Ad

Archive for: August 2014

राहुल गांधी ने दिखा दिया कि लोक सभा में सोते नहीं और दो साल की छुट्टी पर भी नही जा रहे

राहुल गांधी ने आज अपने साथी सांसदों के साथ वेल में नारे लगा कर यह साबित करने का प्रयास किया कि वोह संसद में चर्चा के दौरान नही सोते और नही दो साल के अवकाश पर जाने का उनका कोई इरादा ही है |इसके अलावा भाजपा के गांधी वरुण से भी किसी तरह से १९ नहीं हैं| गौरतलब है कि गांधी परिवार की कांग्रेस की पार्टी में ही आलोचना शुरू हो गई है |नटवर सिंह की किताब ने इस विद्रोह की चिंगारी को हवा दी है|पार्टी के अपने ही कद्दावर नेता शीर्ष न्रेतत्व को दो साल के अवकाश पर जाने की सलाह देने लगे है|अवतार सिंह भड़ाना जैसे सांसद पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं |यहाँ तक कि उनकी बहन प्रियंका और उनके अपने छोटे कजिन वरुण गांधी को अधिक महत्व दिया जाने लगा है|बीते दिन चर्चा की मांग को लेकर अधिक महत्व नहीं मिलने से विचलित लोक सभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे अपने सांसदों के साथ वाक आउट कर गए |नेशनल हेराल्ड केस में आज तारिख लगी हुई थी |शायद इसीलिए लोक सभा में अक्सर एब्सेंट रहने या अंतिम पंक्तियों में चुप रहने वाले कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उग्र रूप धारण कर लिया और देश में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव पर सदन में चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में अध्यक्ष के आसन के समीप[वेल] आकर नारेबाजी करने लगे |
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार संसद में चर्चा नहीं कराने दे रही है और केवल एक व्यक्ति[मोदी] की बात ही सुनी जा रही है।श्री गांधी आज बुधवार को संभवत: पहली बार लोकसभा के वेल में उग्र प्रदर्शन करते नजर आए।
सांप्रदायिक हिंसा के मसले पर चर्चा की मांग रहे कांग्रेस के सांसदों के साथ राहुल गांधी भी नारेबाजी करते नजर आए।
यूपी और देश के दूसरे हिस्‍सों में हो रहे सांप्रदायिक तनाव के मामलों पर चर्चा के लिए सदन की कार्यवाही रद्द करने की मांग कीगई है
सदन से बाहर निकलकर श्री गांधी ने मीडिया से कहा, “हम बहस की मांग कर रहे थे। इस सरकार को किसी तरह की बहस स्वीकार्य नहीं है। देश में केवल एक आदमी की सुनी जा रही है।उन्होंने स्‍पीकर पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया।इसके उत्तर में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन से बाहर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी एक व्यक्ति की टिपण्णी पर उनका जवाब देना उचित नहीं है जहां तक संसद की कार्यवाही का सवाल है उसमे किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा सभी को बोलने के लिए समय दिया जा रहा है|मीडिया स्वयं भी सदन की कार्यवाही देख कर इसकी पुष्ठी कर सकता है| भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अरुणजेटली ने भी राहुल गांधी के संसद में आज के आचरण की आलोचना की है|खैर इसका परिणाम कुछ भी निकले मगर राहुल गांधी ने यह दिखा दिया कि वोह ना तो लोक सभा में सोते हैं और नाही उनका इरादा दो साल कि छुट्टी पर जाने का ही है|

Creator Of Avuncular Chaudhary,Versatile Cartoonist,Pran Kumar Sharma Passed Away

Creator Of Characters Of Uncle Chaudhary And Sabu , Renowned Cartoonist, Pran Kumar Sharma Passed Away At The Age Of 75
Renowned Cartoonist Pran Kumar Sharma Passed Away
The Prime Minister Narendra Modi has expressed his grief on the passing away of renowned cartoonist Shri Pran Kumar Sharma. The Prime Minister described Shri Pran Kumar Sharma as a versatile cartoonist who brought smiles to the faces of people through his rich work
Pran Was Born on August 15, in Kasur Lahore, now in Pakistan
In 1969 , he created Chacha Chaudhary, a superhero-like, Wise Man character loved by children through decades.
After Death Of Legend Actor The Pran Now Demise Of Another Pran ,The Cartoonist , Is A Major Loss To The Nation

पूर्व कांग्रेसी मंत्री सलमान खुर्शीद के एन जी ओ डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज होगी ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखना हसाड़ी केंद्र में सरकार ने बहुत जल्द गैर सरकारी संगठन ,ओ भाई, एन जी ओ का चौला पहने सो कॉल्ड समाज सेवियों को बेनकाब कर देना है |ओये अब इनकी जवाब देही तय करने के लिए बहुत जल्द ठोस कदम उठाये जायेंगे| हसाडे केंद्रीय सामाजिक न्याय +अधिकारिता मंत्री थावर चाँद गहलोत जी ने लोक सभा में खुले आम यह एलान भी कर दिया है कि धन के दुरुपयोगी एन जी ओ के लिए दंड का प्रावधान किया जाएगा

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी आप जी के इन्ही मंत्री के अनुसार राशि के दुरूपयोग के २६ मामले सामने आ चुके हैं शुरुआत करने के लिए यह संख्या पर्याप्त होती है लेकिन फिलहाल एन जी ओ को दण्डित करने का जिम्मा राज्य सरकारों के पास है और उन पर पार पाना आपके बस का नहीं है|आप जी के देल्हिएट सभासद दुबे द्वारा पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के ऐसे ही एक एन जी ओ “डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट” के विरुद्ध ऍफ़ आई आर दर्ज नही कराने पर मंगलवार को लोक सभा में ही एतराज जताया गया था | “आप” वालों ने इस पर ,कभी, बेहद हंगामा करके नाम कमाया और मार भी खाई थी | इसीलिए झल्लेविचारानुसार कांग्रेस की ऎसी दुखती नसों को समय समय पर ओनली दबाते ही रह जाओगे |

A Legendary Fighter Against Gun Violence Culture James Brady Passed away In Alexandria

A Legendary Fighter Against Gun Violence Culture James Brady Passed away In Alexandria.Obama Calls Him Legend At The White House
Yesterday, former White House Press Secretary James Brady passed away in Alexandria, Virginia at the age of 73
After being shot and almost killed in an assassination attempt on President Ronald Reagan in 1981, Brady recovered and became a symbol of the ongoing fight against gun violence.
In a statement yesterday afternoon, President Obama expressed his condolences to Brady’s family, calling him a “legend at the White House.”After being shot and almost killed in an assassination attempt on President Ronald Reagan in 1981, Brady recovered and became a symbol of the ongoing fight against gun violence. In a statement this afternoon, President Obama expressed his condolences to Brady’s family, calling him a “legend at the White House.”
The Vice President Joe Biden also released a statement, calling Brady a “dear friend and one of the country’s finest public servants.”
Press Secretary Josh Earnest and a number of former Press Secretaries also released the following statement on the passing of James Brady:
Jim Brady defined the role of the modern White House Press Secretary. With his passing we lost a friend and mentor, and the country lost a selfless public servant who dedicated his life to service, even in the face of tragedy. Jim always did his job with the highest integrity. He had a true affection and respect for the press, relished a good sparring with the front row, and was an unfailing defender of the President and the value of a free press. Jim set the model and standard for the rest of us to follow. It’s been a genuine honor for each of us to stand at the podium in the briefing room that will always bear his name. Our thoughts and prayers are with Jim’s wife Sarah and his children Scott and Melissa.
Photo Caption
President Barack Obama stops by Press Secretary Jay Carney’s meeting with James Brady in Carney’s West Wing office at the White House, March 30, 2011. Brady was former President Ronald Reagan’s press secretary during the assassination attempt on President Reagan thirty years ago. Brady’s wife Sarah, right, and son Scott, center, joined him for the meeting.

संस्थापक नानक चन्द के जन्म दिवस पर एन ए एस ट्रस्ट ने शिक्षको को सम्मानित किया

[मेरठ ] संस्थापक नानक चन्द के जन्म दिवस पर एन ए एस ट्रस्ट ने शिक्षको को सम्मानित किया एन ए एस इंटर कॉलेज के संस्थापक नानक चन्द शर्मा के जन्म दिवस पर आज शिक्षको को सम्मानित किया गया और हवन हुआ|
एन ए एस ट्रस्ट ने पहली बार शिक्षको को सम्मानित किया| आज नानक चन्द का जन्मदिवस श्रद्धा भाव से मनाया गया | शाम को एन ए एस डिग्री कॉलेज में इंटर और डिग्री कॉलेज के शिक्षको को सम्मानित किया गया |
गौरतलब है कि यह पहला ट्रस्ट है जिसने अपने अधीन चलने वाले स्कूलों के शिक्षको को सम्मानित करने की पहल की है वरना अभी तक शिक्षक संघ ही शिक्षकों को सम्मानित करते आये हैं |

Havan In N A S Inter College

Havan In N A S Inter College


डॉ एम अग्रवाल +डॉ सोमेंद्र वशिष्ठ +श्रीमती पद्मावती +अशोक कुमार शर्मा ,+रंजना शुक्ल +रविदूत शर्मा + बदन सिंह शर्मा को मदन मोहन शर्मा ,पंकज शर्मा ,राजेंद्र शर्मा और अमित मोहन शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर प्राचार्य बी गौतम +श्रीमती आभा शर्मा +सुनील कुमार शर्मा +प्रमोद कर शर्मा+ राजकुमार शर्मा+,राजेश मोहन शर्मा +,दीपक शर्मा +राकेश सिरोही ,सहित कालेजों के शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे
इसे पूर्व प्रातः प्रांगण में हवन किया गया और नानक चंद की मूर्ती पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की | इस अवसर पर प्रसाद के रूप में खीर का वितरण भी किया गया|

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्नों में एकल नृत्य प्रतियोगिता

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में नर्सरी+एल0के0जी0 +यू0के0जी0 के बच्चों ने भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुभाषिनी गोविन्दन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका मूल्यांकन किया।
unnamed (2)[१]नर्सरी में सारा प्रथम व मनु द्वितीय स्थान पर रहे।
[२] एल0के0जी0 की अश्वनी प्रथम व युगरत्ना द्वितीय
[३] यू0के0जी0 की कृतिका प्रथम तनिषा द्वितीय व विभूति तृतीय स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्रीमती प्रियंका, नर्सरी, एल0के0जी0, यू0के0जी0, खेलकूद व संगीत के शिक्ष्कों ने अपना पूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर स्कूल के की प्रधानाचार्य श्रीमति सुभाषनी गोविन्दन एवं सभी शिक्षको ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।

Ustad Amjad Ali Khan Sought P M’s Support for Encouraging Artistes

Sarod Maestro Amjad Ali Khan,Today, called on Indian Prime Minister Narendra Modi
The renowned Indian classical musician, Sarod maestro Amjad Ali Khan, called on Indian Prime Minister, Narendra Modi today.
In This courtesy call Ustad was accompanied by his two sons, Amaan Ali Khan and Ayaan Ali Khan.
Sarod maestro sought Narendra Modi’s support for encouraging artistes in the country.
We came to congratulate him I just conveyed that people of India have great expectation from him
,After meeting Modi Internationally renowned musician,outside parliament,described this meeting as great and said Modi was kind and gracious.
Photo Caption
The renowned Indian classical musician, Sarod maestro Amjad Ali Khan calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on August 05, 2014.
Source P M O ,Bureau

Arvind Kejriwal Desires British Model In Judicial Appointments In India

Arvind Kejriwal Desires British Model In Judicial Appointments In India
Arvind Kejriwal Desires That UK model to be followed In Judicial Appointments In India
In a Reply ,Mr Kejriwal has Written three pages to Union Law Minister Ravi Shankar Prasad on Judicial Appointments Commission
Aam Aadmi Party[AAP] national convenor Arvind Kejriwal has replied to the letter of the Mr Prasad, seeking the party’s views on setting the Judicial Appointments Commission.
The AAP has highlighted :
[1]India needs a full time broadbased Constitutional body for appointment of judges to High Courts and Supreme Court in a completely transparent manner.
[2]The Judicial Appointments Commission of the UK provides a model to be followed.
[3]The Judicial Commission bill introduced in the Rajya Sabha by the UPA government last year is a bad example to follow.
[4]The bill drafted by the Committee on Judicial Accountability (a voluntary body of senior Lawyers and retired judges) for setting-up a full time and independent Judicial Appointments commission is the way forward.

केंद्र में खिले हुए “कमल” का रस भोगने के लिए ठाकुर अमर सिंह सपाई “साइकिल” की सवारी को बढे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित बसपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया यूं पी में ये क्या हो रहा है?देख तो राजनितिक “घाघ” ठाकुर अमर सिंह अपने राजनितिक गुरु मुलायम सिंह यादव की शरण में पहुँच गया|कल तक हसाडे पार्कों का पोस्ट मार्टम करने वाले सपाई आज जनेश्वर मिश्रा के नाम पर कैसे नंगई से एशिया में सबसे बढे पार्क का निर्माण कर रहे हैं आज उसका उद्घाटन भी करने जा रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे भोले सुजाण गल हसाड़ी सुन दे के ध्यान | फ़तेह पुर सिकरी में राष्ट्रीय लोक दल के नलके की हत्थी चलाते चलाते पसीने छूट गए मगर १६वी लोक सभा के लिए जीत का पानी नहीं निकला| अब राज्य सभा का कार्यकाल भी इस साल के अंत तक समाप्त होने जा रहा है ऐसेमे रालोद में प्यासा मरने में काहे की अक्लमंदी जी | अब ये तो आप भी मानोगे कि ठाकुर अमर सिंह ठहरे अनुभवी सियासी भंवरे सो सूखे नलके को खींचने में पसीना बहाने से अच्छा होगा, केंद्र खिले हुए कमल का रस भोगने के लिए सपाई साइकिल की सवारी

अरविन्द केजरीवाल के कब्जे में पर्याप्त माल है तभी इन्हें तिजौरी”सत्ता”डर है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये “आप” वाले तो बिलकुल ही बौखला गए हैं तभी आये दिन हसाड़ी भाजपा और कभी कभी कांग्रेस को निशाना बनाते रहते हैं|ओये हसाडे प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने भी जंतर मंत्र पर बाहरी भीड़ जुटाने वाले केजरीवाल को साफ़ साफ़ अंगूठा दिखा दिया है |कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह ने भी लवली लवली भाषा में कह दिया है कि अरविन्द केजरीवाल जंतर मंतर पर प्रदर्शन के सहारे उद्योगपतियों +अधिकारियों पर ब्लैक मेलिंग का मंत्र फूंकते रहते हैं और अपने २७ विधायकों को टूटने से बचाने के लिए सत्ता डर से और दुबले हुए जा रहे हैंओये इनका तो वोही हाल होना है कि “ना तो सत्ता मिली और न यही नेता विपक्ष”

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी ये आप से अच्छा कौन जान सकता है किजिसके पास माल होता है उसी को तिजौरी का डर सताता रहता है लेकिन अरविन्द केजरीवाल रोजाना जो शेर आया शेर आया का टेप चला देते हैं एस एमए अगर वाकई सच्चाई में ही कांग्रेसी या भाजपाई शेर आ गया तो इनकी तिजौरी का क्या होगा ?