Ad

Category: Politics

उत्तर प्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे की महिलाओं को साड़ी और वृद्ध जनों को कम्बल वितरण की यौजना को हरी झंडी

उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाज वादी सरकार ने गरीबी की रेखा से नीचे की महिलाओं को साड़ी और वृद्ध जनों को कम्बल वितरण की लोक लुभावन यौजना को हरी झंडी दे दी गई है| मंत्री परिषद् की बैठक में यह निर्णय लिया गया|भूख मुक्ति एवं जीवन रक्षा गारंटी यौजना के अंतर्गत प्रदेश की बी पी एल महिलाओं को दो दो साडी और वृद्ध जनों को एक एक कम्बल दिए जाने के १९ मार्च २०१३ के शासनादेश में संशोधन परिवर्धन के पश्चात इस यौजना को मंजूरी दी गई है|साड़ियों की टेस्टिंग के लिए वस्त्र समिति कानपूर की लैब को भी शामिल किया गया है|इसके अलावा वितरण की जाने वाली सामग्री पर पंचायती राज विभाग के टैग लगाने को आवश्यक बनाया गया है|

बिहार में खाद्य आपूर्ति सम्बन्धी विभागों में अनेकों स्वीकृत पद रिक्त हैं और दुकानदार राशन नहीं उठा रहे

बिहार में खाद्य आपूर्ति सम्बन्धी विभागों में अनेकों स्वीकृत पद रिक्त हैं और दुकानदार राशन नहीं उठा रहे |
फ़ूड सिक्यूरिटी बिल की हिमायती जे डी यूं के अपने बिहार में खाद्य आपूर्ति सम्बन्धी विभागों में राज्य खाद्य निगम के स्वीकृत १२८ और २६६ प्रखंड आपूर्ति [नए] पदों पर भी रिक्तियां हैं| इसके अलावा पांच राज्यों के ८६५ राशन दुकानदारों ने राशन नहीं उठाया है| यह स्वीकोरोक्ति आज खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक ने स्वयम की है|उन्होंने इन पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया है|मंत्री श्याम रजक ने इन रिक्तियों को भरने के लिए आदेश दिए जाने का दावा भी किया है| मंत्रालय में समीक्षा बैठक में मंत्री ने बताया कि गौदाम निर्माण के सम्बन्ध में राज्य सरकार कि यौजना के अंतर्गत ५ लाख में.टन के प्रीफेब्रिकेटेड [ Prefabricated ]गौदाम निर्माण की यौजना नाबार्ड को भेजी जा चुकी हैं |राज्य खाद्य निगम के अपर प्रबंध निदेशक ने मंत्री को अवगत कराया कि पांच जिलों से ८६५ दुकानदार खाद्यान के उठाव के लिए नहीं आये हैं|इनका विवरण निम्न है :
[१]जहानाबाद से १५
[२]अरवल से १००
[३]बक्सर में ५३
[४]रोहतास से ५८६
[५]मुजफ्फर पुर से २११
२ करोड़ १९ लाख राशन कार्ड का विवरण बेल्तोन को उपलब्ध कराया जा चुका हैं|और १ करोड़ ७८ लाख डाटा एंट्री हो भी चुकी है| बैठक में प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा +सत्यानन्द +संजय कुमार+दिलीप कुमार+डॉ सिद्धार्थ +आदि अनेको वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे|

कोयला सम्बंधित कागजात अगर वास्तव में गुम हुए होंगे तो दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी : डॉ मन मोहन सिंह

कोयला सम्बंधित कागजात अगर वास्तव में गुम हुए होंगे तो दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी : डॉ मन मोहन सिंहप्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि इस समय यह कहना जल्दबाजी होगी कि कोयला सम्बंधित कुछ कागजात वास्तव में गायब हो गए हैं उन्हें ढूँढने का प्रयास किया जा रहा है फिर भी अगर कोई दोषी पाया गया तो दोषी लोगों को सजा जरूर मिलेगी| पी एम् ने सदस्यों से अनुरोध किया कि वह जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष न निकालें और सदन की कार्यवाही को सामान्य रूप से चलने दें
प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आज कोयला फाइलों/कागजातों के गुम होने के पर लोक सभा में वक्तव्य देते हुए यह आश्वासन दिया कि सरकार उन सभी कागजातों को ढूंढ़ने का पूरा प्रयास कर रही है जो सीबीआई द्वारा मांगे गए हैं।उन्होंने फाईलों के गुम होने की अवधारणा को निर्मूल बताते हुए कहा कि इस समय यह कहना जल्दबाजी होगी कि कुछ कागजात वास्तव में गायब हो गए हैं। सीबीआई द्वारा मांगे गए ज्यादातर कागजात उनको पहले ही सौंप दिये गए हैं। फिर भी इस वास्तविक स्थिति को नजरअंदाज करते हुए कुछ सदस्यों ने अपने आप ही यह निष्कर्ष निकाल लिया है कि मामले में कुछ गड़बड़ है और सरकार कुछ छिपा रही है।
सरकार के पास छिपाने को कुछ भी नहीं है। मामले में चल रही जांच के साथ सहयोग करने की हमारी मंशा पर प्रश्न चिह्न नहीं लगाया जा सकता क्योंकि 1,50,000 से ज्यादा पन्नों के दस्तावेज सीबीआई को पहले ही दे दिए गए हैं। उन्हीं दिनों से जब सीएजी ने अपनी परफार्मेंस ऑडिट प्रक्रिया शुरू की थी, सरकार ने हमेशा सीएजी के साथ और बाद में सीबीआई के साथ पूर्ण सहयोग किया है। हम ऐसा भविष्य में भी करते रहेंगे । और अगर मांगे जा रहे दस्तावेज वास्तव में गायब पाये जाते हैं तो सरकार गहराई से जांच करके यह सुनिश्चित करेगी कि दोषी लोगों को सजा मिले।
कोल ब्लॉक आवंटन का मामला न्यायालय के विचाराधीन है, देश का उच्चतम न्यायालय इन आवंटनों के सभी पहलुओं को देख रहा है। इसके अलावा, सीबीआई द्वारा की जा रही जांच की भी उच्चतम न्यायालय द्वारा नजदीकी से निगरानी की जा रही है। 29 अगस्त, 2013 के आदेश में न्यायालय ने कहा है कि सीबीआई 5 दिनों के अंदर उन सभी कागजातों और दस्तावेजों की पूरी लिस्ट सरकार को देगी, जो अभी भी बकाया हैं और उसके बाद दो सप्ताह के अंदर सरकार सभी उपलब्ध कागजात सीबीआई को सौंप देगी। सरकार इन निर्देशों का अक्षरशः पालन करेगी और यह पूरा प्रयास करेगी कि मांगे हुए कागजात सीबीआई को उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अंदर ढूंढ़कर दे दिए जाएं। यदि सरकार इन कागजातों में कुछ को निर्धारित समय-सीमा के अंदर नहीं ढूंढ़ पाती है, तो जैसा कि न्यायालय का निर्देश है, सीबीआई को एक प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा ताकि वह उचित जाँच कर सके।
।”

संसद कोयले की फाईलों में दबी रही और रूपया और बाज़ार फिर धडाम हो गए

संसद कोयले की फाईलों में दबी रही और रूपया और बाज़ार फिर धडाम हो गए |
भारतीय संसद आज भी कोयला जैसे घोटालों की फाइलों में उलझी रही और भारतीय अर्थ व्यवस्था आज भी खून के आंसूं बहाती दिखी | एक अमेरिकी डॉलर को खरीदने के लिए जहाँ ६८ रुपये तक का भुगतान करना पडा वहीं शेयर बाज़ार भी धडाम हो गया| सेंसेक्स ने ६५१ पॉइंट्स खोये |इस गिरावट के पीछे सीरिया में आये संकट को भी दोषी बताया जा रहा है|अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने सीरिया पर अटैक करने के लिए अपनी कांग्रेस से इजाजत लेने की बात कही है लेकिन नवीनतम घटना क्रम के अनुसार सेन्ट्रल मेडिटरेनीयन सी [ central Mediterranean Sea. ] में दो मिसाईल लौन्चेस [two missile launches ]मिलने की बात की जाने लगी है| इससे बाज़ार में ज्यादा हड़बड़ी रही|

आप पार्टी ने दिल्ली की किराड़ी विधान सभा सीट से पत्रकार राजन प्रकाश को प्रत्याशी बनाया

आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली के किराड़ी और तुगलकाबाद के प्रत्याशियों के नाम और तीन अन्य सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी किये
दिल्ली के चुनावों में पहली बार उतर रही “आप” पार्टी ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट और दक्षिण दिल्ली की तुगलकाबाद सीट के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की है|
[१]किराड़ी सीट से पत्रकार राजन प्रकाश को प्रत्याशी बनाने का निर्णय किया है.जनलोकपाल आंदोलन को एक पत्रकार के तौर पर कवर करने के दौरान उनका आंदोलन से गहरा लगाव हो गया और फिर पूर्णकालिक रूप से आंदोलन में शामिल हो गए
[२]तुगलकाबाद सीट से मनोज राय पार्टी के प्रत्याशी होंगे. मनोज राय सामाजिक कार्यों में युवावस्था से ही सक्रिय रहे हैं
आम आदमी पार्टी ओखला+ बदरपुर और त्रिनगर विधानसभा सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची भी भी जारी कर रही है. इस शॉर्टलिस्ट में छात्र आंदोलनों से निकले लोगों, वकीलों, सोशल वर्कर्स, प्रोफेशनल्स और आरटीआई एक्टिविस्ट को जगह मिली है.
पार्टी अब तक कुल 42 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है और 5 सीटों के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की जा चुकी है. कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद इन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर भी फैसला कुछ दिनों में कर लिया जाएगा.

बाड़ की गंभीर स्थिति से जूझ रहे बिहार में बारिश की संभावना से नदियों के जलस्तर के और बढने का अंदेशा

बाड़ की गंभीर स्थिति से जूझ रहे बिहार में बारिश की संभावना से नदियों के जलस्तर के और बढने का अंदेशा |
२० जिलों में बाड़ की गंभीर स्थिति से जूझ रहे बिहार में बारिश को देखते हुए वहां नदियों के जल स्तर के और बढ़ने की संभावना पर चिंता व्यक्त की जा रही है|भारत मौसम विज्ञान विभाग की सूचनानुसार ३ सितम्बर की प्रात तक बिहार की सभी नदियों के जल ग्रहण छेत्रों में साधारण वर्षा होने की संभावना है जिसके फलस्वरूप नदियों के जलस्तर में २० सेंटीमीटर तक वृद्धि होने का अनुमान है यह खतरे के निशान से ज्यादा है|
जल संसाधन विभाग ने केन्द्रीय जल आयोग के हवाले से जानकारी दी है के गंगा नदी का जलस्तर भागल पुर +भागलपुर+गाँधी घाट+पटना+मुंगेर+साहेब गंज+फरक्का में खतरे के निशान से न्यूनतम ४८ से.मी.से अधिकतम १९१ तक था|इन सभी पर न्यूनतम ४ और अधिकतम २० से मी की वृद्धि की सूचना दी गई है|इसके आलावा घाघरा नदी का जलस्तर ने कमी होने की संभावना बनी है|सोन+कोसी+बूढी गंडक+कमल-बलान में बढ़ोत्तरी की संभावना है |
विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार रॉय ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया के बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक एक क्विंटल खद्यान देयता के मानकों के अनुसार २ लाख ५८ हज़ार ७९६ क्विंटल खाद्यान+५८५०० पोली शीट्स वितरित की जा चुकी है|८५ राहत शिविर स्थापित किये गए हैं| १६० बाढ़ मृत्यु के एवज में अनुग्रह अनुदान भी दिए गए हैं|२७९९ देसी नाव लगाईं गई है|

मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपने परामर्शी आमोद कुमार के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के परामर्शी आमोद कुमार के पिता के निधन पर ,अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया |श्री बालक राम यादव का लखनऊ में दोपहर एक बजे निधन हो गया | श्री बालक राम ८४ वर्ष के थे|
उनका अंतिम संस्कार कल ग्यारह बजे भेंसा कुंड पर किये जाएगा|
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने दिवंगत आत्मा की शन्ति कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है|

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने महात्‍मा गांधी की धरोहर पर पांच लाख पृष्‍ठों वाला पोर्टेल राष्‍ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री ने महात्‍मा गांधी की धरोहर पर पोर्टेल राष्‍ट्र को समर्पित किया
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज महात्‍मा गांधी की धरोहरों से संबंधित पांच लाख प्रमाणित पृष्‍ठों वाला एक पोर्टेल राष्‍ट्र को समर्पित किया।डॉ मन मोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी विरासत पोर्टल इलेक्ट्रानिक प्लेटफार्म पर पूरी दुनिया में गांधीजी को सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रौद्योगिकी-चालित पहल है। यह महात्मा गांधी के जीवन एवं कार्य और विचारों पर सर्वाधिक प्रमाणिक खुले स्रोत संग्रहालय में से एक बनाने की आकांक्षा के साथ तैयार किया गया है। मुझे विश्वास है कि यह आने वाली पीढ़ियों, खासतौर से दुनियाभर के युवाओं के लिए बहुमूल्य स्रोत होगा। उन्होंने कहा कि यह स्व-प्रमाणित सत्य है कि ज्ञान समावेशी प्रक्रिया होनी चाहिए जहां सीखने के लिए बाधाएं व्यवस्थित रूप से खुल जाती हैं। सिर्फ विचारों के मुक्त प्रवाह के लिए प्रतिबद्ध समाज ही ज्ञान के युग का नेतृत्व करने की उम्मीद कर सकता है। हमारी सरकार ने इस दिशा में अनेक कदम उठाए हैं। राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन, भारतीय डिजिटल पुस्तकालय, टैगोर पर वैरियोरम और गांधी विरासत पोर्टल सभी इस सफर में महत्वपूर्ण मील के पत्थर हैं।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh launching the Gandhi Heritage Portal, at a function, in New Delhi on September 02, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh launching the Gandhi Heritage Portal, at a function, in New Delhi on September 02, 2013.

पांच लाख प्रमाणित पृष्‍ठों वाला यह पोर्टेल संस्कृति मंत्रालय ने 7.50 करोड़ रूपये की लागत से साबरमती आश्रम संरक्षण एवं स्‍मारक ट्रस्‍ट अहमदाबाद से तैयार कराया है।
इस पोर्टेल में महात्‍मा गांधी की आकृति युक्‍त और गैर-आकृति युक्‍त धरोहरों को दर्शाया गया है। इस पोर्टेल में महात्‍मा गांधी के लेखन को तीन भाषाओं [१]अंग्रेजी[२] हिन्‍दी और [३]गुजराती में वर्गीकृत किया गया है। इसमें अंग्रेजी के 100 खंड+ हिन्‍दी के 97 + गुजराती के 82 खंड हैं। इन खंडों में महात्‍मा गांधी के [अ]हिंद स्‍वराज[आ]दक्षिण अफ्रीका में सत्‍याग्रह[इ] आत्मकथा अथवा सत्‍य के साथ मेरे प्रयोगों की कहानी[ई] यर्वदा मंदिर से और अना‍सक्ति योग के रूप में उनका [उ]गीता का अनुवाद शामिल है।
पोर्टेल समर्पण समारोह में संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्‍बल, प्रधानमंत्री के नवाचार सलाहकार डॉ. सैम पित्रौदा, नारायण देसाई, श्री कार्तिकेय साराभाई और संस्‍कृति सचिव श्री रविन्‍द्र सिंह भी उपस्थित थे।

मुद्रा अवमूल्यन जिन्न गायब करने के लिए पेट्रोल मंत्री ने आँखें मींची और राजनीतिक आकाश काला दिखने लगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बेचारा आम आदमी

ओये झल्लेया ये नेताओं ने हमें किस भम्भड़ भूसे में डाल दिया है ? ओये पहले तो रुपये में गिरावट और डीजल +पेट्रोल में उछाल से बौदलाये[बोखलाए] केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने अजीबो गरीब तरीके से तेल कंपनियों के नुकसान को कम करने के लिए पेट्रोल पर रात के समय ताला लगाने की बात उड़ा दी |जाहिर हैं पेट्रोल पम्पो पर लाइने लगनी ही थी विपक्ष भी स्वाभाविक रूप से माचिस की तीलियाँ ले कर सरकार के पीछे पड़ गया | पेट्रोल की काला बाजारी +होर्डिंग्स+फायर एक्सीडेंट की संभावनाओं से डराया जाने लगा |इतनी सारी कथा रचने के पश्चात अब पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कदम पीछे हटाते हुए स्वयम की रचि कथा पर पूर्ण विराम लगा दिया अब कहा जा रहा है कि पेट्रो‍ल पंपों को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक काम बंद रखने के आदेश दिए ही नही गए हैं |

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहों दरअसल पेट्रोल मंत्री वीरप्पा जी मोइली ने आँखें बंद करके मुद्रा अवमूल्यन के जिन्न को गायब करने की सौची लेकिन अपनी ही गद्दीगेड में फंसे माननीय को आँखें बंद करते ही राजनीतिक आकाश भी काला ही दिखने लगा सो घबरा कर आँखें खोलनी ही पडी |

रालोद के जयन्त चौधरी ने बौद्ध सर्किट की तर्ज़ पर ही बृज सर्किट की योजना की मांग लोक सभा में उठाई

राष्ट्रीयलोक दल[रालोद]के मथुरा से युवा सांसद जयन्त चौधरी ने बौद्ध सर्किट की तर्ज़ पर ही बृज क्षेत्र में बृज सर्किट की योजना की मांग की| धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इससे पूर्व रालोद द्वारा पश्चिमी उ प्र में महाभारत सर्किट पर भी काम किया जा चुका है|
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने आज लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत बृज क्षेत्र में बृज सर्किट की योजना बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि बृज में प्रतिवर्ष धार्मिक दृष्टि से देश-विदेश से कृष्ण भक्तों एवं पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है। बृज के प्रमुख स्थान जैसे वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल तथा दाऊजी आदि लाखों लोगों का आस्था व विश्वास का केंद्र हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें सुविधाएं नहीं मिलने के कारण भावनाओं को ठेस पहुंचती है। बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आते हैं किन्तु अव्यवस्थाओं के चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां रासलीला, बृज चौरासी कोस की परिक्रमा का आयोजन होता ही रहता है किन्तु यदि लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं तो और भी पर्यटकों का खिंचाव बृज की ओर होगा।
श्री जयन्त ने कहा है कि पर्यटन मंत्रालय ने धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना के तहत सूफी, सिख और जैन सर्किटों की तर्ज पर 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान बौद्ध देशों से विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बौद्ध सर्किट के विकास की योजना बनाई है। उसी प्रकार से बृज क्षेत्र में भी बृज सर्किट को विकसित करने की योजना बनाई जाए।
उन्होंने बताया कि देश में बड़े पर्यटन स्थलों और सर्किटों के विकास के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 40 बड़ी पर्यटन योजनाओं की पहचान की है और इनमें से 26 को मंजूरी प्रदान की गई है। 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि के दौरान ऐसे 35 पर्यटन सर्किटों/स्थानों की पहचान की गई है, जहां पर ढांचागत विकास के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।