Ad

Archive for: September 2013

बजट एयर लाइन्स स्पाइसजेट की एक फ्लाईट में धुआं निकला ,यात्री बाल बाल बचे

बजट एयर लाइन्स स्पाइसजेट की एक फ्लाईट में यात्री बाल बाल बचे | फ्लाईट में धुआं निकलने से हडकंप मच गया | एक बड़ी दुर्घटना टल गई और यात्री सुरक्षित बताये गए हैं| पी टी आई के अनुसार तमिल नाडू के चेन्नई से तूतिकोरिन [ Chennai-Tuticorin ] की फ्लाईट की लैंडिंग से पूर्व जहाज के एक ईंजन से धुआं निकलने लगा|समय रहते दुर्घटना को टाला जा सका यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं|

संसद कोयले की फाईलों में दबी रही और रूपया और बाज़ार फिर धडाम हो गए

संसद कोयले की फाईलों में दबी रही और रूपया और बाज़ार फिर धडाम हो गए |
भारतीय संसद आज भी कोयला जैसे घोटालों की फाइलों में उलझी रही और भारतीय अर्थ व्यवस्था आज भी खून के आंसूं बहाती दिखी | एक अमेरिकी डॉलर को खरीदने के लिए जहाँ ६८ रुपये तक का भुगतान करना पडा वहीं शेयर बाज़ार भी धडाम हो गया| सेंसेक्स ने ६५१ पॉइंट्स खोये |इस गिरावट के पीछे सीरिया में आये संकट को भी दोषी बताया जा रहा है|अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने सीरिया पर अटैक करने के लिए अपनी कांग्रेस से इजाजत लेने की बात कही है लेकिन नवीनतम घटना क्रम के अनुसार सेन्ट्रल मेडिटरेनीयन सी [ central Mediterranean Sea. ] में दो मिसाईल लौन्चेस [two missile launches ]मिलने की बात की जाने लगी है| इससे बाज़ार में ज्यादा हड़बड़ी रही|

आप पार्टी ने दिल्ली की किराड़ी विधान सभा सीट से पत्रकार राजन प्रकाश को प्रत्याशी बनाया

आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली के किराड़ी और तुगलकाबाद के प्रत्याशियों के नाम और तीन अन्य सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी किये
दिल्ली के चुनावों में पहली बार उतर रही “आप” पार्टी ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट और दक्षिण दिल्ली की तुगलकाबाद सीट के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की है|
[१]किराड़ी सीट से पत्रकार राजन प्रकाश को प्रत्याशी बनाने का निर्णय किया है.जनलोकपाल आंदोलन को एक पत्रकार के तौर पर कवर करने के दौरान उनका आंदोलन से गहरा लगाव हो गया और फिर पूर्णकालिक रूप से आंदोलन में शामिल हो गए
[२]तुगलकाबाद सीट से मनोज राय पार्टी के प्रत्याशी होंगे. मनोज राय सामाजिक कार्यों में युवावस्था से ही सक्रिय रहे हैं
आम आदमी पार्टी ओखला+ बदरपुर और त्रिनगर विधानसभा सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची भी भी जारी कर रही है. इस शॉर्टलिस्ट में छात्र आंदोलनों से निकले लोगों, वकीलों, सोशल वर्कर्स, प्रोफेशनल्स और आरटीआई एक्टिविस्ट को जगह मिली है.
पार्टी अब तक कुल 42 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है और 5 सीटों के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की जा चुकी है. कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद इन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर भी फैसला कुछ दिनों में कर लिया जाएगा.

बाड़ की गंभीर स्थिति से जूझ रहे बिहार में बारिश की संभावना से नदियों के जलस्तर के और बढने का अंदेशा

बाड़ की गंभीर स्थिति से जूझ रहे बिहार में बारिश की संभावना से नदियों के जलस्तर के और बढने का अंदेशा |
२० जिलों में बाड़ की गंभीर स्थिति से जूझ रहे बिहार में बारिश को देखते हुए वहां नदियों के जल स्तर के और बढ़ने की संभावना पर चिंता व्यक्त की जा रही है|भारत मौसम विज्ञान विभाग की सूचनानुसार ३ सितम्बर की प्रात तक बिहार की सभी नदियों के जल ग्रहण छेत्रों में साधारण वर्षा होने की संभावना है जिसके फलस्वरूप नदियों के जलस्तर में २० सेंटीमीटर तक वृद्धि होने का अनुमान है यह खतरे के निशान से ज्यादा है|
जल संसाधन विभाग ने केन्द्रीय जल आयोग के हवाले से जानकारी दी है के गंगा नदी का जलस्तर भागल पुर +भागलपुर+गाँधी घाट+पटना+मुंगेर+साहेब गंज+फरक्का में खतरे के निशान से न्यूनतम ४८ से.मी.से अधिकतम १९१ तक था|इन सभी पर न्यूनतम ४ और अधिकतम २० से मी की वृद्धि की सूचना दी गई है|इसके आलावा घाघरा नदी का जलस्तर ने कमी होने की संभावना बनी है|सोन+कोसी+बूढी गंडक+कमल-बलान में बढ़ोत्तरी की संभावना है |
विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार रॉय ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया के बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक एक क्विंटल खद्यान देयता के मानकों के अनुसार २ लाख ५८ हज़ार ७९६ क्विंटल खाद्यान+५८५०० पोली शीट्स वितरित की जा चुकी है|८५ राहत शिविर स्थापित किये गए हैं| १६० बाढ़ मृत्यु के एवज में अनुग्रह अनुदान भी दिए गए हैं|२७९९ देसी नाव लगाईं गई है|

मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपने परामर्शी आमोद कुमार के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के परामर्शी आमोद कुमार के पिता के निधन पर ,अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया |श्री बालक राम यादव का लखनऊ में दोपहर एक बजे निधन हो गया | श्री बालक राम ८४ वर्ष के थे|
उनका अंतिम संस्कार कल ग्यारह बजे भेंसा कुंड पर किये जाएगा|
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने दिवंगत आत्मा की शन्ति कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है|

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने महात्‍मा गांधी की धरोहर पर पांच लाख पृष्‍ठों वाला पोर्टेल राष्‍ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री ने महात्‍मा गांधी की धरोहर पर पोर्टेल राष्‍ट्र को समर्पित किया
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज महात्‍मा गांधी की धरोहरों से संबंधित पांच लाख प्रमाणित पृष्‍ठों वाला एक पोर्टेल राष्‍ट्र को समर्पित किया।डॉ मन मोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी विरासत पोर्टल इलेक्ट्रानिक प्लेटफार्म पर पूरी दुनिया में गांधीजी को सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रौद्योगिकी-चालित पहल है। यह महात्मा गांधी के जीवन एवं कार्य और विचारों पर सर्वाधिक प्रमाणिक खुले स्रोत संग्रहालय में से एक बनाने की आकांक्षा के साथ तैयार किया गया है। मुझे विश्वास है कि यह आने वाली पीढ़ियों, खासतौर से दुनियाभर के युवाओं के लिए बहुमूल्य स्रोत होगा। उन्होंने कहा कि यह स्व-प्रमाणित सत्य है कि ज्ञान समावेशी प्रक्रिया होनी चाहिए जहां सीखने के लिए बाधाएं व्यवस्थित रूप से खुल जाती हैं। सिर्फ विचारों के मुक्त प्रवाह के लिए प्रतिबद्ध समाज ही ज्ञान के युग का नेतृत्व करने की उम्मीद कर सकता है। हमारी सरकार ने इस दिशा में अनेक कदम उठाए हैं। राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन, भारतीय डिजिटल पुस्तकालय, टैगोर पर वैरियोरम और गांधी विरासत पोर्टल सभी इस सफर में महत्वपूर्ण मील के पत्थर हैं।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh launching the Gandhi Heritage Portal, at a function, in New Delhi on September 02, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh launching the Gandhi Heritage Portal, at a function, in New Delhi on September 02, 2013.

पांच लाख प्रमाणित पृष्‍ठों वाला यह पोर्टेल संस्कृति मंत्रालय ने 7.50 करोड़ रूपये की लागत से साबरमती आश्रम संरक्षण एवं स्‍मारक ट्रस्‍ट अहमदाबाद से तैयार कराया है।
इस पोर्टेल में महात्‍मा गांधी की आकृति युक्‍त और गैर-आकृति युक्‍त धरोहरों को दर्शाया गया है। इस पोर्टेल में महात्‍मा गांधी के लेखन को तीन भाषाओं [१]अंग्रेजी[२] हिन्‍दी और [३]गुजराती में वर्गीकृत किया गया है। इसमें अंग्रेजी के 100 खंड+ हिन्‍दी के 97 + गुजराती के 82 खंड हैं। इन खंडों में महात्‍मा गांधी के [अ]हिंद स्‍वराज[आ]दक्षिण अफ्रीका में सत्‍याग्रह[इ] आत्मकथा अथवा सत्‍य के साथ मेरे प्रयोगों की कहानी[ई] यर्वदा मंदिर से और अना‍सक्ति योग के रूप में उनका [उ]गीता का अनुवाद शामिल है।
पोर्टेल समर्पण समारोह में संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्‍बल, प्रधानमंत्री के नवाचार सलाहकार डॉ. सैम पित्रौदा, नारायण देसाई, श्री कार्तिकेय साराभाई और संस्‍कृति सचिव श्री रविन्‍द्र सिंह भी उपस्थित थे।

मुद्रा अवमूल्यन जिन्न गायब करने के लिए पेट्रोल मंत्री ने आँखें मींची और राजनीतिक आकाश काला दिखने लगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बेचारा आम आदमी

ओये झल्लेया ये नेताओं ने हमें किस भम्भड़ भूसे में डाल दिया है ? ओये पहले तो रुपये में गिरावट और डीजल +पेट्रोल में उछाल से बौदलाये[बोखलाए] केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने अजीबो गरीब तरीके से तेल कंपनियों के नुकसान को कम करने के लिए पेट्रोल पर रात के समय ताला लगाने की बात उड़ा दी |जाहिर हैं पेट्रोल पम्पो पर लाइने लगनी ही थी विपक्ष भी स्वाभाविक रूप से माचिस की तीलियाँ ले कर सरकार के पीछे पड़ गया | पेट्रोल की काला बाजारी +होर्डिंग्स+फायर एक्सीडेंट की संभावनाओं से डराया जाने लगा |इतनी सारी कथा रचने के पश्चात अब पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कदम पीछे हटाते हुए स्वयम की रचि कथा पर पूर्ण विराम लगा दिया अब कहा जा रहा है कि पेट्रो‍ल पंपों को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक काम बंद रखने के आदेश दिए ही नही गए हैं |

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहों दरअसल पेट्रोल मंत्री वीरप्पा जी मोइली ने आँखें बंद करके मुद्रा अवमूल्यन के जिन्न को गायब करने की सौची लेकिन अपनी ही गद्दीगेड में फंसे माननीय को आँखें बंद करते ही राजनीतिक आकाश भी काला ही दिखने लगा सो घबरा कर आँखें खोलनी ही पडी |

रालोद के जयन्त चौधरी ने बौद्ध सर्किट की तर्ज़ पर ही बृज सर्किट की योजना की मांग लोक सभा में उठाई

राष्ट्रीयलोक दल[रालोद]के मथुरा से युवा सांसद जयन्त चौधरी ने बौद्ध सर्किट की तर्ज़ पर ही बृज क्षेत्र में बृज सर्किट की योजना की मांग की| धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इससे पूर्व रालोद द्वारा पश्चिमी उ प्र में महाभारत सर्किट पर भी काम किया जा चुका है|
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने आज लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत बृज क्षेत्र में बृज सर्किट की योजना बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि बृज में प्रतिवर्ष धार्मिक दृष्टि से देश-विदेश से कृष्ण भक्तों एवं पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है। बृज के प्रमुख स्थान जैसे वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल तथा दाऊजी आदि लाखों लोगों का आस्था व विश्वास का केंद्र हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें सुविधाएं नहीं मिलने के कारण भावनाओं को ठेस पहुंचती है। बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आते हैं किन्तु अव्यवस्थाओं के चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां रासलीला, बृज चौरासी कोस की परिक्रमा का आयोजन होता ही रहता है किन्तु यदि लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं तो और भी पर्यटकों का खिंचाव बृज की ओर होगा।
श्री जयन्त ने कहा है कि पर्यटन मंत्रालय ने धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना के तहत सूफी, सिख और जैन सर्किटों की तर्ज पर 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान बौद्ध देशों से विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बौद्ध सर्किट के विकास की योजना बनाई है। उसी प्रकार से बृज क्षेत्र में भी बृज सर्किट को विकसित करने की योजना बनाई जाए।
उन्होंने बताया कि देश में बड़े पर्यटन स्थलों और सर्किटों के विकास के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 40 बड़ी पर्यटन योजनाओं की पहचान की है और इनमें से 26 को मंजूरी प्रदान की गई है। 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि के दौरान ऐसे 35 पर्यटन सर्किटों/स्थानों की पहचान की गई है, जहां पर ढांचागत विकास के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।

मानव जीवन का उद्देश्य समझने के लिए प्रत्येक इंसान के जीवन में एक क्षण अवश्य आता है और जब यह क्षण आता है तब जीवन की पूरी शैली ही बदल जाती है :संत राजिन्दर सिंह जी महाराज

मानव जीवन का उच्चतर उद्देश्य समझने के लिए प्रत्येक ईन्सान के जीवन में कभी न कभी एक क्षण अवश्य आता है और जब यह क्षण आता है तब जीवन की पूरी शैली ही बदल जाती है| यह उपदेश स्प्रिचुअल साईंस और सावन कृपाल रूहानी मिशन के संत राजेंदर सिंह जी महाराज ने दिया| संत राजेंदर सिंह जी महाराज ने फरमाया कि प्रत्येक इंसान के जीवन में ऐसा क्षण आता है जबकि उसे कोई ऐसा अनुभव होता है जो उसे एहसास करवा देता है कि इस संसार में आने का उसका कोई उच्चतर मक़सद है। अचानक, रोज़ाना के सामान्य कार्यों, जागना, तैयार होना, काम पर जाना, खाना, सोना आदि, के बीच ही उसे ऐसा महसूस होता है कि जीवन में इससे बढ़कर भी कुछ है। वो पल तब आ सकता है जब हम छोटे बच्चे हों, या जब हम किशोरावस्था से गुज़र रहे हों, या बाद में हमारे वयस्क जीवन के दौरान। कुछ लोगों के जीवन में यह क्षण तब आता है जब वो युवा वयस्क हों, तो कुछ के जीवन में वृद्धावस्था के दौरान। यह पल जब भी आता है, हमें परिवर्तित कर देता है। अचानक हम सोचने लगते हैं कि हम कौन हैं, हम यहाँ क्यों आए हैं, मृत्यु के बाद हम कहाँ जाते हैं, तथा इस जीवन का उद्देश्य क्या है।
किसी भी संत-महापुरुष की जीवनी पढि़ए और आप देखेंगे कि उनके साथ कोई जिन्दगी को बदल देने वाली घटना हुई, जिससे कि उनकी आध्यात्मिक तलाश की शुरुआत हुई। एक बार जब हमारे भीतर ये ज्वलंत प्रश्न जाग उठते हैं, फिर हम इनसे ध्यान नहीं हटा पाते। हम तब तक बेचैन रहते हैं जब तक हमें इन सवालों के जवाब न मिल जायें।
इस जागृति से पूर्व हमारी ऐसी अवस्था होती है मानो हम सो रहे हों। हमारी आत्मा युगों-युगों से गहरी नींद में सोई हुई है। हमारी शुरुआत प्रभु की गोद में हुई थी, पर हम इस भौतिक संसार के आकर्षणों में फँसकर सब कुछ भुला बैठे हैं। हम अपने सच्चे घर को भूल चुके हैं। हम गहरी नींद की या भ्रम की अवस्था में जी रहे हैं, तथा भूल चुके हैं कि हम आत्मा हैं, प्रभु का अंश हैं। और इस बात से अनजान हैं कि हमारा सच्चा स्वरूप आत्मिक है और हम सृष्टिकर्ता का ही एक अंश हैं |
|

Bharat Nirman Public Information Campaign off to a colourful start in Karaikkal : V Narayanasamy lighted the traditional kuthvilakku

The Minister of State for Personnel, Public Grievances & Pensions and Prime Minister’s Office, Shri V. Narayanasamy inaugurating the Bharat Nirman Public Information Campaign, at Karaikkal, Puducherry on September 01, 2013.

The Minister of State for Personnel, Public Grievances & Pensions and Prime Minister’s Office, Shri V. Narayanasamy inaugurating the Bharat Nirman Public Information Campaign, at Karaikkal, Puducherry on September 01, 2013.

Minister of State in the PMO Shri V Narayanasamy, Today, inaugurated Bharat Nirman Public Information Campaign.
The prestigious Bharat Nirman Public Information Campaign at Karaikkal, Puducherry was inaugurated, in a festive atmosphere, by Minister of State in the PMO Shri V Narayanasamy. He lighted the traditional kuthvilakku, marking the beginning of the three day information – cum – interactive sessions and exhibition.
The exhibition is being organized by Press Information Bureau in association with media units of the Ministry of I. & B and Karaikal administration. More than 70 stalls, depicting the various developments & welfare initiatives of the government are being effectively laid out in the exhibition venue.
Shri Narayanasamy also released a set of twelve booklets in Tamil depicting the various Bharat Nirman schemes in simple Tamil. The first copies of the illustrated booklets were received by Shri A H M Najeem, MLA.
The inaugural session was also attended by Shri V Vaithilingam, Leader of Opposition, Puducherry Legislature, Dr A Muthamma, Disctrict Collector Karaikkal as well as Shri K M Ravindran, ADG, PIB, Chennai and Shri Manoj Pandy, ADG, PIB, New Delhi, shri N V Nagarajan, Diretor, DFP an Shri Ravi Kumar, Assistant Director, DAVP..
A colorful rally was organised . Students from NSS+Junior Red Cross+ Scouts and Guides etc took part in this rally, carrying banners and boards showing the various schemes including the core program-mes of the Bharat Nirman.
Various sessions on rural development, Sarva Siksha Abhiyan+ NRHM+ Janani Shishu Suraksha+ women empowerment+PM’s 15-point program me for minorities’ welfare+ will be addressed by government officials and opinion makers. Government’s recent initiatives like Unique Identification Card “Aadhar”, land acquisition, Direct Benefit Transfer scheme, etc., will be in focus during the exhibition.
Besides the exhibition at the Municipal Ground, Karaikal, the Directorate of Field Publicity had already begun village-level campaign programme in identified six locations around Karaikal.
This is the 47th Public Information Campaign being conducted in Tamil Nadu. The objective of the campaign is to highlight the various developmental & welfare programmes of the government.
Photo Caption [1]The inaugural rally on Bharat Nirman Public Information Campaign, at Karaikkal, Puducherry on September 01, 2013.