Ad

कपिल देव ने प्राईवेट क्रिकेट अकेडमियों को मान्यता दिए जाने की पुनः वकालत की

कपिल देव ने प्राईवेट क्रिकेट अकेडमियों को मान्यता दिए जाने की पुनः वकालत की

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विश्व प्रसिद्द आल राउंडर कपिल देव ने आज प्राईवेट क्रिकेट अकेडमियों को मान्यता दिए जाने की पुनः वकालत की है | कपिल देव के अनुसार कई प्राईवेट क्रिकेट अकेडमियों के पास पर्याप्त आधार भूत सरंचना है ऐसे में बी सी सी आई द्वारा उन्हें मान्यता दे दी जानी चाहिए यह खेल और बी सी सी आई दोनों के हित में होगा|इससे १० वर्ष पूर्व भी कपिल यह बात कह चुके हैं|
कोलकत्ता स्थित मेनलैंड समब्रमक्रिकेट अकादमी में कपिल देव ने एक बाउलिंग मशीन का उद्घाटन किया इस अवसर उन्होंने कोलकत्ता के क्रिकेट प्रेमियों की जैम कर तारीफ़ भी की|उन्होंने कहा की नार्थ के बजाय कोलकत्ता में बच्चों को क्रिकेट सिखलाने ज्यादा दिलचस्पी ली जाती है|उन्होंने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी की पौध को सींचने के लिए बी सी सी आई द्वारा प्राईवेट अकादमी को अच्छे बेट्स और अच्छी क्रिकेट पिच की मदद देनी चाहिए

Comments

  1. Hi, just wanted to mention, I enjoyed this blog post. It was practical. Keep on posting!

    1. Jamos says:

      Thanks for encouraging and valuable comments Please keep visiting the site

  2. Awesome to browse it.