Ad

Tag: IDProof

रसोई गैस के नए कनेक्शन लेने के लिए अब राशन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त :लेकिन अड्रेस आई डी जरूरी

रसोई गैस के नए कनेक्शन लेने के लिए अब राशन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त :लेकिन अड्रेस आई डी जरूरी
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा नये एलपीजी गैस कनेक्‍शन के लिए जो दिशा निर्देश जारी किये गए हैं उनकी जानकारी आज राज्य सभा में दी गई|
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक लिखित जबाव में राज्‍य सभा में बताया कि उपभोक्‍ता को नया एलपीजी गैस कनेक्‍शन लेने के लिए सार्वजनि‍क क्षेत्र की तेल विपणन कम्‍पनियों के सामने पहचान+पते के प्रमाण के रूप में वैध दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे। यधपिइसके लिए अभी तक वैध दस्तावेजों में शामिल राशन कार्ड को अनावश्यक बताया गया |
इसके अलावा संभावित उपभोक्‍ता को एक पन्‍ने का नो योर कस्‍टमर-केवाईसी KVCफॉर्म भी भरकर जमा करना होगा।इसके अलावा यह घोषणा भी जमा करनी होगी कि उसके पास पहले कोई गैस कनेक्‍शन नहीं है। तेल विपणन कम्‍पनियों के हवाले से मंत्री ने बताया कि गैस कनेक्‍शन के लिए संभावित नये उपभोक्‍ता के लिए राशन कार्ड प्रस्‍तुत करना अनिवार्य नहीं है। समझा जा रहा है कि इससे आधार कार्ड के महत्व को बढ़ावा मिलेगा