Ad

Archive for: April 2023

वर्जीनिया में 10 लाख छात्र सिखधर्म के बारे में सीख सकेंगे

(वाशिंगटन) #वर्जीनिया में छात्र अब #सिखधर्म के बारे में  सीख सकेगें

वर्जीनिया सिख गुरुद्वारा

अमेरिकी राज्य शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को नए सामाजिक अध्ययन मानकों के पक्ष में मतदान किया, जिसके अनुसार पहली बार पाठ्यक्रम में सिख या सिख धर्म को शामिल किया जाएगा।
वर्जीनिया में दस लाख से अधिक छात्रों को सिख समुदाय के बारे में जानने का अवसर मिलेगा

मोदी भापे ! विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए 

#मोदीभापे
सर्वोच्च सेवक का पद मिला,मन हर्षाए
चाहे पीड़ा हर लो,चाहे विष लो कमाये
विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए

पाइरेटेड फिल्म सामग्री के प्रसारण पर रोक लगी;सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक

(नयी दिल्ली)पाइरेटेड फिल्म सामग्री के प्रसारण पर रोक लगी ;आयु वर्ग के आधार पर फिल्मों को वर्गीकृत करने का भी प्रावधान

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2023 को मंजूरी दे दी, जिसमें इंटरनेट पर पाइरेटेड फिल्म सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाने के प्रावधान हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए ठाकुर ने कहा कि विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विधेयक में ‘यू’, ‘ए’ और ‘यूए’ की मौजूदा प्रथा के बजाय आयु वर्ग के आधार पर फिल्मों को वर्गीकृत करने का भी प्रावधान है ;; 

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को जाच अजेन्सी ने फिर बुलाया

(चंडीगढ़) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जांच अजेन्सियों ने बुलाया, श्री चन्नी को को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार (14 अप्रैल) को सतर्कता ब्यूरो के समक्ष पेश होने को कहा गया है। राज्य कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने यह जानकारी दी। सतर्कता ब्यूरो ने शुरू में चन्नी को 12 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। हालांकि, उन्होंने जांच में शामिल होने के लिए एक और तारीख का अनुरोध किया, जिसे ब्यूरो ने अनुमति देते हुए उन्हें 20 अप्रैल को अपने मोहाली कार्यालय में पेश होने के लिए कहा। वारिंग ने गुरुवार को कहा, "लेकिन आज, ब्यूरो ने तारीख को 20 अप्रैल से बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया है।"

Modi Bhape

This heart doesn’t allow me to
complain to you
May our Grievance reach you,
we pray morning and evening

सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके

(पटियाला)सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके

#नवजोत_सिंह_सिद्धू पटियाला जेल से 317 दिन की कैद के बाद आज
रिहा हो गए बाहर निकलते ही घंटों इंतजार कर रहे मीडिया और कांग्रेसियों को मन मांगी मुराद दे दी, काले कपड़े और नीली जैकेट और पगड़ी में चश्मा लगाये,अपने विशेष स्टाइल में सिद्धू ने बीजेपी और पंजाब में सत्तारूड आप पार्टी पर कई बाउंसर फेंके ,राहुल गांधी को देश का भविष्य बता कर अपनी नई पारी के संकेत दे दिए, जब सिद्धू मीडिया को संबोधित कर रहे तब उनके तेवर देख का पीछे खड़ी पुलिस फोर्स में खलबली मच गई ,फोन भी खड़कने लग गए ,
और उन्हें जाने के संकेत दिए जाने लगे,
अब देखना है कि सिदधू को कांग्रेस की फर्स्ट इलेवन टीम में रखा जाएगा या नहीं ,मलूम हो की सड़क मुझे एक साल की सजा के दौरन उन्हें कोई अवकाश पैरोल नहीं लिया जिसके फलस्वरूप 48 दिन पूर्व रिहाई मिल गई, लेकिन उनको पौने बारह के बजाए आज शाम 6 बजे ही गए के बाहर भेजा गया ,उनके चाहने वालों का हुजूम और मीडिया टीका रहा
File phot