[बलिया,यूपी] नेताओं के बाद अब यूपी में भगवान की मूर्ति को भी किया अपवित्र |त्रिपुरा में कम्मुनिस्ट लेनिन की मूर्ति को ढाये जाने के बाद देश में मूर्तियों को विखंडित करने का अभियान सा छिड़ गया है| मेरठ में बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को अपवित्र किये जाने के पश्चात अब बलिया में भगवान हनुमान के विग्रहो को अपवित्र किया गया है यूपी ,बलिया के खरवा गावं में भगवान हनुमान की मूर्ति को अपवित्र किया गया है,जिससे छेत्र में तनाव व्याप्त है |इसके अलावा टी एम सी शासित कलकत्ता में भाजपा के जनक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को तोड़ा गया है इसके अला वा तमिल नाडु के वेल्लोर में द्रविड़ियन मूवमेंट फाउंडर EVR पेरियार की मूर्ति को भी अपमानित किया गया है
Recent Comments