Ad

Category: Sports

एक ओवर कम फिंकवाने पर अब टीम इंडिया को जुर्माना भी देना होगा|

एक ओवर कम फिंकवाने पर अब टीम इंडिया को जुर्माना भी देना होगा|
आई सी सी की आचार संहिता की धारा २.५.१ के अंतर्गत धोनी पर २०% और शेष खिलाडिओं पर १० %जुर्माना लगाया गया है|
श्रीलंका में बेशक धोनी के धुरधर्रों ने पहला एक दिवसीय क्रिकेट मैच जीत लिया मगर इस मैच में धीमी बोलिंग की भी शिकायत की गई है इसीलिए अब धीमी बोलिंग के लिए सभी को जुर्माना भी देना होगा

पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत जीता

भारत और श्रीलंका के बीच हबनतोता में खेले गए पहले एक दिवसीय को भारत ने [२१ रनों से]अपनी झोली मैं डाला |विराट कोहली ने फिर अपना विराट प्रदर्शन करके ११३ गेंदों पर १०६ रन [९ चौके]ठोक कर भारत की जीत को सुनिश्चित किया |वीरेंदर सहवाग ने भी ९७ गेंदों पर ९६ रनों [१०चौके]का यौगदान किया|
भारत ने ६ विकेट खो कर ३१४ रनों का विशाल स्कोर खडा किया जबकि मेजबान टीम ९ विकट्स पर २९३ रनों तक ही पहुँच पाई |रैना के पचास रनों के अलावा शेष रोहित,इरफ़ान,आश्विन,दहाई का आंकड़ा छूने में असफल हुए कप्तान धौनी ने जरूर ३ चौके और एक छक्के की मदद से २९ गेंदों पर ३५ रन बनाए\
इस मैच में विराट ने लगातार ५० रन बनाने के सचिन के रिकार्ड की भी बराबरी दर्ज कर ली है| जावेद मियाँ दाद के ९ [ ५० ] के विश्व रिकार्ड से महज़ ४ कदम पर रह गए हैं