[नोएडा,यूपी]चालक पप्पू शर्मा का अपनी ही उबर कैब में कत्ल :नोएडा अपराध
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रविवार की सुबह एक उबर कैब चालक का लहूलुहान शव उसकी कार में मिला है।
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 41 के मंदिर के पास उबर कैब में लहूलुहान पप्पू शर्मा को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय पोलिस के अनुसार कार के अन्दर एक देसी तमंचा और शराब की एक बोतल भी मिली है।
ड्राइवर की ओर की खिड़की का शीशा तोड़कर व्यक्ति को गोली मारी गई है।
दिल्ली के शकरपुर निवासी पप्पू शर्मा के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Recent Comments