Ad

Archive for: January 2013

हे राम, महात्मा मोहन दास कर्म चंद गांधी जी आपकी शहादत के दिन आपकी की मूर्ती का अनादर ?

हे राम महात्मा गाँधी जी आप ने जिस लोक तंत्र के लिए अपने प्राणों की आज के दिन आहुति दी थी क्या आपके सपनो के उसी लोक तंत्र में हम जी रहे हैं इस यक्ष प्रश्न पर व्रहद चर्चा आवश्यक हो गई है |आप के उपदेशों को केवल किताबों में बंद करके लायब्रेरी की अलमारियों में या या फोटो में जड़ कर दीवारों पर टांग दिया गया है|आपके आदर्शों की तो छोडिये आपके नाम की सियासत करने के होड़ में जगह जगह लगाये गए आपके आदम कद की मूर्तियों की दुर्दशा भी व्यवस्था के गांधी वाद पर सवाल उठा रही है

, महात्मा मोहन दास कर्म चंद गांधी की मूर्ती का अनादर ?


आज आप की शहादत के दिन भी आपके नाम से अपनी राजनितिक रोटियाँ सेंकने वाली पार्टियों ने आपकी मूर्तियों पर जा कर आपके आदर्शों के प्रति अपनी राजनीतिक प्रतिबधता का प्रदर्शन करना जरुरी नहीं समझा|फोटो में दिखाई गई ऐसी ही आपकी एक मूर्ति को माला पहनाना तो दूर रहा उसकी साफ़ सफाई तक नहीं की गई |गौर तलब है की यह आदम कद मूर्ती मेरठ के विश्व प्रसिद्द नौचंदी मेला परिसर में स्थापित है|

सिपाही से फैंटम लूटी

सिपाही से फैंटम लूटी

मेरठ के मवाना रोड पर फैंटम सवार[बाईक]पुलिस कर्मी से बदमाशों ने फैंटम लूट ली |प्राप्त जानकारी के अनुसार नौचंदी थाणे में तैनात एक सिपाही बीते रात फैंटम पर अपने मवाना रोड के बना गावं रिश्तेदारी में जा रहा था राते में ठीक गावं से पहले कुछ बदमाशों ने फैंटम लूटली

दिल्ली में ज्वाइंट सीपी सत्येंद्र गर्ग और डीसीपी प्रेमनाथ को हरियाणा के रेत ट्रक ड्राइवर ने कुचलने का प्रयास किया

दिल्ली में ज्वाइंट सीपी सत्येंद्र गर्ग और डीसीपी प्रेमनाथ को एक ट्रक ड्राइवर ने कुचलने का प्रयास किया |प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वाइंट सीपी सत्येन्द्र गर्ग और डीसीपी ट्रैफिक प्रेमनाथ चेकिंग के लिए खड़े थे। तभी एक तेज़ रफ़्तार ट्रक को चेकिंग के लिए रुकने को कहा गया, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका। उलटे अधिकारियों को कुचलने की कोशिश की |मामला दिल्ली−नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईओवर का बताया जा रहा है, | फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार है, जबकि ट्रक के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक पर हरियाणा के पंजीकरण प्लेट लगी है |

दिल्ली में ज्वाइंट सीपी सत्येंद्र गर्ग और डीसीपी प्रेमनाथ को हरियाणा के रेत ट्रक ड्राइवर ने कुचलने का प्रयास किया


असफल होने पर ट्रक ड्राइवर खुद को घिरा देखकर मौके से फरार हो गया जबकि ट्रक के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।ट्रक पर रेत लदा था | पुलिस को शक है कि इस घटनाक्रम के पीछे हरियाणा के मेवात स्थित रेत माफिया का हाथ हो सकता है।
बताया जा रहा है की संयुक्त आयुक्त गर्ग रात डीएनडी फ्लाईओवर पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम का जायजा लेने आए थे। जिससे वे जाम को कम करने के उपाय खोज सकें। उसी दौरान उन्होंने रेत से भरे एक ट्रक को रोक लिया। ट्रक पर हरियाणा की नंबर प्लेट थी। पुलिसकर्मियों ने दो वाहनों से ट्रक का पीछा किया। पुलिस को अपने पीछे देख चालक ट्रक को किनारे खड़ा कर अपने साथी समेत यमुना किनारे के खेतों में कूद कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके मालिक का पता लगा उसे गिरफ्तार कर लिया। साउथ ईस्ट दिल्ली के सन लाइट थाने में सरकारी कर्मी के काम में बाधा पहुंचाने, गलत बर्ताव करने और हत्या के इरादे से ट्रक चढ़ाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

कमल हासन ने मुस्लिमो को मनाया तो हाई कोर्ट ने विश्वरूपम के प्रदर्शन पर रोक का हथौड़ा चला दिया

निर्माता-निर्देशक-अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ चारों तरफ से घिर गई है|बीते दिन अगर एक अदालत ने फिल्म की रिलीज को ओ के कर दिया तो आज मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु में फिल्म की रिलीज पर अगले आदेश तक बैन के लिए न्यायिक हथौड़ा चला दिया गया है| मुस्लिमों के कुछ प्रतिनिधियों के साथ आज मीटिंग करके अनेकों सीन और डायलाग्स हटाने पर राजी नामा हो गया तो इस फैसले के खिलाफ कमल हासन ने सुप्रीम कोर्ट जाने को मजबूर होना पड़ रहा है |
२९ जनवरी को हाईकोर्ट की एक सदस्यीय बेंच ने विश्वरूपम पर से बैन हटा लिया था और तमिलनाडु में इसके प्रदर्शन की इजाजत दे दी थी। लेकिन कमल ने न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिलने तक फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया। अब डबल बेंच ने इसपर रोक लगाते हुए अगली सुनवाई सोमवार को तय की है।
आश्चर्यजनक रूप से इस फिल्म के टाईटल [विश्वरूपम] को लेकर पहले हिंदूवादी संगठन हिंदू मक्कल काची और अब फिल्म में पाक कुरान की कुछ आयातों के कारण तमिलनाडु में मुस्लिम मुनेत्र कडगम और केरल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया नामक मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं|
शीर्षक को लेकर विरोध शांत हुआ तो फिल्म में पवित्र कुरान से संबंधित कुछ दृश्योंपर बवाल हो गया |अब टी वी चैनलों पर आ कर बताया जा रहा है कि कमल हासन का इस मामले में विरोध कर रहे मुस्मिल संगठनों के साथ समझौता हो गया है। फिल्म से विवादित डॉयलाग भी हटाने के लिए कमल ने माथा टेक दिया है
इस सारे घटना क्रम से व्यथित कमल हासन का कहना है कि उनके विरुद्ध राजनीतिक खेल खेला जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर जयललिता सरकार की उनसे क्या दुश्मनी है? क्या उनकी फिल्म को किसी साजिश का शिकार बनाया गया है?अब श्रीलंका और मलेशिया ने भी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है|

कमल हासन विश्वरूपम


आज भी कई शहरों में फिल्म का विरोध-प्रदर्शन जारी रहा अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक को लेकर अभिनेता-निर्माता कमल हासन ने भावुक होते हुए कहा कि तमिलनाडु सरकार नहीं चाहती कि वह राज्य में रहें और वह रहने के लिए देश या विदेश में किसी ‘धर्मनिरपेक्ष’ स्थान की तलाश कर सकते हैं। मुझे तमिलनाडु को छोड़कर कश्मीर से लेकर केरल तक धर्मनिरपेक्ष राज्य की तलाश करनी होगी। तमिलनाडु सरकार मुझे यहां नहीं देखना चाहती है।इसके पीछे मुख्य मंत्री जयललिता के धुर्र विरोधी वित्त मंत्री पी चिदम्बरम से कमल हासन के नजदीकी रिश्तों को भी देखा जा रहा है|
इस ९५ करोड़ की इस फिल्म के साथ इस प्रकार के खेल से कई सवाल उठ खड़े हुए है सबसे पहले सेंसर बोर्ड की विश्वसनीयताऔर उपयोगिता पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है|जब सेंसर बोर्ड ने एक बार रिलीज के लिए सर्टिफिकेट जारी कर दिया तब राज्य सरकार या ही कोर्ट की तरफ से रूकावट क्या जायज हो सकती है |वोह भी तब जब सुप्रीम कोर्ट एक अलग केस में यह निर्णय दे चुकी है कि सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट के बाद रुकावट नहीं होनी चाहिए | इसके साथ ही राज्य और केंद्र के रिश्तों में आई कटुता पर भी चर्चा की जानी चाहिए क्योंकि यह केवल एक फिल्म का नहीं वरन देशकी अर्थ व्यवस्था और फिल्म उद्योग से जुड़े एक बड़े समाज के अस्तित्व की भी है|

अमिताभ बच्चन के नाम ग्रीन फील्ड में अनाधिकृत प्रॉपर्टी : हैं ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक सोश्लाईट

ओये झल्लेया देखा हसाड़े स्वयम सेवको का कमाल|ओये सबको कर रहे हैं बेहाल|अन्ना बाबु राव हजारे ने महात्मा गांधी की शहादत को नमन करते हुए पटना में अपने जन लोक पाल को लेकर रैली निकाल रहे हैं यूं पी ऐ की अध्यक्ष श्री मति सोनिया गांधी को घेरने की तैय्यारी में हैं तो आई पी एस अधिकारी से खोजी स्वयम सेवक बने वाई पी सिंह ने बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी श्री मति जया बच्चन द्वारा ९ करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट करके भवन निर्माण कम्पनी [ Ecstacy Reality Private Ltd.]के माध्यम से अंधेरी की एक ग्रीन फील्ड में अनाधिकृत बिल्डिंग्स[माल्स] बनवाने का भांडा फोड़ दिया है |ओये वड्डे वड्डे आदर्शवादी बातें करने में माहिर अमिताभ बच्चन के ऐसे कारनामे |हैं?

अमिताभ बच्चन के नाम ग्रीन फील्ड में अनाधिकृत प्रॉपर्टी : हैं ?

झल्ला

बाबू साहब मैंने तो सुना है कि बच्चन परिवार की इस मॉल में कोई हिस्से दारी नहीं है और न ही उन्होंने कोई लोन ही दिया है हाँ प्रोपटी जरूर खरीदी होगी| बी एम् सी या वहां कि सरकार तो वैसे भी अमिताभ जैसों के पीछे दूरबीन लेकर पड़ी रहती है उन्होंने भी माल को बनाने दिया ऐसे में तो जानब यकीं कर लीजिये कि इन पायजामा सिलवाने वालों ने नाड़े का इंतज़ाम कर ही लिया होगा | अब ये तो आप भी मानेंगे कि इन सारे पंगों को झेलने में माहिर ठाकुर अमर सिंह तो अब उनके साथ हैं नहीं और स्वयम अमिताभ बच्चन साहब की हाईट बोले तो कद बहुत ज्यादा है उन्हें ऎसी छोटी छोटी बातों का या फार्मेलिटीज को देखने में दिक्कत तो होती ही होगी|

कजाकिस्तान में SCAT एयर लाइन्स का जेट प्लेन क्रैश हुआ:सभी सवारों की मृत्यु की आशंका

कजाकिस्तान में २९ जनवरी की सुबह एक एयर क्रैश में यात्री विमान में सवार सभी लोगों की मृत्यु हो गई है| कजाकिस्तान की व्यावसायिक राजधानी अल्माटी के पास हुए इस हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। १९९७ से कार्यरत एससीएटी[SCAT] एयरलाइन के इस जेट विमान में मरने वालों की संख्या २१

कजाकिस्तान में SCAT एयर लाइन्स का जेट प्लेन क्रैश हुआ:सभी सवारों की मृत्यु की आशंका

बताई जा रही है जिनमे ५ स्टाफ सदस्य थे | स्कैट एयरलाइन का यह दुर्भाग्यपूर्ण विमान कनाडा निर्मित बोंम्बार्डियर चैलेंजर सीआरजे 200 था।
बताया गया है कि यह यात्री विमान उत्तरी कजाकिस्तान के कोकशेतु से दक्षिण पूर्व में अल्माटी आ रहा था।
कजाकिस्तान में इससे पहले 25 दिसंबर को खराब मौसम के कारण एक सैन्य मालवाही विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उसमें 27 लोगों की मृत्यु हुई थी|एससीएटी[SCAT] एयरलाइन का यह जेट विमान अल्माटी एयरपोर्ट पर पहुंचने के पहले क्रेश हो गया।
हवा में विमान का क्रैश के पीछे ख़राब मौसम को कारण बताया जा रहा है मगर किसी भी एजेंसी ने अभी तक किसी प्रकार की टक्कर + या फैलउर की जानकारी नहीं दी है विमान के ब्लैक बाक्स की ढूढ़ जारी है|

राम नाम के जाप से सद्गुणों की वृद्धि होती है और अज्ञानता समाप्त होजाती है

राम नाम जप-पाठ से ,
हो अमृत संचार।
राम-धाम में प्रीती हो ,
सुगुण – गुण का विस्तार ।।

Amrit Vani

भावार्थ : संतजन समझाते हैं कि परमात्मा के पावन नाम राम नाम का जाप बड़ी श्रधा, भावना , प्रेम से कीजिये तो उससे आप में अमृत , प्रेम तथा सुभाव नाओं का संचार होता हैं तथा धीरे धीरे उस प्रभु के पावन धाम , उसके निवास स्थान से प्रीति हो जाती है । हमारे अन्दर सद्गुणों के समूह की वृद्धि होती है । जब सद्गुण रुपी सूर्य हमारे अन्दर अवतरित होता हैं तो अवगुण तथा अज्ञान रुपी अँधेरा समाप्त हो जाता है ।
संत शिरोमणि स्वामी सत्यानन्द जी द्वारा रचित अमृतवाणी बगिया का एक पुष्प
प्रस्तुती राकेश खुराना

हाइकोर्ट बेंच के लिए वकील १३ फरवरी को रेल रोकेंगे और न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे

पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाइकोर्ट बेंच स्थापना के लिए बेशक केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों में नूर कुश्ती जारी है मगर वकीलों ने अभी उम्मीद नही छोड़ी है अब वकीलों ने कचहरी परिसर से बाहर निकल कर रेल रोकने के घोषणा की है| 13 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी जिला एवं तहसील बार एसोसिएशन के सदस्य गाजियाबाद में एकत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर धरना देकर रेल रोकेंगे और न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे|वहीं पश्चिम के जिलों में बेंच आंदोलन में तेजी लाने के लिए जिला संघर्ष समिति का गठन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है ।

Unrest Among Advocates


मेरठ बार एसोसिएशन के नानक चंद सभागार में २९ जनवरी को आहत केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक में वेस्ट की लगभग सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। करीब चार घंटे से अधिक चली इस बैठक में पांच प्रस्ताव पास किए गए। चेयरमैन अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंदोलन में तेजी लाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, केन्द्रीय कानून मंत्री से मिलने का निश्चय किया गया । 13 फरवरी को पश्चिमी उप्र की सभी जिला एवं तहसील बार एसोसिएशन के सदस्य वकील, आम जनता, जनप्रतिनिधि गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर धरना दे कर रेल रोकेंगे और उस दिन पूरे वेस्ट यूपी के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। रजिस्ट्री कार्यालय भी बंद रहेंगे अगली बैठक 20 फरवरी को बिजनौर बार एसोसिएशन में होगी। उस दिन भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक में बिजनौर बार अध्यक्ष एस के अग्रवाल+ बागपत अध्यक्ष विजय पाल तोमर+मुजफ्फरनगर अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी + सिविल बार संघ अध्यक्ष सुनील गर्ग+ सहारनपुर के अध्यक्ष ईसम सिंह+ गौतम बुद्धनगर से अध्यक्ष विपिन भाटी+ गाजियाबाद के अध्यक्ष राकेश त्यागी काकडा आदि मौजूद रहे

शाहरुख़ को कोई समस्या नहीं है रहमान मलिक चाहें तो कमल हासन की विश्वरूपम को पाकिस्तान में रिलीज करवा लेवें


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक सिने प्रेमी

ओये झल्लेया ये क्या नया शाहरुख़ खान का पंगा पड़ गया? जमात उद दावा के आतंकवादी नेता हाफ़िज़ सईद और पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक एक ही भाषा बोलने लग गए हैं|अभी महाराष्ट्र सरकार शाहरुख़ की सुरक्षा व्यवस्था को रिव्यू कर ही रहे है कि पाकिस्तान और वहां के आतंकवादी भी हमारे इस प्यारे डॉन को अपना कहने लग गए हैं| भारत में भी सारी मुसीबतों को ठन्डे बसते में डाल कर पक्ष +विपक्ष सभी शाहरुख़ खान की माला जपने लग गए और पाकिस्तान को कोसने लग गए हैं| पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही दुर्गति को सब भूल गए ये नई शाहरुखी घरेड शुरू हो गई| बेचारे शाहरुख़ ने बेवजह राजनीतिक नेताओं के निशाने पर वाला साक्षात्कार आउटलुक टर्निंग प्वाइंट्स को क्या दिया कि अब सारे शाहरुख़ को लुक करने के लिए आउट हुए जा रहे हैं

Sharukh Khan,s Security

झल्ला

बाऊ जी पाकिस्तान की पुरानी आदत है जब ही हमारा पानी शांत होता है तभी वोह उसमे कंकर फैंकता है और कंकर से पैदा होने वाली लहरों को देख देख कर मजे लेता है|अब चूंकी शाहरुख़ खान की दिल्ली से नजदीकियां हैं+पाकिस्तान क्रिकेटरों से दोस्ती है और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के शहरी हैं सो लहरें कुछ ज्यादा दूर तक ही उठ रही हैं|माफ़ करना झल्लेविचारानुसार शाहरुख़ को अमेरिका के हवाई अड्डों पर दो बार खान होने के लिए अपमानित होना अपने यहाँ तो उसकी कोई फिल्म भी पब्लिसिटी के लिए नहीं रुकी हुई है |हाँ इस्लाम के नाम पर हमारे कमाल हासन की फिल्म ९५ करोड़ की विश्वरूपम कोरिलीज करवाने में समस्या हो रही है इसीलिए पाकिस्तान चाहे तो कमाल हासन की फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करवा कर उसका भला करा देवे |

कैरियर कान्शियश युवाओं के लिए मेरठ में युवा क्लासेज

प्रतियोगिता की तैय्यारी में जुटे करियर कान्शियश को समर्पित युवा क्लासेज ने मेरठ में दस्तक दे दी है| इस संस्था का उद्घाटन आज पद्म श्री डाक्टर रविंदर कुमार [पूर्व कुलपति]ने किया|और युवाओं को यह विश्वास दिलाया की यह संस्थान जमीनी स्तर पर शिक्षा को बढावा देगा|भविष्य को सुरक्षित तथा बौधिकता से परिपूर्ण कर सुनहरे सपनों को साकार करेगा|

Padam shri ravinder kumar inaugurating yuva classes


शारदा रोड स्थित इस संस्था के प्रबंध निदेशक कपिल अग्रवाल ने यह आश्वासन दिया कि शिक्षा के छेत्र में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा|यहाँ मौक-इंटरव्यू +पर्सनालिटी डेवलपमेंट+मेमोरी तकनीक से शिक्षा दी जायेगी|निदेशक रिंकू प्रजापति, एडवोकेट रोहताश अग्रवाल,विजय अरोरा,सुनील गुप्ता,हरिओम शर्मा,प्रवीण गोयल अदि उपस्थित थे