Ad

Category: Economy

Oh No !Farmers Continue to Block Rail Tracks in Punjab

(Ferozepur (Pb))Oh No !Farmers Continue to Block Rail Tracks in Punjab
They are Demanding a complete waiver of farm loans and compensation to the kin of those who died during the anti-farm laws stir, This stri has affected the movement of 156 trains in two days (Tuesday)
Farmers under the banner of the Kisan Mazdoor Sangharsh Committee launched the agitation on Monday, demanding a complete loan waiver, compensation to the families of those who died during the year-long anti-farm laws stir and withdrawal of the criminal cases slapped against them.
They are also demanding a compensation of Rs 50,000 per acre for damaged crops, the release of the pending dues for the sugarcane crop and the abolition of the contract system.
The farmers are presently squatting on railway tracks at different places in Ferozepur, Tarn Taran, Amritsar and Hoshiarpur.

हज के लिए सब्सिडी खत्म ,हवाई जहाज का किराया आधे से भी हुआ कम ;नक़वी

(नई दिल्ली)हज के लिए सब्सिडी खत्म ,हवाई जहाज का किराया आधे से भी हुआ कम 

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बसपा के  सांसद कुंवर दानिश अली और कांग्रेस सदस्य अब्दुल खालिक के पूरक प्रश्नों के लिखित उत्तर में  बताया कि देश में वर्षों तक लागू रही हज सब्सिडी एक राजनीतिक छल था, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार में इस सब्सिडी को खत्म करने के बावजूद हजयात्रियों को कम हवाई किराया अदा करना पड़ रहा है।नकवी ने कहा, ‘‘हज सब्सिडी एक राजनीति छल था जो बहुत लंबे समय से चली आ रही थी। सब्सिडी रहने के समय जब कोई व्यक्ति श्रीनगर से हज यात्रा पर जाता था तो उसे 1.97 लाख रुपये देना पड़ता था, लेकिन सब्सिडी खत्म करने के बाद हज यात्री को अब 86 हजार रुपये देना पड़ता है। इसी तरह दूसरे शहरों से जाने में भी भी किराये और दूसरे खर्चों में कमी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नेकनीयत का नतीजा है।’’ 
उन्होंने सदन को बताया कि हज सब्सिडी खत्म करने से किराया बढ़ा नहीं, बल्कि घटा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो साल से हज यात्रा नहीं हुई है। इस बार भी सऊदी अरब सरकार के प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देश के मुताबिक कोई कदम उठाया जाएगा।’’ 
मंत्री ने हज यात्रियों के ‘प्रस्थान स्थलों’ (इम्बार्केशन प्वाइंट्स) की संख्या बढ़ाने के सवाल पर कहा कि सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय समझौते के मुताबिक ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा।
भारतीय हज समिति के पुनर्गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे जुड़ा विषय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए वह फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

Pak Issued 136 Visas to Indian Pilgrims :Sant Shadaram Sahib

(New Delhi)Pak Issued 136 Visas to Indian Pilgrims :Sant Shadaram Sahib
Group of Indian pilgrims is visiting Pakistan to participate in the 313th birth anniversary celebrations of Shiv Avtari Satguru Sant Shadaram Sahib, at Shadani Darbar Hayat Pitafi in Sindh from December 4 to 15.
“Today, Pakistan High Commission in New Delhi issued 136 visas to Indian Hindu pilgrims for visit to their religious sites in Pakistan,” the high commission said in a statement.
Shadani Darbar, over 300 years old, is a sacred place for Hindu devotees from across the globe. The Shadani Darbar was founded in 1786 by Sant Shadaram Sahib.

Rahul Gandhi Tweets to Support Job Seekers in Railways

(New Delhi)Rahul Gandhi Tweets to Support Job Seekers in Railways
In a tweet, he also claimed there are now “no jobs” in the Railways. Former Congress chief Rahul Gandhi on Wednesday extended his support to those seeking jobs in the Railways and called for stopping the “injustice” towards them.
“Earlier a job in the Railways was an honour, today there are no jobs in the Railways. Soon, the Railways will no longer be what it was earlier. Stop the injustice to the people. We want #JusticeForRailwaysStudents,” he said in a tweet in Hindi.

Parag Agrawal Will Receive Package $ 1 Million +Perks From Twitter

Parag Agrawal Will Receive Package  $ 1 Million +Perks From Twitter

Parag Agrawal,  has recently been named as the CEO of microblogging platform Twitter

The India-born executive – who succeeds Jack Dorsey in this role – served as Twitter’s Chief Technology Officer since 2017, and has been responsible for the company’s technical strategy.

He joined the company in 2011 as a software engineer, leading efforts on scaling Twitter Ads systems, as well as reaccelerating audience growth by improving Home timeline relevance.
Agrawal, 37, holds a bachelor’s degree from IIT Bombay and a PhD in computer science from Stanford University.
According to previous filings, Dorsey had earned USD 1.40 in 2019 – flat from the year before – as the co-founder believes in “Twitter’s long-term value creation potential”.

On November 29, Dorsey had announced that he is stepping down from his position, and named Agrawal as his successor. Dorsey will remain on the Board until his term expires in 2022.

Agrawal has joined the growing list of India-born CEOs of tech companies that includes names like Sundar Pichai (Google), Satya Nadella (Microsoft), Arvind Krishna (IBM), Shantanu Narayen (Adobe CEO) and Rangarajan Raghuram (VMware).

The US-based microblogging platform counts India among its major markets with an estimated 1.75 crore users.

भारतीय रेल बस ठेलमठेल,पेलमपेल,खेलमखेल

#भारतीयरेल खेलमखेल खेलमखेल ,खेलमखेल

ना खाना,ना पर्दे,ना स्पीड ना तकिया नहीकम्बल

आईआरईटीसी के बन्दे बेच रहे सब कुछ खुल्ले

कोच में लगे मॉनिटर सूचना देने में फेल्मफेल

कोरोना के नाम हर ग़ाड़ी में पेलमपेल, पेलमपेल

कटरा से लुधियाना आठ घण्टे में पहुंचाए जम्मू मेल

#राष्ट्रवाद और #धर्म के नाम लूट मचे चंहु औ

उपभोक्ता बेचारा झेलमझेल झेलमझेल,झेलमझेल

हर तरफ  बस ठेलमठेल,पेलमपेल,खेलमखेल

 

पीएम मोदी ने गुरुनानक के सिद्धांत का पालन करते हुए कृषि कानून वापिस लिए

(नई दिल्ली) #नरेंद्रमोदी ने आज #गुरुनानक प्रगटोत्सव पर गुरुनानक के पवित्र सिद्धांत “जो नीवां सौं गौरां” को अपनाते हुए विवादित तीन #कृषिकानून वापिस लेने की घोषणा के साथ ही विपक्ष के हाथ से ज्वलंत मुद्दा छीन लिया।इसे भजपा सरकार की हार बता कर विपक्ष लड्डू खाता दिखाई दे रहा है।किसकी जीत और किसकी हार ये तो पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों के बाद ही साफ हो पायेगा लेकिन सरकार के इस यू टर्न से  निश्चित तौर पर किसान को कोई लाभ होगा इस पर संदेह है। ऐसे इसके पश्चात ही अभी यह मुद्दा शांत होता नही दिख रहा।सैंकड़ों किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करवाने की मांग पर नंवबर 2020 से धरना दे रहे हैं।यूपी के किसान नेता #राकेशटिकैत आंदोलन को हाथ से जाने नही देने के मूड में नही है तो कैप्टेन अमरिन्दर ,नवजोतसिंह सिद्धू और एसऐडी ,देवेगौड़ा,भारतीय किसान यूनियन उगराहां धड़े के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां आदि ने इस फैंसले का स्वागत करते हुए भाजपा से दूरी कम करने का प्रयास कर लिया ।जिसका लाभ पंजाब में मिलना तय है। विपक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि भाजपा सरकार देश के समक्ष झुक गई तो देश के समक्ष तनी हुई सरकार को कही श्रेष्ठ नही कहा गया।कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां अभी संसद में अंतिम दावँ जरूर खेलना चाहेंगी। चिरपरिचित जांच और #श्वेतपत्र की मांग भी की जा सकती हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों पर आखिरकार अपनी सरकार के कदम वापस खींच लिये और देश से ‘‘क्षमा’’ मांगते हुए शुक्रवार को इन्हें निरस्त करने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की।प्रधानमंत्री ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में यह घोषणाएं की और विवादास्पद कानूनों का विरोध कर रहे किसानों व कृषक संगठनों से अपना आंदोलन समाप्त करने की गुजारिश की।
ज्ञात हो कि पिछले लगभग एक साल से कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) कानून, कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार कानून और आवश्यक वस्तु संशोधन कानून, 2020 के खिलाफ विभिन्न राज्यों व राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान संगठन आंदोलन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इन कानूनों को निरस्त करने की संवैधानिक प्रक्रिया संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पूरी कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए सच्चे मन से और पवित्र हृदय से कहना चाहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी, जिसके कारण दीये के प्रकाश जैसा सत्य कुछ किसान भाइयों को हम समझा नहीं पाए हैं।’’ 
उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों से अपने घर वापस लौट जाने की अपील भी की।

पंजाबी हिन्दू वोट बैंक के लिए भाजपाई ठेकेदारी पर सिद्धू का हमला

                                                                            झल्ली गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयरलीडर

ओए झल्लेया!देख तो पँजाब में अच्छी खासी दौड़ रही हसाडी सरकार में रौडे डाले जा रहे हैं ।ओए हसाडे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के जुझारू अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू दोनों एक साथ केदारनाथ की शरण मे हैं।और तो और प्रभारी हरीश चौधरी भी उनके संग संग धार्मिक स्थल पर है।

झल्ला

ओए !चतुर सुजाणा !! ये केयर टेकर और भावी मुख्यमंत्री का धार्मिक पर्यटन बेमतलब नही है।इन्होंने पूर्व प्रभारी हरीश रावत की नाराजगी दूर करने के साथ ही पंजाब में  भाजपा के हिन्दू वोट बैंक की ठेकेदारी पर भी हमला बोल दिया है। इसीलिए सिद्धू ने अपनी हिन्दू  मां और गुरसिख पिता का राज भी खोलना शुरू कर दिया है

 

Petrol & Diesel Price14th Time Hike Breaks All Previous Records

(New Delhi)Petrol & Diesel Pricc Hike Breaks All Previous Records

Fuel rates are  hiked again by 35 paise a litre.

The price of petrol in Delhi rose to its highest-ever level of Rs 105.14 a litre and

Rs 111.09 per litre in Mumbai
In Mumbai, diesel now comes for Rs 101.78 a litre; while in Delhi, it costs Rs 93.87.

This is the second straight day of 35 paise per litre increase in petrol and diesel prices. There was no change in rates on October 12 and 13.

Since the ending of a three-week-long hiatus in rate revision in the last week of September, this is the 14th increase in petrol price and the 17th time that diesel rates have gone up.

While petrol price in most of the country is already above Rs 100-a-litre mark, diesel rates have crossed that level in a dozen states, including Madhya Pradesh, Rajasthan, Odisha, Andhra Pradesh, Telangana, Gujarat, Maharashtra, Chhattisgarh, Bihar, Kerala, Karnataka and Leh.

Prices differ from state to state depending on the incidence of local taxes.

Shedding the modest price change policy, state-owned fuel retailers have since October 6 started passing on the larger incidence of cost to consumers.

This is because the international benchmark Brent crude is trading at USD 84.61 per barrel for the first time in seven years.

गतिशक्ति से कुछ लोगों की गति जरूर हो जाएगी

                                                                     झल्ले दी गल्लां

भाजपाई चेयरलीडर

ओए झल्लेया! वोह मारा पापड़ वाले को।हसाडे धाकड़ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी ने मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के लिए ₹ 100 लाख करोड़ का नेशनल मास्टर प्लान गतिशक्ति लांच कर दिया है।

 ओए इससे लॉजिस्टिक की लागत कम  हो जाएगी,अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और  बुनियादी ढांचे का विकास होगा।इसके अलावा 
लॉजिस्टिक्स की लागत में कमी आएगी।कार्गो हैंडलिंग क्षमता बढ़ जाएगी और कार्यान्वयन तेज  हो जाएगा।

मानता है ना कि मोदी है तो ही मुमकिन है

झल्ला 

ओ मेरे चतुर सेठ जी! ये विकास की गाड़ी पुराने निरन्तर घटाए जा रहे पहियों पर ही चलेगी ।ये पहिये आपकी गाड़ी को सात बरसों में 24 कोस पीछे ले जा चुके है।हाँ इस गतिशक्ति से आप लोगों के कुछ अपनों की गति जरूर हो जाएगी।