Ad

१० कक्षा तक ट्यूशन की नहीं बल्कि घर पर केवल दो घंटे की पढ़ाई जरूरी है :प्रशांत गुप्ता मेमोरियल एकेडमिक अवार्ड

सेंट मेरीज एकेडमी में प्रतिभाओं को प्रशांत गुप्ता मेमोरियल एकेडमिक अवार्ड प्रदान किये गए| सेंट मेरीज एकेडमी में प्रशांत गुप्ता मेमोरियल शैक्षिक योग्यता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि आइजी मेरठ जोन आलोक शर्मा ने कहा की अगर पढ़ाई से बोर होने से बचने के लिए पढ़ाई के साथ खेल का समंजस्य बैठाना जरूरी है|
कक्षा एक से बारहवीं तक की क्लास में सबसे अधिक नंबर पाने वाले छात्र छात्राओं को अवार्ड दिए गए |
इस अवसर पर मुख्य अथिति ने कहा की स्कूल की पढ़ाई के अलावा दो घंटे घर पर भी पढ़ें तो उन्हें कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है।उन्होंने १० वीं कक्षा तक टूशनको गैर जरूरी बताया | ह्यूमन राइट कमीशन उप्र के एडीजी एवं प्रशांत के पिता वीके गुप्ता और उनकी धर्मपत्‍‌नी मोनिका गुप्ता भी उपस्थित रहे। स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर बाबू वर्गीज ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बहुमुखी प्रतिभा का धनी प्रशांत गुप्ता का का असमय छह अप्रैल 2001 में निधन हो गया था। उसकी याद में हर साल शैक्षिक योग्यता पुरस्कार व एक्सीलेंस पुरस्कार दिए जाते हैं
कक्षा चार में सर्वोत्तम अंक पाने वाली छात्रा कृषा गुप्ता +कक्षा पहली के युवराज सिंह+दूसरी के सिद्धार्थ जैन,+तीसरी के राहिल दुबलिश+चौथी की कृषा खन्ना, पांचवी के कर्तव्य प्रताप सिंह+ कृषि गुप्ता+ शाश्वत सक्सेना+ नमीर खान+यशवर्धन तोमर+1 एक गुप्ता+आदि को पुरुस्कृत किया गया