Ad

Category: Environment

मेयर ने किया नालों का निरीक्षण

मेरठ के नए मेयर हरिकांत अहलुवालिया ने आज से शहर के नालों का निरीक्षण प्रारम्भ किया सबसे पहले मोहन पूरी के नाले की दुर्दशा देख कर चिंता और रोष व्यक्त किया तथा लबालब भरे इस नाले की सफाई करवाने का आश्वासन दिया |इसके पश्चात ऐसे ही हालत थापर नगर और ओडियन नाले की भी मिली |मेयर ने तत्काल सभी नालों की सफाई के आदेश दे दिए हैं|
मेयर ने बताया है की दो दिन निगम कार्यालय और तीन दिन सूरजकुंड पर बैठ कर समस्यायों का निदान किया जाएगा

बिजली की सुनामी समस्या के लिए लोड का रिअसेस्मेंट जरुरी

बिजली आती ही कब है और जब कभी भी आती है तो वोल्टेज कहाँ आती है | इस बिजली की बन्दर बाँट से इनवर्टर +फ्रिज तो फूंक ही रहे हैं एयर कंडिशनर भी शो पीस बने हैं लिहाजा साहब इस भीषण गर्मी में तन तो जल ही रहा है इसपर बिजली का बिल दोगुना आया रहा है इसे देख कर दिल भी जल रहा है|यह जुमला आज कल मेरठ में तो आम हो चला है \
उमस भरी इस गर्मी में रेगुलर रोस्टिंग फिर उपरी आदेश से रोस्टिंग उसके बाद फाल्ट से रोस्टिंग |कहीं बिजली कार टूट कर गिर रहा है तो कहीं ट्रान्सफार्मर फुकने का बहाना सुनाई दे रहा है|पहले शिव भक्त कावंरियऔर अब रोजेदार यानि सभी एक सामान बिजली का रोना रो रहे हैं|व्यवस्थापक लो वोल्टेज के लिए ओवर लोड की शिकायत कर रहे हैं\
एक मार्केट सर्वे के अनुसार जुलाई माह तक २००० नए एयर कंडीशनर्स बिके हैं |इनके लिए लोड कहीं नहीं बढाया गया है |बिलों में जरूर अतिरक्त चार्ज लग कर आने लगता है मगर उस इलाके के सेंक्शन लोड को किसी भी छेत्र में बढाया नहीं गया है|ट्रांसफार्मर्स जो पुराने सेंक्शन थे उन्ही से गुजारा किया जा रहा है ये और बात है की ये बार बार फ्हुंक रहे हैं और इनकी मरम्मत हो रही है|

मेरठ में बादलों की आँख मिचौली

मेरठ में आज भी बादलों की आंख मिचौली जारी है
आसमान में दिखाई दे रहे हैं मगर ना तो बरस रहे हैं और ना गरज ही रहे हैं |मानसून के आगमन की सूचना दी जाने लगी है मगर मानसून तो तभी माना जाएगा जब बरसेगा

जीवन दाई जल बचाओ अपने वंश बचाओ

एन ऐ एस में आयोजित किये जा रहे भूजल सप्ताह का आज समापन हो गया
आने वाली पीड़ी के लिए भूजल बचाने का संकल्प लिया गया
आज सुबह शुरूआत प्रेमी जी के जल पर आधारित भजनो से हुई उसके बाद बच्चो की चित्रकला,स्लोगन,निबन्ध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें निबन्ध में सेठ बी.के.माहेश्वरी की अंजली रस्तौगी प्रथम, एस.एस.डी.गल्र्स इ.का.बुढ़ानागेट की चारू द्वितीय, जगदीश शरण राजवंशी कन्या इ.का.की शिवानी चैहान को तृतीय स्थान मिला।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रगति विज्ञान संस्था की नेहा को प्रथम, सेठ बी.के.माहेश्वरी की परविन्दर को द्वितीय स्थान मिला जबकि सेठ बी.के.माहेश्वरी की ही जेबा को तृतीय स्थान मिला।
स्लोगन में सेठ बी.के.माहेश्वरी की राशी को प्रथम और के.के.इन्टर कालिज के रोहित और गौरव को क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।
भूजल पर भाषण प्रतियोगता में सेठ ईशा को द्वितीय और प्रगति विज्ञान संस्था की नेहा को तृतीय स्थान मिला।
निर्णयक मण्डल में डा0सुषमा शर्मा, डा0 ए0के0शुक्ला और व्यास मूनि मिश्रा रहे।
इससे पूर्व डा0ए0के0शुक्ला और डा0 आर.एस.यादव ने अपने भूजल को बचाने के तरीके और उसकी गंभीरता पर प्रकाश डाला और बेसिक शिक्षा से श्रीमती माला व गीता सचदेवा ने कठपुतली और गीत से सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0अनील कुमार शर्मा जिला विकास अधिकारी मेरठ और संचालन जिला ग
न्ना विकास अधिकारी डा0आर0 बी0राम ने किया सभी का आभार समन्वयक दीपक शर्मा ने किया।
इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरिक्षक सी.पी.सिंह,प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा,तकनीकी अधिकारी राजबीर यादव,मौ0 मतीन अंसारी,राजकुमार शर्मा,पी.के.मिश्रा प्रधानाचार्य राजकीय इन्टर कालिज,हस्तीनापुर,चरण सिंह आादि भी उपस्थित रहे।

दुकाने नहीं हैं मगर मीट लायसेंस दे दिए गए

बिना किसी दूकान या बिक्री संस्थान के ही मीट लायसेंस देने की अब पुष्ठी होने लग गई है|सेनेटरी इन्स्पेक्टर की जांच में १५० दुकानों का कोई अस्तित्व नहीं मिला| मीट लायसेंस घोटाले की जाँच में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर राजबीर सिंह के अधिकार पहले ही सीज किये जा चुके हैं|
गौरतलब हे की मीट व्यापारिओं को लायसेंस दिलवा कर मंत्री पद हासिल करने के विषय में पहले भी लिखा जा चूका है|