Ad

दिल्ली के अस्पतालों में गरीब मरीजों की अनदेखी की एक तिहाई शिकायतें अभी भी लंबित है

देश की राजधानी दिल्ली में अस्प्तालों +नर्सिंग होम्स में मरीजों विशेषकर गरीब मरीजों की अनदेखी की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं और इन शिकायतों के निवारण के लिए भी सरकारी रफ़्तार बेहद धीमे दिखाई दे रही हैं यह सत्य राज्य सभा में अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर श्रीमती दीपा दास मुंशी द्वारा प्रस्तुत एक उत्तर में उजागर हुआ |
दिल्ली में अस्प्तालों+नर्सिंग होम्स में शिकायतों के विषय में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मिनिस्टर ने बताया कि सरकारी भूमि पर बनाये गए चिकित्सालयों में भी गरीब मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सेवा मुहैय्या करवाने के बजाय उनकी अनदेखी की जा रही हैं
करंट ईयर में दिल्ली सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज , [ Directorate of Health Services,] में २६० शिकायतें प्राप्त हुई जिसमे से केवल १६२ शिकायतों का ही निवारण हो पाया है ९८ शिकायतें अभी भी लंबित बताई गई हैं| सरकार को गुमराह करके जनता के साथ विश्वास घात करने वाले चिकित्सालयों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है जिसके अंतर्गत शो कॉस नोटिस दिए जा रहे हैं + संपत्ति की रिएंट्री की जा रही हैदिल्ली में ६२ अस्प्तालों को सस्ते दामो भूमि दी गई है
No. of complaints received : [260]
Disposed off : [162]
Under process : [ 098]