Ad

मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दो के प्रति समाज में जागरूकता फ़ैलाने के लिए बराक ओबामा ने आह्वाहन किया Obama opend dialogue on mental health issues

अमेरिकन प्रेजिडेंट बराक [एच[ ओबामा ने आज मानसिक रोगों के कल्याण के लिए इनके प्रति और अधिक संवेदनशील होने का आह्वाहन किया
व्हाईट हाउस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार [१] अवसाद [depression,][२]खण्डितमनस्कता संबंधी ( schizophrenia ] पश्च्य अभिघातक तनाव सम्बन्धी रोगलक्षण [ post-traumatic stress सिंड्रोम] आदि मानसिक रोगों से लगभग 45 मिलियन अमेरिकन पीड़ित हैं|
आज व्हाईट हाउस में एक दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे मानसिक रोगियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जाग्रति [National Conversation ] फ़ैलाने के लिए संवाद स्थापित करने के लिए आह्वाहन किया गया राष्ट्रपति ओबामा ने मेंटल हेल्थ इस्सूसपर खुली चर्चा पर बल दिया| ओबामा ने कहा कि हमें इस कलंक [ Stigma ] को मिटाने के लिए अपने प्रिय जानो कि बीमारी को शर्म मान कर छुपाने के बजाय इसके प्रति खुली चर्चा की जानी चाहिए
बताया गया है कि मानसिक स्वास्थ्य ही मुद्दों के प्रति ओबामा प्रशासन की प्रतिबद्धता के चलते ही आज की कांफ्रेंस का आयोजन किया गया