महाशिवरात्रि पर प्रकृति ने भी वर्षा करके भगवान् शिव का जलाभिषेक किया
भगवान शंकर की आराधना के इस महापर्व पर शिवालयों में विशेष अद्भूत श्रृंगार किये जा रहे हैं मेरठ स्थित पौराणिक महत्त्व के बाबा औघड़ नाथ मंदिर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था गई है| यहाँ शिव भक्त कावंडियों की लम्बी कतारें सुबह से ही लगनी शुरू हो गई है इस भव्य मंदिर के कुछ चित्र कैमरे की नजर से प्रस्तुत हैं