पोलिस चौकी और कांग्रेस कार्यालय के समीप स्थित प्रहलाद वाटिका में वृद्धा की घर में ही गला घोंटकर हत्या
कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना गेट के पास स्थित 585-प्रहलाद वाटिका में श्रीमती जावित्री देवी (75) पत्नी स्व. जगदीश प्रसाद संतान न होने के कारण अकेले रहती थीं। हालांकि वह ज्यादातर अपने भाइयों के पास ही रहती थीं। पास में ही भतीजे का मकान है। एक सप्ताह पूर्व वृद्धा अपने घर आई थी। बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे भतीजा अनुराग जावित्री के घर पहुंचा तो गैलरी में खून बिखरा देखा। कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर जावित्री का शव बेड और चारपाई के बीच फर्श पर पड़ा था। उनके गले में दुपट्टे का फंदा था । पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली पड़ी थी। अनुराग ने कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अनुराग ने बताया कि उनकी चाची के करीब सात से आठ लाख रुपये के जेवर गायब हैं। मुकदमा दर्ज करा दिया है।
मौके पर जांच पड़ताल के लिए पुलिस की फारेंसिक टीम तक नहीं पहुंची। न अंगुलियों के निशान उठाए गए और न ही कोई नमूना लिया गया।
–