Ad

Archive for: November 2018

प्रधानमंत्री”मोदी”के रेडियो धारावाहिक ’मन की बात’ में उठे अनेकों ज्वलंत सामाजिक मुद्दे

’[नयी दिल्ली]प्रधानमंत्री”मोदी”के रेडियो धारावाहिक ’मन की बात’ के रविवार को होंगे पूरे पचास एपिसोड |
इनमे उठे अनेकों ज्वलंत सामाजिक मुद्दे
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ’मन की बात’ के पचास अंकों में
बालिका शिक्षा
प्रदूषण घटाने
नशीले पदार्थों के इस्तेमाल को रोकने जैसे कई मुद्दों पर अपने मन की बात रखी।
अक्टूबर, 2014 में प्रसारित इस कार्यक्रम के पहले अंक में प्रधानमंत्री मोदी ने खादी के एक उत्पाद का प्रयोग करने का आह्वाहन किया था जिसके फलस्वरूप खाड़ी ग्रामोद्योग और गरीब बुनकरों की सहायता हुई |
प्रधानमंत्री कार्यालय से शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार इस अंक के प्रसारण के बाद से खादी उत्पादों की बिक्री में 120 % की बढ़ोत्तरी हो गई।
श्रोताओं की प्रतिक्रियाओं को देखते हुये मोदी ने दिसम्बर 2014 को प्रसारित अंक में भारत को नशीले सामानों से मुक्त करने का आह्वान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों से आग्रह किया कि वे इस बारे में अभियान चलाएं।
जनवरी 2015 के अंक में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भारतीय प्रधानमंत्री ने मिलकर लोगों को संबोधित किया।
एक अंक में प्रधानमंत्री ने बच्चों से यह भी कहा कि परीक्षा की तैयारी को वे एक उत्सव की तरह देखें।
मई 2015 के अंक में प्रधानमंत्री ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अपनी बात कही।

India Urges Pak to Build Corridor to Kartarpur Sahib:Dera Baba Nanak

[New Delhi]India Urges Pak to Build Corridor to Kartarpur Sahib:Dera Baba Nanak
India Thursday urged the Pakistan government to build a corridor to Kartarpur Sahib to facilitate easy movement of Indian pilgrims to the shrine — the final resting place of Sikh faith’s founder Guru Nanak Dev.
Kartarpur Sahib is situated in Narowal district of Pakistan’s Punjab province and there have been demands to build a corridor linking it with Dera Baba Nanak in Gurdaspur district of Punjab.
External Affairs Ministry Spokesperson Raveesh Kumar said India has approached Pakistan government to recognise the sentiments of the Sikh community and build the corridor, in keeping with the resolution adopted by the Cabinet Thursday to commemorate the 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev next year.

Ludhianavi Property Dealer Dharmpal Singh Shot at By Bikers

[Ludhiana] Ludhianavi Property Dealer Dharmpal Singh Shot at By Bikers
A 30-year-old property dealer Dharmpal Singh was shot at by an unidentified bike-borne assailant in Simlapuri locality
was rushed to a nearby hospital with critical head injury,

Cong Mayoral Candidate With Husband Arrested for Demanding Dowry

[Kashipur, ]Cong Mayoral Candidate With Husband Arrested for Demanding Dowry
Congress’ mayoral candidate from Kashipur Mukta Singh and her husband Ravindra Singh were arrested Thursday in connection with a dowry harassment case lodged against them by their daughter-in-law, sparking protests by the party which termed the arrest as “politically motivated”.
Daughter-in-law Priyanka on September 28 Lodged complaint
The arrest evoked immediate reaction from the Congress which staged a dharna outside the kotwali in protest terming the arrest as politically motivated.
Mukta Singh was Congress’ mayoral candidate for Kashipur in the recently concluded civic body polls in which she lost to her BJP rival Usha Chaudhry by more than 5,000 votes

पूर्व उपमुख्यमंत्री “बादल” भी एसआईटी के सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं

[चंडीगढ़,पंजाब] पूर्व उपमुख्यमंत्री बादल भी एसआईटी के सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी आज एस आई टी के समक्ष पेश हो |
चंडीगढ़ स्थित पुलिस मुख्यालय में दे रहे हैं सभी सवालों के जवाब |उनके साथ पहुंचे उनके रिश्ते दार विक्रम जीत सिंह मजीठिया अपने साथियों संग अपने जीजा के समर्थन में पुलिस मुख्यालय के बाहर खड़े हैं |
मालूम हो के पंजाब में बेअदबी और उसके पश्चात् गोलीकांड मामले में कांग्रेस के मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह द्वारा स्पेशल जांच टीम का गठन किया गया है | जिसके द्वारा सम्मन भेजे गए हैं |
सम्मन का पालन करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री और कांग्रेस के कट्टर विरोधी वयोवृद्ध प्रकाश सिंह बादल भी पेश हो चुके हैं और सहयोग कर रहे हैं |उन्होंने एस आई टी की जाँच के पश्चात् प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला आकर एसआईटी के गठन को कैप्टेन अमरिंदर सिंह का राजनितिक हथियार बताया था|
फाइल फोटो

“द हिन्दू” के अध्यक्ष एन राम को मिला राजा राम मोहन रॉय अवार्ड

[नयी दिल्ली]”द हिन्दू” के अध्यक्ष एन राम को मिला राजा राम मोहन रॉय अवार्ड
खेल रिपोर्टिंग’ की श्रेणी में किसी प्रविष्टी को नहीं चुना गया।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वरिष्ठ पत्रकार और द हिंदू प्रकाशन समूह के अध्यक्ष एन. राम को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित राजा राम मोहन रॉय पुरस्कार से सम्मानित किया |
इस सम्मान की घोषणा भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने की थी।
इस असवर पर राम के अलावा
भोपाल में ‘देशबंधु’ अखबार की मुख्य संवाददाता रूबी सरकार और रत्नागिरी के दैनिक ‘पुढारी’ के पत्रकार राजेश परशुराम जोश्ते, ‘केरल कौमुदी’ के उपसंपादक वी एस राजेश
दिल्ली में राष्ट्रीय सहारा के फोटो पत्रकार सुभाष पॉल ,पंजाब केसरी के फोटो पत्रकार मिहिर सिंह को भी सम्मानित किया गया|
हैदराबाद के ‘नव तेलंगाना’ के कार्टून संपादक पी. नरसिम्हा को ‘सर्वश्रेष्ठ समाचार कला: कार्टून, व्यंग्य-चित्र और चित्र’ श्रेणी में सम्मानित किया गया।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley giving away the National Awards for Excellence in Journalism, at the National Press Day celebrations, in New Delhi on November 16, 2018.
The Chairman, Press Council of India, Justice Chandramauli Kumar Prasad is also seen.

बादल ने कैप्टेन से टकराव के बजाय सहयोग करके एसआईटी को कटघरे में खड़ा किया

[चंडीगढ़,पंजाब]बादल ने कैप्टेन से टकराव के बजाय सहयोग करके एसआईटी को कटघरे में खड़ा किया
सीनियर बादल ने आज अपने लम्बे राजनितिक तजुर्बे का इस्तेमाल करते हुए एसआईटी को लेकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार को ही कटघरे में खड़ा किया|
पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए एसआईटी के समक्ष पेश होकर सभी प्रश्नों का उत्तर दिया और बाहर आकर मीडिया के समक्ष बढ़ी विनम्रता से उनके विरुद्ध एसआईटी के गठन को राजनीती से प्रेरित बताया | उन्होंने बताया के बेअदबी में बरगाड़ी काण्ड की जांच कर रहे एसआईटी पूर्णतया कांग्रेस की उनके विरुद्ध राजनिति से प्रेरित है |उन्होंने कहा के सभी प्रश्नों के उत्तर दे दिए एस आई टी वाले संतुष्ट भी हुए लेकिन होगा वही जो सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह चाहेंगे|
वरिष्ठ अकाली नेता बादल ने सवाल उठाये के
अमृतसर काण्ड में कभी श्रीमती इंदिरा गाँधी को सम्मन नहीं भेजे गए
१९८४ के दंगों में गाँधी को कभी गवाह नहीं बनाया गया|पंजाब में हुए रेल हादसे में मौजूदा सीएम से पूछताछ नहीं हुई लेकिन एक चुने हुए जनताके नुमायंदे को गवाह के तोर पर बुलाना अपने आप में राजनितिक कदम को दर्शाता है|कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा के इस प्रकार की राजनीती पंजाब के लिए घातक होगी |

Nirbhya Funds Opened for 1023 Fast Track Courts,NCW Gets 3 Members

[New Delhi] NCW Gets 3 New Members,Nirbhya Funds Gets 3 Fresh Expenditure
Ministry of Women and Child Development, has nominated the following as Members of the National Commission for Women:
[1]Smt. Chandramukhi Devi.
[2]Smt. Soso Shaiza
[3]Smt. Kamlesh Gautam,
The Empowered Committee of Officers under Nirbhaya Fund, under the Chairmanship of Secretary, Women and Child Development Ministry has today approved the three major proposals:
[a] Department of Justice, Ministry of Law and Justice proposal to set up 1023 Fast Track Special Courts (FTSCs) to dispose off pending cases of rape, and POCSO Act across the country. The project has a total financial implication of Rs. 767.25 crores. In the First phase, 777 FTSCs may be set up in 9 states and in second phase 246 FTSCs will be set up.
[b] The Proposal of Ministry of Home Affairs for procurement of forensic kits for sexual assault cases
[c] The Proposal from Konkan Railway Corporation Limited for setting up video surveillance system at 50 Railway Stations with a total Project cost of Rs 17.64 crores
File Photo
Minister Smt Maneka Sanjay Gandhi

Thakur Raja Bhaiya to Float New “Jansatta” Party to Oppose Reservation

[Lucknow,UP]MLA Raja Bhaiya to Float New “Jansatta” Party to Oppose Reservation
Controversial politician and six-time independent MLA Raghuraj Pratap Singh, also known as Raja Bhaiya, Friday said he will float a new party opposed to reservation in promotions and the draconian provisions of the SC/ST Act.
Singh has been a minister in state governments headed by Akhilesh Yadav, Kalyan Singh and Rajnath Singh.
He has faced 48 cases and has been the state’s prisons minister in the Samajwadi Party government.
.He said that among the issues that his party will raise is the Scheduled Caste and Scheduled Tribe (Prevention of Atrocities) Act, which he said has “draconian provisions .
Raja Bhaiya is believed to have a considerable influence among the upper caste Thakur voters.
In November 2002, the Mayawati government had slapped charges under the Prevention of Terrorism Act (POTA) against Raja Bhaiya. But in 2003, within minutes of the Mulayam Singh Yadav taking over as the chief minister, all charges against him were dropped.

सिद्धू के बरी होने के बाद पार्किंग के झगड़े में क़त्ल अब अपराध रहेगा ?

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
एक कांग्रेसी औए झल्लेया ये हसाडी दिल्ली में अपराधों की बाढ़ आ गई लगती है
देख तो अब स्कूटर पार्किंग को लेकर मर्डर होने लग गए |औए १५ नवम्बर को सुल्तानपुरी में स्कूटर पार्किंग के लिए एक १९ वर्षीय निर्दोष युवा को मौत के घात उतार दिया गया|पुलिस अभी तक कातिलों को पकड़ भी नहीं पाई है
झल्ला ओ मेरे चतुर सुजान जी |सिद्धू के बरी होने के बाद पार्किंग के झगड़े में क़त्ल अब अपराध रहेगा ?
पार्किंग के झगड़े में क़त्ल अब अपराध नहीं रह गया |आपलोगों ने सुप्रीम कोर्ट से नवजोत सिंह सिद्धू को इस अपराध में बचवा कर यह पुण्य तो कमा ही लिया है