Ad

Category: Corruption

राममंदिर के लिए धनसंग्रह और संग्रहकर्ताओं का सेनिटाइज़ेशन जरूरी है

#मनमयूरनचाताभाजपाई
ओए झल्लेया! मुबारकां!!ओए ये विपक्षी राममंदिर निर्माण की तारीख को लेकर रामभक्तों को चिढ़ाते थे ।अब वोह ध्याड़ा आ गया है ।ओए 39 दिनों में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा। राष्ट्र के इस गौरव के लिए गौरवशाली राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी ने पांच लाख एक सौ ₹ का चेक देकर धनसंग्रह की शुरुआत करवा दी है
#झल्ला
चतुर सुजाण जी!राम नाम की लूट है सो आपके दागी छुटभैय्ये भी धनसंग्रह टोलियों में शामिल करा लिए गए है। झल्लेविचारानुसार धनसंग्रह और संग्रहकर्ताओं का सेनिटाइज़ेशन बहुत जरूरी है क्योंकि दूषित धन और दूषित धन संग्रहकर्ताओं से धार्मिक उद्देश्य पर सदैव प्रश्नचिन्ह लगा करते है

मोदीभापे !1947के पीड़ित कंपनसेशन क्लेम के लिए सियासी करुणा+दया से महरूम है

#प्रसन्नचितभाजपाई
ओए झल्लेया !लोहड़ी दियां लख लख वधाइयाँ। ओए अब तो मुल्क के आला वजीर ने भी लोहड़ी के अवसर पर आपलोगों कोहैप्पी लोहड़ी कहना शुरू कर दिया
#झल्ला
आपजी को भी लख लख वधाइयाँ जी
आपके वजीरेआला श्रीमान नरेन्द्रमोदी साहिब ने ट्विटर पर बेशक लोहड़ी की बधाई ट्वीट करते हुए करुणा और दया में बढ़ोतरी की कामना की है
लेकिन 1947 के पीड़ित आज भी अपने हक के #कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन के लिए सियासी करुणा और दया से महरूम है
सोर्स लिंक
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1688412

4 सूचना अधिकारियों को बनाया चपरासी,चौकीदार

(लखनऊ) सूचना कार्यालयों में प्रोन्नति पाकर तैनात 4 सूचना अधिकारी पदावनत
सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने छह जनवरी को चार अपर जिला सूचना अधिकारियों को उनके मूल पद पर पदावनत करने का आदेश जारी किया है।
बरेली में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह को चपरासी,
फ‍िरोजाबाद में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर को चौकीदार,
अपर जिला सूचना अधिकारी, मथुरा विनोद कुमार शर्मा और भदोही में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक के पद पर पदावनत किया गया है।
उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के क्रम में यह फैसला किया गया है।

मोदीभापे !इंसाफ उन्हें जिनकी लकीरें मिलें तुम्हारे हाथ से ???

9th January 2021
इंसाफ उन्हें जिनकी लकीरें मिलें तुम्हारे हाथ से
इधर पीड़ित हाथों से लकीरें ही मिटती जाती हैं
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
नोट;(1) विभाजन के पश्चात आ रहे रिफ्यूजियों को रेहबिलिलिटेट किया जा रहा है।
(2)जम्मूकश्मीर में हक़ दिए जा रहे है
(3) बिजनोर में कब्जेदारों को जमीनों के हक देने की बात हो रही है

3 महीने पहले ही तो मुल्क को बर्डफ्लू मुक्त घोषित किया था

#भाजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!हसाडी सरकार हर मुसीबत भरे मोर्चे पर मुस्तैद जूझ रही है।#कॉरोनानुसरों को परास्त करने के लिए जहां दो वैक्सीन ईजाद कर ली वही अब पांच राज्यों में नई मुसीबत #बर्डफ्लू को भी बहादुरी से झेल रहे है लेकिन हमने इससे निबटने के लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम बना लिया है।पॉल्ट्री उत्पादों को लाने लेजाने पर तत्काल पाबन्दी लगा दी है।वाहनों को बॉर्डर पर सेनिटाइज़ किया जा रहा है।
#झल्ला
ओ मेरे चतुर सेठ जी!
आप जी की इसी सरकार ने महज तीन माह पूर्व ही मुल्क को बर्डफ्लू से मुक्त घोषित किया था ।अब जान छुड़ाने के लिए प्रवासी पक्षियों को दोषी बताया जा रहा है।अरे भाई प्रवासी पक्षियों से देसी कौवों+पॉल्ट्रीफॉर्म उत्पादों पर संक्रमण कुछ समझ से परे है।अगर आप की बात मान भी ली जाए तो प्रवासियों का परीक्षण की व्यवस्था क्यूँ नही हुई।वैसे तीन माह पूर्व बनी छत मुरादनगर के श्मशान में गिर चुकी है
सोर्स लिंक
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1686587

मोदीभापे !यूं लूटने को तो मुल्क में नेता बेशुमार हैं

#मोदीभापे
हुक्मरां तो हमे चाहिए थे न्याय के लिए
यूं लूटने को तो मुल्क में नेता बेशुमार हैं
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
नोट ;यूपी गाजियाबाद के मुरादनगर #NCR में श्मशान स्थल में 45 लाख ₹ की छत महज तीन माह में गिर गई जिसके नीचे 24 लोग मारे गए ठेकेदार अजय त्यागी ने प्रशासकों को मोटी रिश्वत देने की बात कबूली है

Tobacco Products Manufacturer Arrested For Evading GST @₹831 Crore

(New Delhi) Tobacco Products Manufacturer Arrested For Evading GST @₹831 Crore
The Central GST Delhi West Commissionerate has unearthed evasion of GST by way of manufacture and clandestine supply of gutkha/pan masala/tobacco products without any registration and payment of duty. On basis of the search at the premise of manufacture, it was found that illegal manufacturing of Gutkha/pan masala/tobacco product was going on, evidenced by a godown, machines, raw materials and manufactured products at the premises. Around 65 labourers were found working at the illegal factory. The finished product of gutkha is being supplied to various states in India. The searches resulted in seizure of finished gutkha and raw materials such as chuna, sada kattha, tobacco leaves etc. valued at Rs. 4.14 crore approximately.
On the basis of evidence gathered, stocks seized and confessional statements recorded the total duty evasion is estimated to be approx. Rs. 831.72/- crore. Further investigation is in progress.
One person has been arrested and sent to 14 days judicial custody by the MM. Further investigation is underway to identify the key conspirator/s of the case and to recover the tax dues involved.

पेड़ के नीचे बैठे बैठे ही कांग्रेस को कपिलदेव जैसे भ्र्ष्टाचार के मुद्दे मिलने शुरू हो रहे हैं

#अवसरतलाशताकांग्रेसी
ओए झल्लेया!
देखा इन भाजपाईयों की परतें खुलने लग गई।ओए सन्तरी तो सन्तरी इनके मंत्री भी सीएम और पीएम तक को बेच के खा रहे हैं
यूपी के राज्यमंत्री #कपिलदेवअग्रवाल के परिवार ने #इनब्लॉक मोबाइल कम्पनी से सांठगांठ करके विज्ञापनों में सीएम और पीएम की फोटुएं लगा कर मोबाइल बेच डाले।और अब कहलवा रहे हैं कि इस पहले कथित देसी स्मार्टफोन से उनका कोई सरोकार नही है
#झल्ला
पेड़ के नीचे बैठे बैठे ही कांग्रेस को कपिलदेव जैसे भ्र्ष्टाचार के मुद्दे मिलने शुरू हो रहे हैं
पेड़ के नीचे बैठे रहों ।ऐसे मुद्दे गिरने शुरू हो रहे हैं
चतुर सुजाण जी! वाकई अब मुल्क में दूध देने वाले नही बल्कि खून चूसने वाले नेताओं की भरमार हैं

शीर्ष अदालत ने फाइलें दबाने वालों पर ओनली नाराजगी व्यक्त करके ही इतिश्री कर ली

IMG-20201016-WA0018#1947कापीडित
ओए झल्लेया! अब तो #सुप्रीमकोर्ट ने भी फाइलें दबा कर रखने वाले अधिकारियों को लताड़ दिया ।ओए ये करप्शन का दाग कब मिटेगा?कब हमे न्याय मिलेगा??
#झल्ला
भापा जी !शीर्ष अदालत ने फाइलें दबाने वालों पर ओनली नाराजगी व्यक्त करके ही इतिश्री कर ली
आप जी की ये पीड़ा जायज़ है।लेकिन शीर्ष अदालत ने भी इन भृष्टाचारियों पर ओनली नाराजगी व्यक्त करके इतिश्री कर ली।काश विभागों/मंत्रालयों/राज्यों से ब्यौरा मांग कर न्याय का पहिया आगे खिसका दिया होता

Land Grabbers( Roshni ) in J&K Will be Booked:Dr Jitendra Singh

(Reasi/Samba,JK) All Roshni Scamsters in J&K Will be Booked:Dr Jitendra Singh
Union Minister Jitendra Singh on Monday said those who allegedly illegally occupied lands in Jammu and Kashmir under the so called Roshni scam will be brought to book.
Campaigning for BJP candidates contesting the District Development Council (DDC) elections, Singh cautioned farmers against alleged mischievous propaganda being spread by the opposition parties that the government will take away their agricultural and other land as a consequence of the action taken on the Roshni scam.
“In the coming days to come, all these land grabbers (Roshni scam) will be brought to book and the investigation has already got initiated in several cases,”
Singh said the Roshni scamsters and land grabbers are spreading lies about the newly framed land laws for Jammu and Kashmir and trying to save their illegally occupied land from being retrieved by raising a false alarm of poor man’s land being taken away as a result of the new law.
File Photo