Ad

Archive for: October 2021

मोदीभापे !बुढापे में भी तरस रहे हक के #कम्पनसेशनक्लेम के लिए

#मोदीभापे

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभिषिकास्मृतिदिवस

बुढापे में भी तरस रहे हक के  #कम्पनसेशनक्लेम के लिए

,लगता है अर्थी पर साथ ही जाएगी हम पीड़ितों की हसरत

www.jamosnews.com

#Compensation/#Rehabilitation Claim की लूट

 

मोदीभापे !जिनसे फरियाद की वोही टाट में लपेट कर जूते मारते हैं

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

इन्तेहा है !अपने वजीरों की जरा फुरस्त निकाल के देखो,

हुक्मरानों की वादाखिलाफी,हुक़ूम्बरदारों की सीना जोरी,

जिनसे फरियाद की वोही टाट में लपेट कर जूते मारते हैं 

आगाज़ दर्दीला है,जहां छोड़ने से पहले इन्तेहा भी देखेंगे

 

लखीमपुर हिंसा को हिन्दू बनाम सिख बनाना निंदनीय;वरुण गांधी

लखीमपुर हिंसा को हिन्दू बनाम सिख बनाना निंदनीय;वरुण गांधी

किसानों की पैरोकारी कर रहे  वरूण गांधी ने आरोप लगाया है कि लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों हुई हिंसा की घटना को हिन्दू बनाम सिख बनाए जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कोशिश ना सिर्फ ‘‘अनैतिक व गलत धारणा’’ पैदा करने वाली है बल्कि ‘‘खतरनाक’’ भी है।वरूण गांधी किसानों के मुद्दे पर लगातार अपनी राय रख रहे हैं। लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर भी उन्होंने वीडियो साझा किए थे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इसके बाद भाजपा की नवगठित राष्ट्रीय कार्यसमिति से वरूण को बाहर कर दिया गया था। 
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लखीमपुर खीरी की घटना को हिन्दू बनाम सिख की लड़ाई बनाने की एक कोशिश हो रही है। यह ना सिर्फ अनैतिक व गलत विमर्श पैदा करने वाली है बल्कि ऐसी कोई रेखा खींचना और उनके घावों को हरा करने का प्रयास, जिसे भरने में पीढ़ियां खप गईं, खतरनाक है। हमें राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रीय एकता को ताक पर नहीं रखना चाहिए।’’ 
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करने के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हिंसा के सिलसिले में आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
वरूध गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में न्याय के लिए संघर्ष गरीब किसानों की निर्दयी हत्या को लेकर है और इसका किसी धर्म विशेष से कोई लेनादेना नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी बताया जाना ना सिर्फ हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए लड़ने और खून बहाने वालों देश के महान सपूतों का अपमान है बल्कि राष्ट्रीय एकता के लिए खतरनाक भी है, यदि इससे गलत प्रकार की प्रतिक्रया हो जाए तो।’’

मोदीभापे !तुम्हे हुकूमत चाहिए, तुम हुक्मरां ही बने रहो

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

पीड़ितों को तो सिर्फ इंसाफ मायने रखता है

तुम्हे हुकूमत चाहिए, तुम हुक्मरां ही बने रहो

#रिहैबिलिटेशन/#कंपनसेशन क्लेम की लूट

 

 

भजपा सरकार आउटसोर्सिंग से न चलने लगे:अखिलेश यादव

(सहारनपुर)भजपा सरकार आउटसोर्सिंग से न चलने लगे:अखिलेश यादव 

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की विनिवेश नीति पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘कहीं ऐसा न हो जाए कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह देश पर उद्योगपतियों का राज हो जाए और सरकार आउटसोर्सिंग से चलने लगे।’’ अखिलेश ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार सब कुछ बेचती चली जा रही है। याद होगा कि अंग्रेज कारोबार करने आए थे। ईस्ट इंडिया कंपनी दो-तीन चीजों का कारोबार करती थी। धीरे-धीरे करके उसने कारोबार बढ़ा लिया और अंग्रेजों ने एक कानून पास किया जिससे ईस्ट इंडिया कंपनी खुद सरकार बन गई।’’ समाजवादी सुप्रीमो ने  आरोप लगाया, ‘‘भाजपा एक-एक करके सब कुछ निजी हाथों में बेच रही है। हो सकता है कि एक दिन सरकार ही कंपनी के हाथों बिक जाएगी और सरकार आउटसोर्सिंग से चलने लगेगी। जब सब चीजें बिक जाएंगी तो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने संविधान में हमें जो अधिकार दिए हैं, वे सब छिन जाएंगे।’’ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव देश की तकदीर का चुनाव है, यह नौजवानों और किसानों के भविष्य को तय करने का चुनाव है।
अखिलेश ने उपस्थित लोगों से अपील की, ‘‘अगर देश को बचाना है तो भाजपा को हराना होगा। हमने भाजपा को रोकने के लिए पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन किया। जो भी समझौते कर सकते थे, वो किए लेकिन उत्तर प्रदेश से भाजपा ज्यादा सीटें जीत गई। अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा दिया जाता तो ये तीन काले (केंद्रीय कृषि) कानून नहीं आते।’’

मोदीभापे ! माना कि मरहम दूसरों को है लाज़िम,बचा खुचा ही हमे लगा दो

#मोदीभापे !
#दिलकेफफोले
#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस
शरीकों ने तो जख्म दिए,मरहम पर तकल्लुफ क्यूँ
दुआएं लो,इस पतवार से भवसागर भी पार होते है
माना कि मरहम दूसरों को है लाज़िम,बचा खुचा हमे लगा दो
ये पीड़ित तो दशकों से पूरा छलनी हैं ,जहां चाहो वही लगा दो
#Compensation/#Rehabilitation क्लेम की लूट

Cong’s G23 Leader Sibal Now Provokes PM Modi on #Lakhimpur Violence

(New Delhi )Cong’s G23 Leader Sibal Now Provokes PM Modi on #Lakhimpur Violence

Cong’s G23 Leader  Kapil Sibal  After Urging Top Court now provokes PM Narendra Modi  to Open Mouth on #Lakhimpur Violence

Top Advocate Sibal questioned Prime Minister Narendra Modi’s silence over the Lakhimpur Kheri incident, and said just “one word of sympathy” was needed from him.

Rajya Sabha Member Sibal  In a tweet, said, “Had you been in opposition how would you have reacted? Please tell us,”

Earlier this week, Sibal had urged the Supreme Court to act suo motu on the Lakhimpur Kheri violence.

He later thanked the Chief Justice of India after the Supreme Court took cognisance of the incident and had said courts in India are temples of justice that can restore the faith of the voiceless.

Four farmers were mowed down by an SUV in Lakhimpur Kheri when a group agitating against the Centre’s three new farm laws was holding a demonstration against the visit of UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya.

Two BJP workers and a driver were beaten to death allegedly by the angry protesters, while a local journalist was also killed in the violence.

The UP police on Thursday made the first arrests in the Lakhimpur Kheri violence taking into custody two people and also summoned Union minister Ajay Mishra’s son Ashish Mishra, an accused, for questioning.

Petrol +Diesel Prices Spurts Again;,Brent Crude @82 $ Per Barrel

(New Delhi)Petrol +Diesel Prices Spurts Again

Petrol price on Friday was hiked by 30 paise a litre and diesel by 35 paise per litre as domestic fuel prices witnessed possibly the largest rally in rates.The price of petrol in Delhi rose to its highest-ever level of Rs 103.54 a litre and to Rs 109.54 per litre in Mumbai, according to a price notification of state-owned fuel retailers.
Diesel rates too touched a record high of Rs 92.12 in Delhi and inched closer to the Rs 100-a-litre mark in Mumbai. It currently costs Rs 99.92 a litre in Mumbai.
Prices differ from state to state depending on the incidence of local taxes.
Shedding its modest price change policy, state-owned fuel retailers have since Wednesday started passing on the larger incidence of cost to consumers. For three days in a row, petrol price has been hiked by 30 paise a litre and diesel by 35 paise – the biggest rally in rates.
This is because the international benchmark Brent crude has soared to over USD 82 per barrel after the decision by OPEC+ not to increase output more than 0.4 million barrels per day, fuel rates are being increased by a larger proportion.
A month back, Brent was around USD 72 per barrel.
Being a net importer of oil, India prices petrol and diesel at rates equivalent to international prices.
The surge in international oil prices ended a three-week hiatus in rates on September 28 for petrol and September 24 for diesel.
Since then, diesel rates have gone up by Rs 3.5 paise per litre and petrol price has increased by Rs 2.35.
Prior to the July/August price cuts, the petrol price was increased by Rs 11.44 a litre between May 4 and July 17. Diesel rate had gone up by Rs 9.14 during this period.

मोदीभापे ! एंजियोग्राफी करा लो,दिल का कोई हिस्सा कहीं रुखसत तो नही हो गया

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

सात बरसों की फरियादों का तुम्हारी  हुकूमत पर कोई असर नही दिखता

एंजियोग्राफी करा लो,दिल का कोई हिस्सा कहीं रुखसत तो नही हो गया

#DilKeFafole

Youtube Link

#रिहैबिलिटेशन/#कम्पेनसशन क्लेम की लूट

 

 

 

मोदीभापे !तुम्हारी तो प्राथमिकताएं ही बदल गई

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

रूठे होते तो मनाने का प्रयास भी करूं

तुम्हारी तो प्राथमिकताएं ही बदल गई

#रिहैबिलिटेशन/#कम्पेनसशन क्लेम की लूट