Ad

Category: Judiciary

दिल्ली पुलिस ने भगोड़े देश द्रोही शरजील इमाम को बिहार से गिरफ्तार किया

(नयी दिल्ली)दिल्ली पुलिस ने भगोड़े देश द्रोही शरजील इमाम को बिहार से गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया जिस पर देशद्रोह के मामले दर्ज किये गये हैं।
आई आई टी से स्नातक और अब जेएनयू के इतिहास अध्ययन केंद्र में अध्ययनरत पीएचडी छात्र शरजील पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में कई राज्यों में देशद्रोह के मामले दर्ज किये गये हैं।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राजेश देव के अनुसार शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।’’
पुलिस ने बिहार निवासी इमाम का पता लगाने के लिए पांच दलों को तैनात किया था। उसे पकड़ने के लिए मुंबई, पटना और दिल्ली में छापे मारे गये।शरजील के साथ ही उसकी माँ और दो भाइयों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है

१५४ प्रबुद्ध नागरिकों ने राष्ट्रपति के समक्ष सीएए के विरोधियों से सुरक्षा की मांग की

(नयी दिल्ली)१५४ प्रबुद्ध नागरिकों ने राष्ट्रपति के समक्ष सीएए के विरोधियों से सुरक्षा की मांग की
केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष और सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रमोद कोहली के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक तत्व संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनकारियों को प्रश्रय दे रहे हैं और इस अशांति का ‘बाहरी आयाम’ भी है।१५४ बुद्धिजीवियों ने इन्हें समर्थन दिया है
उन्होंने हालांकि संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ प्रदर्शन भड़काने को लेकर किसी दल या व्यक्ति का नाम नहीं दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ‘द्वेषपूर्ण’ माहौल पैदा करने के लिए कुछ संगठनों की समाज में विभाजन पैदा करने की हरकत से वह चिंतिंत है। उसने कहा कि यदि आंदोलन शांतिपूर्ण रहता है और लोगों को असुविधा नहीं होती है, तो उसे इस आंदोलन से कोई एतराज नहीं है।
प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उच्च न्यायालयों के 11 पूर्व न्यायाधीश, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और पूर्व राजनयिक समेत 72 पूर्व नौकरशाहों , 56 शीर्ष पूर्व रक्षा अधिकारियों, बुद्धिजीवियों, अकादमिक विद्वानों और चिकित्सा पेशेवरों के हस्ताक्षर हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रबुद्ध नागरिक चाहते हैं कि केंद्र पूरी गंभीरता से इस मामले पर गौर करे और देश के लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा करे एवं ऐसी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करे।

पटवारखानों में दफन शत्रुसम्पत्ति भी नीलामी में शामिल हो

पटवारखानों में दफन शत्रुसम्पत्ति भी नीलामी में शामिल हो

पटवारखानों में दफन शत्रुसम्पत्ति भी नीलामी में शामिल हो

(नईदिल्ली)पटवारखानों में दफन शत्रुसम्पत्ति भी नीलामी में शामिल हो
यह जानकर प्रसन्नता हुई के भारत सरकार अब #शत्रुसम्पत्ति बेच कर ₹ एक लाख करोड़ जुटाने जा रही है
इसके लिए बधाई और धन्यवाद
लेकिन इस विषय मे यह कहना अनुचित नही होगा के तत्कालीन भारत सरकार द्वारा 1947 में भी ऐसी ही कुछ सम्पत्ति का एडजस्टमेंट किया गया था
लाला गोकुलचंद सभलोक पुत्र गुरदित्ता मल निवासी रावलपिंडी/पिंडिगहेब/दंदी के 8 एकड़ खेत की एवज में भारतीय पँजांब के मुबारकपुर में पोनेचार एकड़ जमीन(पानी वाली) एलॉट की गई गौरतलब है के यह भूमि शत्रुसम्पत्ति है
लेकिन दुर्भाग्य से लाला गोकुल चंद और पुत्र हरबनसलाल सभलोक और पौत्र संजय सभलोक स्वर्ग सिधार चुके है मगर उन्हें वह सम्पत्ति नही दी गई
मौजूदाप्रदेश और केंद्र सरकार में भी गुहार(PMOPG/के/2016/0125052) लगाने का कोई परिणाम नजर नही आया
यहां तक के RTI के तहत #पँजांबसरकार
#पँजांबस्टेटइनफार्मेशनकमीशन
#डीसीमोहाली
, #एसडीएमडेराबस्सी,
#तहसीलदारडेराबस्सी
द्वारा भूमि की जानकारी तक नही दी जा रही
1947 में प्राप्त शत्रुसम्पत्ति की लूट को उजागर करता यह एक मात्र उदहारण नही है ऐसे सैंकड़ो पीड़ितों की फरियादें पँजांब के रेवेन्यू डिपार्टमेंट और हाईकोर्ट में दफन हैं
चूंकि दूध का जला फूंक फूंक कर पीता है सो लाला गोकुलचंद जैसों को एलोटटेड मगर नही दी गई सम्पत्ति को भी रिकॉर्ड में लिया जाना जरूरी है
और पटवारखानों में दफन बेशकीमती शत्रुसम्पत्ति भी नीलामी में शामिल हो ताकि उनके सही हकदारों को उनका हक मिल सके

Governor Arif Sought Report From Left Govt For Moving SC :CAA

(Thiruvananthapuram, Kerala)Governor Arif Sought Report From Left Govt For Moving SC :CAA Without Informing Governor
Governor Arif Mohammed Khan has sought a report from the CPI(M) led Left Democratic Front government for moving the Supreme Court against the Citizenship Amendment Act without informing him.
The office of Raj Bhavan sought the report from the state Chief Secretary of the state.
The Governor has been at loggerheads with the government ever since the state assembly passed a resolution last month, seeking to scrap the new law.
Khan had also publicly expressed his displeasure over the government not informing him moving moving the Supreme Court against the CAA.

Madras HC Directed Videographing of DMK’s Rally against CAA

(Chennai,TN)Madras HC Directed Videographing of DMK’s Rally against CAA
DMK’s proposed rally has been denied by local police authorities
A bench of Justices S Vaidyanathan and P T Asha, however, declined to stop the rally, saying a peaceful demonstration cannot be prevented in a democratic country as it was the backbone of the democratic set up.
Petitioners R Varaaki and R Krishnamoorthy sought to restrain the DMK from organising the protest rally, contending that such “unlawful” demonstrations would affect the life of public and can turn violent and cause unrest as in similar rallies in various other places, including Delhi and Uttar Pradesh
The DMK and its alliance parties had last week announced that they will take out a mega rally here on December 23 (Monday) against the Citizenship Amendment Act.

Abdullah Azam Khan’s Election From “Suar” Set Aside

(Allahabad,UP)Abdullah Azam Khan’s Election From “Suar” Set Aside He is Son Of SP Leader Azam Khan
The Allahabad High Court.Justice S P Kesarwani ruled that Abdullah Azam Khan was not qualified to contest as he was below 25 when he filed his nomination papers as the SP candidate from Suar constituency in 2017.
The election petition against him was filed by Bahujan Samaj Party candidate Bahujan Samaj Party candidate Kazim Ali Khan.
Abdullah Azam Khan’s father Azam Khan is the Lok Sabha MP from Rampur, the parliamentary constituency under which the Suar segment falls.

पीआईएल पर सुप्रीमकोर्ट के निर्णयों का भी भारतीय भाषाओं में अनुवाद हो

#पीआईएल पर #सुप्रीमकोर्ट के निर्णयों का भी भारतीय भाषाओं में #अनुवाद हो
भजपा के सांसद #भूपेंद्रयादव ने इस बाबत आवाज उठाई
न्याय मंत्री #रविशंकरप्रसाद संसद में बता रहे थे के सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों को अनेकों भारतीय भाषाओं में अनुवाद सुविधा के विषय मे जानकारी दे रहे थे जिसका सन्दर्भ लेते हुए भूपेंद्र यादव ने
#जनहितयाचिकाओं का भी भारतीय भाषाओं में अनुवाद कराए जाने की मांग की
केंद्रीय मंत्री ने इस मांग को स्वीकार करते हुए सम्बंधित सुप्रीमकोर्ट अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया
मालूम हो के आये दिन किसी ना किसी पीआईएल पर निर्णय को आने हितानुसार दुरुपयोग भी किया जाता है

Thackeray Withdraws Cases Against Aarey’38 Activists

(Mumbai) Thackeray Withdraws Cases Against Aarey Society Activists
Cases registered against green activists who tried to stop felling of trees in Mumbai’s Aarey Colony will be withdrawn, Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray announced on Sunday night.
Cases were registered after clashes broke out between the police and green activists opposing axing of trees by the Mumbai Metro Rail Corporation Ltd (MMRCL) in Aarey Colony early October for construction of a metro car shed for the Metro-3 line.
The CM reiterated that he was not stopping any metro project in Mumbai.
Police had booked at least 38 protesters under IPC sections 353 (assault or criminal force to deter public servant from discharging duty), 332 (voluntarily causing hurt to deter public servant from duty) and 143 (unlawful assembly).
Of them, 29 protesters, including six women, were arrested when some of them allegedly tried to obstruct the police personnel at Aarey from discharging their duty and manhandling them.
A sessions court had on October 6 granted conditional bail to 29 protesters.

High Court of Pb & Hary Gets Husband & Wife as Addl Judges

(Chd,Pb)High Court of Pb&Hary Gets 6 Additional Judges
Punjab and Haryana High Court Chief Justice Ravi Shanker Jha on Thursday administered the oath of office to six additional judges.
Those who were sworn in as additional judges of the high court are
Justice Ashok Kumar Verma,
Justice Sant Parkash,
Justice Meenakshi I Mehta,
Justice Karamjit Singh,
Justice Vivek Puri and
Justice Archana Puri,
Justices Vivek Puri and Archana Puri are a couple and it was a rare occasion when a husband and a wife were administered the oath together.

Decisions Which Bridges Gap,Makes Better Human Being: Akhilesh Yadav

(Lucknow, UP) Decisions which bridges the gap, makes people a better human being,” :Akhilesh Yadav
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav has avoided a direct comment on the Supreme Court’s verdict on the Ayodhya dispute and used poetry to react to the decision.
“Jo faisley faslon ko ghatatey hain, woh insaan ko behtar insaan banate hain (The decisions which bridges the gap, makes people a better human being,” Yadav tweeted in Hindi.
The Samajwadi Party leader’s comments assume significance as it was his father and then chief minister Mulayam Singh Yadav who had ordered the Uttar Pradesh police to open fire at karsevaks gathered in Ayodhya on October 30, 1990.
The Supreme Court, in a unanimous verdict earlier on Saturday, cleared the way for the construction of a Ram temple at the disputed site in Ayodhya and directed the Centre to allot a five-acre plot to the Sunni Waqf Board for building a mosque.