची में हैंईयू पी के बारह शहर निम्न हैं
[क्रम] शहर नाम ==========================आबादी
1. मोरादाबाद =========================8,87,871
2. अलीगढ =============================8,74,408
3. सहारनपुर =========================7,05,478
4. बरेली =============================9,03,668
5. झाँसी =============================5,05,693
6. कानपूर ==============================27,65,348
7. इलाहाबाद =============================11,12,544
8. लखनऊ ============================28,17,105
9. वाराणसी =============================11,98,491
10. ग़ज़िआबाद =========================16,48,643
11. आगरा ==============================15,85,704
12. रामपुर ============================3,25,313

पंजाब के तीन और हरियाण के दो शहर बनेंगें स्मार्ट सिटी

भारत सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए ९८ शहरों का चयन किया जिनमे से हरियाणा को दो और इसके पड़ौसी राज्य पंजाब के तीन शहर अडॉप्ट किये गए हैं पंजाब के तीन शहरों के लगभग ३६४२७२४ लोग लाभान्वित होंगे जबकि हरियाणा के १४४४२६० लोगों तक ही यह लाभ पहुंचेगा|वैंकेया नायडू ने आज प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी
[क्र] राज्य/शहर कुल स्मार्ट सिटी
[अ]पंजाब =============3=====================आबादी ====================3
1]. लुधियाना ==============================16,18,879
2]. जालंधर ===============================8,68,181
3]. अमृतसर =================================11,55,६६४========================
कुल आबादी================================================३६४२७२४
[आ]हरियाणा ===========2==================================================2
1]. करनाल ==================================3,02,140
2]. फरीदाबाद ===============================14,14,050==============================
कुल आबादी =================================1444260