Ad

Archive for: July 2012

गुरु हर कृषण जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा भाव से मनाया

गुरु हरकृषण जी के प्रकाश पर्व पर समारोह का मेरठ शास्त्रीनगर के हरमिलाप स्कूल में आयोजन किया गया |इस अवसर पर गुरुवाणी के अमृत की वर्षा करके संगत को निहाल किया गया और स्मृति चिन्ह भी दिए गए\समारोह का संचालन सरदार रंजित सिंह जस्सल ने किया

डाक्टर को थप्पड़ मारने वाले ॐ पाल गुज्जर के समर्थन में उतरे समर्थक

डाक्टर को थप्पड़ मारने के आरोप में पकडे गए सपा नेता ॐ पाल सिंह गुज्जर के समर्थन में आज मेडिकल ठाणे पर समर्थकों ने जम कर प्रदर्शन किया \श्री गुज्जर को निर्दोष बता कर साजिशन फंसाने का रोप लगाया गया है|

संगमा की पुत्री अगाथा ने की एन सी पी से इस्तीफा दिया

पी ऐ संगमा की पुत्री अगाथा संगमा ने आज एन सी पी प्रमुख शरद पवार के सम्मुख इस्तीफा दे दिया है |अगाथा एन सी पी कोटे से मंत्री हैं और उन्होंने एन सी पी के उम्मीदवार प्रणव मुख़र्जी के विरुद्ध आपने पिता पी ऐ संगमा के लिए प्रचार किया था श्री संगमा चुनाव हार गए हैं अगाथा संगमा ने पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया है\|

खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश के विरोध में सपा भी आई

राष्ट्रपति चुनावों में कंधे से कन्धा मिला कर चल रहे सपा +वाम दल और जे डी[एस] ने अब चुनावो के पश्चात विदेशी निवेश पर यूं पी ऐ को ठेंगा दिखा दिया है\
मल्टी ब्रांड रिटेल में विदेशी निवेश का विरोध करने के लिए सपा भी अब छटक कर अलग जा खड़ी हुई है\सपा ने सरकार को चेतावनी दी है की बिना व्यापक सहमति के इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया जाए|कृषि के बाद खुदरा व्यापार में सबसे ज्यादा रोज़गार के अवसर हैं ऐसे में इसे भी विदेशी हाथों में सौंपे जाने से पूर्व व्यापक सहमती बनाने की मांग की गई है|
मुलायम सिंह यादव[सपा]प्रकाश करात[माँ का पा]एस सुधाकर रेड्डी[भा का पा]देवव्रत बिश्वास[फारवर्ड ब्लाक]दानिश अली[जे डी एस]अम्ब्नी रॉय[आर एस पी]द्वारा संयुक्त रूप से प्रधान मंत्री को विरोध खत लिखा गया है|

स्वंत्रता सेनानी डाक्टर [कप्तान] लक्ष्मी सहगल का आज ९७ वर्ष की आयु में निधन हो गया

स्वंत्रता सेनानी डाक्टर [कप्तान] लक्ष्मी सहगल का आज ९७ वर्ष की आयु में निधन हो गया कानपूर में उन्होंने अंतिम साँस ली |
१९ जुलाई को ह्रदय रोग के कारण इन्हें अस्पताल के आई सी यूं में भर्ती कराया गया था जहां मस्तिष्क आघात भी हो गया इनकी हालत दिन बदिन बिगड़ती ही चली गई आज उन्होंने अंतिम सांस ली| अंतिम समय में इनकी पुत्री[ लेफ्टिस्ट नेत्री] सुहासिनी अली साथ थीं |
२४-१०-२०१४ को चेन्नई में स्वामीनाथन परिवार में जन्मी लक्ष्मी को देश के लिए मर मिटने का जज्बा अपने स्वंत्रता प्रेमी परिवार से ही मिला था |इसी जज्बे ने लक्ष्मी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस से मिलवाया जहां आज़ाद हिंद सरकार में नेता जी ने इन्हें मिनिस्टर फार वोमेन अफेयर्स बनाया और झांसी रेजिमेंट का कप्तान बनाया\इसके बाद सहगल परिवार में शादी हुई और आज़ादी के बाद कानपुर में ही बस गए \यहाँ यह परिवार पकिस्तान विभाजन के कारण आ रहे रिफ्युजिओं की सहायता में समर्पित रहे|१९९८ में तत्कालीन राष्ट्रपति के आर नारायण के द्वारा लक्ष्मी सहगल को पदम् विभूषण एवार्ड प्रदान किया गया Permalink: http://jamosnews.com

डाक्टर को थप्पड़ मारने वाला सपा नेता गिरफ्तार

डाक्टर वी के गुप्ता को थप्पड़ मारने के आरोप में सपा नेता ॐ पाल सिंह गुज्जर की गिरफ्तारी दिखा दी गई है|डाक्टर की तहरीर के आधार पर आई पी सी की धारा ३३२ और ३५३ में अज्ञात के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया था जिलाधिकारी के आदेश पर देर रात यह कार्यवाही की गई है |
थप्पड़ प्रकरण पर डाक्टरों ने जहां रोष व्यक्त किया है वहीं राज्यमंत्री शहीद मंज़ूर के भीतरी विरोधिओं ने भी विशेष रूचि लेनी शुरू करदी है\गौरतलब है की मंत्री की मौजूदगी में ही यह थप्पड़ जड़ा गया था|

रिटायरमेंट के बाद जनरल वी के सिंह किसानो की एक जुटता को गरजे

सेना में कई भ्रष्ट अधिकारिओं को बाहर करके चर्चा में आये थल सेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने सेवानिवर्ती के पश्चात कल गजरौला में किसानो को अन्याय के विरुद्ध लड़ने को प्रेरित किया|
शिव इंटर कालेज में आयोजित किसानो की महापंचायत में जनरल सिंह ने कहा की जब तक किसान एक जुट नहें होगा उसका उत्पीडन नहीं रुकेगा|इसीलिए किसानो को संगठित हो कर अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा|इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एम् सिंह ने तलवार भेंट करके जनरल सिंह को सम्मानित भी किया|

साउंड सिस्टम ने कराये तीन शहरों में साम्प्रदाईक झगडे

साउंड सिस्टम को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली +खतौली और संभल में में दो समुदाय आपस में भिड़ गए तथा साम्प्रदाईक हिंसा से माहौल को बिगाड़ने की कौशिश की गई| बरेली में गंगा जल ले कर आ रहे कवारनियों के साउंड सिस्टम को बंद कराने को लेकर विवाद हुआ |शाहबाद से उठा और शहर के विभिन्न इलाकों में फ़ैल गया|दुकनो की आगजनी से कई लोगों के घायल होने के समाचार भी आ रहे हैं|
मुज्ज़फरनगर के खतौली में रोज्ज़ इफ्तारी के समय एक धार्मिक स्थल में बज रहे माईक को लेकर बवाल हो गया| लगभग १० ग्रामीणों के घायल होने की खबर है और एक धार्मिक स्थल में मूर्ति तोड़े जाने का भी समाचार है|
भीम नगर के संभल[हयातनगर] में अजान के समय एक धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर के बज़ने से झगडा हो गया स्थिति तनाव पूर्ण बताई जा रही है|

बिजली की सुनामी समस्या के लिए लोड का रिअसेस्मेंट जरुरी

बिजली आती ही कब है और जब कभी भी आती है तो वोल्टेज कहाँ आती है | इस बिजली की बन्दर बाँट से इनवर्टर +फ्रिज तो फूंक ही रहे हैं एयर कंडिशनर भी शो पीस बने हैं लिहाजा साहब इस भीषण गर्मी में तन तो जल ही रहा है इसपर बिजली का बिल दोगुना आया रहा है इसे देख कर दिल भी जल रहा है|यह जुमला आज कल मेरठ में तो आम हो चला है \
उमस भरी इस गर्मी में रेगुलर रोस्टिंग फिर उपरी आदेश से रोस्टिंग उसके बाद फाल्ट से रोस्टिंग |कहीं बिजली कार टूट कर गिर रहा है तो कहीं ट्रान्सफार्मर फुकने का बहाना सुनाई दे रहा है|पहले शिव भक्त कावंरियऔर अब रोजेदार यानि सभी एक सामान बिजली का रोना रो रहे हैं|व्यवस्थापक लो वोल्टेज के लिए ओवर लोड की शिकायत कर रहे हैं\
एक मार्केट सर्वे के अनुसार जुलाई माह तक २००० नए एयर कंडीशनर्स बिके हैं |इनके लिए लोड कहीं नहीं बढाया गया है |बिलों में जरूर अतिरक्त चार्ज लग कर आने लगता है मगर उस इलाके के सेंक्शन लोड को किसी भी छेत्र में बढाया नहीं गया है|ट्रांसफार्मर्स जो पुराने सेंक्शन थे उन्ही से गुजारा किया जा रहा है ये और बात है की ये बार बार फ्हुंक रहे हैं और इनकी मरम्मत हो रही है|

एक ओवर कम फिंकवाने पर अब टीम इंडिया को जुर्माना भी देना होगा|

एक ओवर कम फिंकवाने पर अब टीम इंडिया को जुर्माना भी देना होगा|
आई सी सी की आचार संहिता की धारा २.५.१ के अंतर्गत धोनी पर २०% और शेष खिलाडिओं पर १० %जुर्माना लगाया गया है|
श्रीलंका में बेशक धोनी के धुरधर्रों ने पहला एक दिवसीय क्रिकेट मैच जीत लिया मगर इस मैच में धीमी बोलिंग की भी शिकायत की गई है इसीलिए अब धीमी बोलिंग के लिए सभी को जुर्माना भी देना होगा