Ad

Archive for: March 2023

राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने  2 साल जेल की सजा सुनाई

राहुल गांधी को

सूरत की अदालत ने  2 साल जेल की सजा सुनाई, इस्से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की संसद सदस्यता भी जा सकती है

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा मे  सभी मोदी  चोर हैकह डाला था,

कांग्रेस द्वारा कहा जा रहा है कि
राहुल गांधी को सच्चाई के लिए आवाज उठाने के लिए “दंडित” किया जा रहा है। इनडायरेक्टली अदालत के फैंसले के पीछे  केंद्र सरकार का हाथ बताने का प्रयास शुरू हो गया है

यह अदालत की भी अवमानना ​​है,

अब फैंसले के  खिलाफ अपील की जाएगीी

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा में सभी मोदी को चोर कह डाला

यह पीएम का भी सरनेम है
क्या सभी मोदी-चोर कहने में कोई सच्चाई छिपी है?

शस्त्र लाइसेंस के लिए सात वर्षों की लड़ाई

(मेरठ)#रोहितमलिक  ने 7 साल की लड़ाई के पश्चात अब #हाईकोर्ट से #शस्त्रलाइसेंस  के लिए मुकद्दमा जीत लिया, अपराधी प्रवृत्ति,दौलतमंद या नेता या सभी के गठबंधन को तो लाइसेंस के लिए सभी नियमों की औपचारिकता ही है कि जाती हैं लेकिन एक सामान्य नागरिक को अपनी सुरक्षा के लिए अदालतो के चक्कर लगाने को मज बूर किया जाता है

मालूम हो कि पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के उपरांत भी कलेक्ट्रेट में फाइल दबा दी गई, अब इलाहाबाद उच्च अदालत द्वारा

 लताड़ भी लगाते हुए तीन माह में लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करने के आदेश जारी कर दिए हैं,श्री मलिक एक सामान्य व्यापारी है और निजी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस की मांग करते आ रहे हैं

खाटूश्याम स्थित श्याम कुंड का जल स्तर

हिंदू तीर्थ #खाटूश्याम स्थित श्याम कुंड की खाली (पानी रिक्त) सीढ़ियाँ पानी का स्तर बता रही है,श्रद्धालू तीर्थयात्रियों  की भारी सांख्य देख कर तत्काल पानी बदलने /कुंड की नियमित सफाई को कोई उपाय किए जाने आवश्यक है,केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक तीर्थयात्रा को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसे तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है जिसके फलस्वरूप तीर्थस्थलों में व्यापक सुधार जरूरी है

श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

(नई दिल्ली)श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

#मिलेट्स (मोटा अनाज) को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स को  श्री अन्न के नाम से संबोधित करते हुए विश्व स्तर पर एक सप्लाई चेन, रूट की आवश्यकता पर बल दिया ,पीएम ने कहा की ढाई करोड़ छोटे किसानों को रोजगार मुहैया करवाने वाले मोटे अनाज के उत्पादन से पर्यावरण,पानी,मिट्टी मनुष्य कोई नहीं होती

सुब्रमण्यम हॉल (पूसा) में ग्लोबल मिलेट्स (#श्रीअन्न) सम्मेलन के दौरन श्री मोदी ने श्री अन्न स्टॉल का भी दौरा किया ,
मालूम हो कि भारत के प्रयासों से योग के पश्चात अब श्री अन्न को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार कर लिया गया है,

संसद 3सरे दिन भी बिना चर्चा के ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

(नई दिल्ली) भारतीय संसद आज भी बिना चर्चा के ही  दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई ,विदेशो में लोकतन्त्र की दुहाई देकर भाजपा सरकार को कटघरे में लाने का प्रयास करने वाले राहुल गांधी की  कांग्रेस पार्टी आज तीसरे  दिन भी मुद्दे पर चर्चा के बजाए, हाथों में तख्तियां लेकर पीठ के सामने  अदानी अदानी खेलते रहे ,अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने लगतार अपनी  अपील बेकार जाते देख कर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी, नेता सदन पीयूष गोयल राहुल गांधी से माफी की मांग उठाते रहे,उधर राज्य सभा में पत्र पाताल पर रखे जाने की औपचारिकता के पश्चात अध्ययन जगदीप धनकड़ का जादू नहीं चला

सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

⚖️⚖️⚖️
(नयी दिल्ली) सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

उच्चतम न्यायालय ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को      अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

बेशक वर्त्मान केंद्र सरकार की इस मांग को अश्वीकार किया गया लेकिन यह निर्णय कहीं ना कहीं 1984 में तत्काल कांग्रेस सरकार की प्रणाली को ही उजागर करता है

सर्वोत्तम न्यायालय ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अधिक मुआवजा देने के लिए यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन (यूसीसी) की उत्तराधिकारी कंपनियों से अतिरिक्त 7,844 करोड़ रुपये की मांग वाली केंद्र की उपचारात्मक याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। त्रासदी  में 3,000 लोग मारे गए और पर्यावरणीय क्षति हुई थी

शीर्ष अदालत ने पूर्व में अदालत को दिए गए अपने हलफनामे के संदर्भ में पीड़ितों के लिए बीमा पॉलिसी नहीं तैयार करने के लिए भी केंद्र को फटकार लगाई और इसे “घोर लापरवाही” करार दिया।

“कमी को पूरा करने और प्रासंगिक बीमा पॉलिसी लेने के लिए भारत संघ पर एक कल्याणकारी राज्य होने की जिम्मेदारी रखी गई थी। आश्चर्यजनक रूप से, हमें सूचित किया जाता है कि ऐसी कोई बीमा पॉलिसी नहीं ली जा रही थी। यह ओर से घोर लापरवाही है।” शीर्ष अदालत ने कहा कि भारत संघ का और समीक्षा फैसले में इस अदालत द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है। संघ इस पहलू पर लापरवाही नहीं कर सकता है और फिर यूसीसी पर जिम्मेदारी तय करने के लिए प्रार्थना कर सकता है।

संसद बजट के बजाए राहुल पर भिडी; कल तक के लिए स्थगित

(नई दिल्ली) संसद ,बजट के बजाए राहुल पर भिडी; कल तक के लिए स्थगित
संसद के दोनो सदनो में आज बजट के दूसरे सत्र  के शुरू में ही बजट के बजाए राहुल गांधी के लंदन में दिए  ब्यान पर हंगामा मच गया।सत्ता पक्ष के प्रह्लाद जोशी (एलएस) और पीयूष गोयल (राज्यसभा) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कांग्रेस को माफ़ी माँगने को कहा  गया  नेता विपक्ष खड़गे ने अपने नेता राहुल के बयान का समर्थन करते हुए प्रजातंत्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए , और  राज्यसभा में व्यवस्था का प्रश्न लाकर राहुल गांधी को राज्य सभा से बाहर का बता कर सत्तारूढ़  की माँग को मि तांने  को कहा गया, हंगामा शुरू हो गया और अध्‍यक्ष जगदीप धनकड़ द्वार सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया ,
उधर लोक सभा में भी विपक्ष के हंगामा करने पर पीठासीन ओम बिरला द्वारा सदन स्थगित कर दिया गया,दोबारा भी यही स्थिति रही, सत्तपक्ष और विपक्ष दोनो ही पीठ की बात सुनाने को तैय्यार नहीं हुए तो दोनो सदानो को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।कांग्रेस के व्यवस्था का प्रश्न पर भी कल ही निर्णय होगा

पाकिस्तान के तोशखाना में सब नंगे

(इस्लामाबाद)#पाकिस्तान के #तोशखाना में सब नंगे
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा बेचे गए तोशखाना #उपहारों को लेकर उठे विवाद के बीच तोशखाना या राज्य डिपॉजिटरी का विवरण रविवार को कैबिनेट डिवीजन की वेबसाइट पर सामने आया,
446 पन्नों के दस्तावेज में दिखाया गया है कि फायदा उठाने वालों मैं राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, दिवंगत सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ, पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी, पूर्व पीएम शाहिद खाकान अब्बासी, पूर्व पीएम राजा परवेज अशरफ, पूर्व पीएम जफरुल्ला खान जमाली, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी, ​​वित्त मंत्री इशाक डार, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, शेख राशिद अहमद, खुर्शीद कसूरी, अब्दुल हफीज शेख, जहांगीर तरीन, शाह महमूद कुरैशी, और अताउर रहमान आदि भी शामिल हैं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,ने आयुर्वेद पर्व का उद्घाटन किया

Vice President Of India

(मेरठ)उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व और ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) प्रदर्शनी का शुभारंभ किया , अनहोने अपने संक्षित और सधे भाषन में विनोदपूर्ण भाषा से श्रृंगार कवि बिहारी के सत्सैया की याद करा दी ,कानून विशेषज्ञ ने प्रधान मंत्री की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए ,विपक्ष पर भी इशारे किए
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,ने गवर्नर आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ डॉ लक्ष्मी कांत बाजपेयी आदि के साथ
ODOP प्रदर्शनी के प्रतिभागियो का उत्साह भी बड़ाया

Post Partition Horrors Remembrance

#मोदीभापे

तुम पे ऐतबार किया,अपने अमृतकाल में भी रुला रहे हो
पीड़ित अमृतधारी की शिकायत करे भी तो किससे करे ?
We trust you, you are making Us cry even in your AmritKal
Even if the victim complains about Amritdhari, to whom?
ਮੈਨੂੰ ਤੇਰੇ ਤੇ ਭਰੋਸਾ ਸੀ, ਤੂੰ ਆਪਣੀ ਅਮਰਤਾ ਵਿੱਚ ਵੀ ਮੈਨੂੰ ਰੋਂਦਾ ਹੈਂ।
ਜੇਕਰ ਪੀੜਤ ਅੰਮ੍ਰਿਤਧਾਰੀ ਦੀ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਵੀ ਕਰੇ ਤਾਂ ਕਿਸ ਨੂੰ?