Ad

शुक्र और बृहस्पति की नजदीकी आज बादलों को रास नही आई

[मेरठ]शुक्र और बृहस्पति की नजदीकी आज बादलों को रास नही आई जिसके फलस्वरूप थोड़ी देर तक ही देखे जा सके
बृहस्पति और शुक्र के साथ ही पूरा सौर परिवार अपनी अपनी गति से घूम रहे है और इसी भर्मण से सूरज से दूसरे + पांचवे ग्रह यानि शुक्र + बृहस्पति काफी नजदीक और वो भी बिना टेलिस्कोप के नजर आये |
प्रगति विज्ञानं संस्था की टीम ने तीन दिन से इस पर नजर रखी थी परन्तु आज बादलों के चलते कुछ देर के लिए ही दिखाई दिए जबकि पूरव में चाँद मुस्करा रहा था उसकी मुस्कराहट भी बदलो को पसंद नहीं आई और फिर उसे भी अपने आगोश में ले लिया टक टकी लगाये बालको का झुण्ड भी इंतजार करके अपने घरो की और चल दिए