Ad

यूपी में खैरात बांटने के लिए आवश्यक धनराशि के लिए कितनी जेब कटेगी?

झल्लीगल्लां

भजपाईचेयरलीडर

ओए झल्लेया!हसाडे जन सेवा को समर्पित मुख्यमंत्री पूज्य महंत आदित्यनाथ योगी जी और उनके खास सिपहसलार वित्तमंत्री सुरेश खन्ना जी ने मानसून सत्र में कल्याणकारी यौजनाओं की बरसात कर दी।ओए  युवा और किसान वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। अब तो हसाडी भजपा को पहले से ज्यादा बहुमत मिले ही मिले।अब

प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन/टेबलेट दी जाएंगी।

कम्पटीशन के लिए यात्रा करने वाले प्रतिभागियों को भत्ता दिया जाएगा।

गौवंश पालने वाले किसानों को विशेष भत्ता दिया जाएगा

वकीलों को सुरक्षा गारंटी राशि बढ़ा दी गई है

आंगनबाड़ी/आशा आदि को मानदेय ज्यादा मिलेगा

झल्ला

चतुर सेठ जी!रात लगी घटने और खैरात लगी बंटने

लेकिन इतना तो बता दो कि ये धनराशि के लिए हसाडी जेबें कितनी कटेगी???

यूट्यूब लिंक