Ad

मंत्री, राजभर के निवास पर आज अंडे और टमाटर बरसे

[लखनऊ,यूपी] मंत्री ,राजभर के लखनऊ स्थित निवास पर आज अंडे और टमाटर बरसे |बीते दिन वाराणसी में मिनिस्टर ॐ प्रकाश राजभर ने यह कह कर विवाद उतपन्न कर दिया था के राजपूत और यादव ज्यादा शराब पीते हैं|जबकि राजभर समाज को बदनाम किया जाता है|इसी के फलस्वरूप आज असंतुष्टों ने हजरत गंज स्थित सुहेलदेव भारतीय समाज के कोटे से बने मंत्री के निवास पर अंडे और टमाटर बरसा कर अपना विरोध दर्ज कराया|”