Ad

Tag: Short term Yoga programmes

टूरिस्‍ट वीजा+ई-टूरिस्‍ट वीजा में अल्‍पकालीन योग कार्यक्रम होगा शामिल

[नई दिल्ली]टूरिस्‍ट वीजा और ई-टूरिस्‍ट वीजा में अल्‍पकालीन योग कार्यक्रम होगा शामिल | भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के मार्ग दर्शन के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर योग आसन पोस्ट करने शुरू कर दिए है
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने टूरिस्‍ट वीजा और ई-टूरिस्‍ट वीजा में अल्‍पकालीन योग कार्यक्रम शामिल करने का निर्णय लिया है।
योग के महत्‍व और विश्‍व में इसके प्रचार-प्रसार को देखते हुए सरकार ने टूरस्टि वीजा के तहत गतिविधियों की सूची में अल्‍पकालीन योग कार्यक्रम में भाग लेने को शामिल कर लिया है।
सरकार ने अल्‍पकालीन योग कार्यक्रम को शामिल करने के साथ भारतीय औषधि पद्धति द्वारा अल्‍पकालीन चिकित्‍सीय उपचार को ई-टूरिज्‍म वीजा की गतिविधियों में शामिल करने का फैसला किया है।
इस समय टूरिस्‍ट वीजा के तहत विदेशियों को पर्यटन स्‍थलों का दौरा, मित्रों एवं रिश्‍तेदारों से मुलाकात और अल्‍पकालीन चिकित्‍सीय उपचार या आकस्मिक व्‍यापार दौरा करने की मंजूरी है।