Ad

Archive for: December 2021

मोदीभापे !गंगधार और गंगाधर में विचरण विहंगम दिखता है

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियाँ

#मोदीभापे

तुम्हारा भगवा स्वरूप बहुत बेहद अच्छा लगता है

गंगधार और गंगाधर में विचरण विहंगम दिखता है

विभाजन दिवस घोषित करने से ही पेट नही भरता

विभाजन पीड़ितों को न्याय दोगे तो ज्यादा अच्छे लगोगे

#रिहैबिलिटेशन क्लेम /#कम्पेनसेशन क्लेम की लूट

Harbans Kapoor,Senior BJPian,8 Time MLA,Died at 75

(Dehradun) Harbans Kapoor,Senior BJPian,8 Time MLA,Died at 75

Kapoor one of the seniormost members of the Uttarakhand Assembly.and a Former Speaker of Assembly ,former  Speaker, Kapoor represented the Cantt assembly seat of Dehradun district in the House.
Prime Minister Narendra Modi condoled the death of the veteran Uttarakhand leader.
Winning assembly polls eight times proves his popularity, C M Dhami said, adding Kapoor was always vocal for the development of his constituency.

7 Illegal Arms Manufactures Arrested in UP

(Muzaffarnagar)7 Illegal Arms Manufactures Arrested in  Miranpur of UP

In the bust 12 pistols and several other firearms were seized from the possession of the accused

The accused were identified as Harsh, Ilal Ahmed, Mohd Kaif, Shivam, Ashu, Shan Mohammad, and Sameer, and a case was registered against them, they said. 
During interrogation, the accused confessed using the raided house to manufacture arms and supplying them to others, police said.

मोदीभापे !सिस्टम से ठुकराए हम #विभाजनविभिषिकापीड़ित भी है

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियां

#मोदीभापे !

सिस्टम से ठुकराए हम #विभाजनविभिषिकापीड़ित भी है

धर्म बचाने को लुटे, विस्थापित हुए,ऐसे बेगुनाह हम भी हैं

#रिहैबिलिटेशनक्लेम की लूट

 

वैक्सीन के साइड एफ्फेक्ट एक बेमानी बात ;मांडविया

(नई दिल्ली)वैक्सीन के साइड एफ्फेक्ट एक बेमानी  बात ;मांडविया

#कांग्रेस के सांसद #मनीषतिवारी ने #वैक्सीन के साइडइफ़ेक्ट पर काल्पनिक प्रश्न उठा कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री #मनसुखमांडविया ,को घेरने के प्रयास में असफल रहे।

तिवारी के इस प्रश्न को ज्यादा महत्व ना देते हुए मंत्री ने वैक्सीन को बिना साइड इफ़ेक्ट के जांचा परखा टीका बताते हुए प्रश्न को बेमानी बताया

मोदीभापे !संसद,हाइवेज,टोल नाके,रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन जरूरी तो नही

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियाँ

#मोदीभापे !

सोशल मीडिया पर भी पीड़ित अपलोड कर रहे है नाइंसाफी का गम

संसद,हाइवेज,टोल नाके,रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन जरूरी तो नही

www.jamosnews.com

 

हज के लिए सब्सिडी खत्म ,हवाई जहाज का किराया आधे से भी हुआ कम ;नक़वी

(नई दिल्ली)हज के लिए सब्सिडी खत्म ,हवाई जहाज का किराया आधे से भी हुआ कम 

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बसपा के  सांसद कुंवर दानिश अली और कांग्रेस सदस्य अब्दुल खालिक के पूरक प्रश्नों के लिखित उत्तर में  बताया कि देश में वर्षों तक लागू रही हज सब्सिडी एक राजनीतिक छल था, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार में इस सब्सिडी को खत्म करने के बावजूद हजयात्रियों को कम हवाई किराया अदा करना पड़ रहा है।नकवी ने कहा, ‘‘हज सब्सिडी एक राजनीति छल था जो बहुत लंबे समय से चली आ रही थी। सब्सिडी रहने के समय जब कोई व्यक्ति श्रीनगर से हज यात्रा पर जाता था तो उसे 1.97 लाख रुपये देना पड़ता था, लेकिन सब्सिडी खत्म करने के बाद हज यात्री को अब 86 हजार रुपये देना पड़ता है। इसी तरह दूसरे शहरों से जाने में भी भी किराये और दूसरे खर्चों में कमी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नेकनीयत का नतीजा है।’’ 
उन्होंने सदन को बताया कि हज सब्सिडी खत्म करने से किराया बढ़ा नहीं, बल्कि घटा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो साल से हज यात्रा नहीं हुई है। इस बार भी सऊदी अरब सरकार के प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देश के मुताबिक कोई कदम उठाया जाएगा।’’ 
मंत्री ने हज यात्रियों के ‘प्रस्थान स्थलों’ (इम्बार्केशन प्वाइंट्स) की संख्या बढ़ाने के सवाल पर कहा कि सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय समझौते के मुताबिक ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा।
भारतीय हज समिति के पुनर्गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे जुड़ा विषय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए वह फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

मोदीभापे !लूटने वाले तुम्हारे राज में भी फल फूल रहे हैं

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियाँ

#मोदीभापे !

लुटेरों की हुकूमत में तो पीड़ित हमेशा ही रोते हैं

हमारे आंसूओं के गिरने पर कोई भूकम्प नही आता

हमारी सिसकियों से कोई पत्थर दिल नही पिघलता

इंसाफ के लिए पीढियां भटक रही हैं हर कदम

लूटने वाले तुम्हारे राज में भी फल फूल रहे हैं

#रिहैबिलिटेशन /#कम्पेनसेशन क्लेम की लूट

 

 

CDS Gen Bipin Rawat ,His Wife and 11 Martyred in Air Crash

 (New Delhi)CDS Gen Bipin Rawat ,His Wife and 11 Martyred in Air Crash 

Gen Bipin Rawat, India’s first Chief of Defence Staff, his wife,Mrs Madhulika  and 11 other armed forces personnel died on Wednesday after the military helicopter they were travelling in crashed near Coonoor in Tamil Nadu, 

The lone survivor, Group Captain Varun Singh, is currently under treatment at a military hospital in Wellington,G

 Bipin Rawat, Chief of Defence Staff (CDS) was on a visit to Defence Services Staff College, Wellington (Nilgiri Hills) to address the faculty and student officers of the Staff Course today,” the IAF said in a statement.
Defence Minister Rajnath Singh said he was “deeply anguished” by the sudden demise of Gen Bipin Rawat, his wife and 11 others in an “extremely unfortunate helicopter” accident. 
The Prime Minister-led Cabinet Committee on Security (CCS) is meeting to discuss the situation arising out of the crash.

मोदीभापे! विभाजनविभीषिका दिवस बाद हक़ मिलना बाकी है

#दिलकेफफोले
#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियाँ
#मोदीभापे
पीड़ित दिल को काबू में करना मुश्किल हुआ जाता है,
विभाजनविभीषिका दिवस बाद हक़ मिलना बाकी है
#रिहैबिलिटेशन /#कंपनसेशन क्लेम
www.jamosnews.com