Ad

Archive for: September 2014

स्वच्छ भारत अभियान के आह्वाहन पर राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में श्रमदान

राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में आज स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है |इसी कढ़ी में आज राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय मेंराष्ट्रपति भवन में झाड़ू चलाया गया|
[१]राष्ट्रपति सचिवालय के करीब 35 अधिकारियों और 2000 कर्मचारियों ने राष्ट्रपति की सचिव सुश्री ओमिता पॉल की अगुवाई में राष्ट्रपति भवन के तीन अलग-अलग हिस्सों में चलाये गये इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर के सप्ताहांत को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्य दिवसों घोषित किया गया है।राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार यह सफाई अभियान 2 अक्टूबर 2014 (गांधी जयंती) तक जारी रहेगा।
दुर्गा पूजा के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गांधी जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मिराती में अपने पैतृक घर में होंगे। इस दौरान वे स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा किये जाने वाले सफाई अभियान की शुरुआत करवायेंगे।

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

[२]प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के शुभारंभ से पहले आज से विशेष सफाई अभियान शुरू किया
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज पीएमओ परिसर में एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर के चिन्हित स्थानों को साफ करने की जिम्मेदारी दी गई।
कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रमदान किया |कार्यालय की इमारत की गलियारों+फर्श+बेसमेंट+पार्किंग क्षेत्र+लॉन आदि की सफाई में मदद की। सफाई अभियान के दौरान प्रमुख सचिव श्री नृपेन्द्र मिश्रा ने कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।
सफाई अभियान के दौरान पुराने फर्नीचरों+अखबारों आदि को परिसर से हटा दिया गया।
सफाई के दौरान कीटाणुनाशक दवाओं का भी छिड़काव किया गया। गलियारे की दीवारों को पेंटिंग और फोटो फ्रेम के साथ एक नया रूप दिया गया। निबंध, बहस, चित्रकला प्रतियोगिता सहित समेत कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार 2 अक्टूबर, 2014 तक सफाई सप्ताह मनाया जाएगा |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं 2 अक्टूबर, 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का शुभारंभ करेंगे।
[३]केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जल संसाधन मंत्रालय में सफाई अभियान की शुरूआत की
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज अपने मंत्रालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में मंत्री महोदया के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रम शक्ति भवन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री महोदया ने कहा कि लोगों और मीडिया के समर्थन से सफाई के संदेश को देश के हर नुक्कड़ और कोने तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अगर मैं यह नियमित करती हूं, तो शायद अन्य लोग भी इसे करना शुरू कर सकते हैं। कुछ लोग शर्म से कर सकते हैं और कुछ अपने कर्तव्य के एहसास के बाद कर सकते हैं।”
फोटो कैप्शन
[१]पीएमओ में श्रमदान २७ , ९,२०१४ .
[२]साथी हाथ बढ़ाना साथी रे

सोणे ते मन मोहने पूर्व पी एम के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर दूरदर्शन का बर्थडे गिफ्ट

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये दूरदर्शन वाले अभी भी नहीं सुधरे देख तो हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर मोदी पी एम बनने के बाद पहली बार अमेरिका गए तो इन दूरदर्शन वालों ने कैसा जुल्म ढा दिया ओये बृहस्पतिवार की शाम के प्रसारण में नमो के बजाय पूर्व पी एम को दिखाना शुरू कर दिया |नमो की बजाय डॉ मन मोहन सिंह की फोटुएं चलानी शुरू कर दी|इससे पहले शी जिनपिंग को ग्यारह जिनपिंग और बाढ़ग्रस्त अनंतनाग को इस्लामाबाद बता दिया ओये हम इसकी कढ़ाई से जांच करवाएंगे

झल्ला

भोले सेठ जी यह तो सोणे ते मन मोहने पूर्व पी एम के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर दूरदर्शन का बर्थ डे गिफ्ट था| चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को गलत स्क्रिप्ट के कारण ग्यारह जिनपिंग कहने वाली अस्थाई एंकर को निकालने में आप लोगों ने कोई देरी नहीं की |अब इस भयानक गलती की ओनली जांच की बात कर रहे हो इसीलिए ये सबकी मिलीभगत है| झल्लेविचारानुसार सोणे ते मन मोहने पूर्व पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर दूरदर्शन का यह गुप्त बर्थ डे गिफ्ट था

भारत के प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क के महापौर से आतंकवाद और आवासीय समस्या पर चर्चा की

भारत के प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क के महापौर से आतंकवाद और आवासीय समस्या पर चर्चा की
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे के पहले चरण में न्यूयॉर्क के महापौर से आतंकवाद के साथ ही आवासीय समस्या पर चर्चा की| narendra modi in u s a
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एयर फ़ोर्स बोइंग विमान से ,वाया फ्रैंकफर्ट, न्यूयॉर्क पहुंचे।
अमरीका में भारत के राजदूत डॉ. एस. जयशंकर ने प्रोटोकॉल निभाते हुए जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
मैडिसन एवेन्यु पहुँच कर उत्साहित समर्थकों से बातचीत करने के लिए होटल के बाहर सुरक्षा कर्मियों के घेरे से बाहर आ गए |
श्री मोदी ने न्यूयॉर्क शहर के महापौर और अमरीका के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक से भी मुलाकात की |
न्यूयॉर्क के मैडिसन एवेन्यु में प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा कर रहे सैकड़ों उत्सुक लोगों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कुछ समय इन लोगों के साथ बातचीत की। मैडिसन एवेन्यु के निकट स्थित होटल में प्रधानमंत्री ठहरेंगे।
न्यूयॉर्क के महापौर बिलडे ब्लासियो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
चर्चा के दौरान मेयर ने प्रधानमंत्री को न्यूयॉर्क शहर की सार्वजनिक आवासीय परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने भी भारत में ‘सबके लिए आवास’ के लक्ष्य के बारे में बताया और सबके लिए वहन करने योग्य आवासों के लिए बेहतर परियोजनाओं में भागीदारी की संभावना के बारे में बात की।
इस दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत लम्बे समय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। श्री ब्लासियो ने 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए न्यूयॉर्क शहर द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
अमरीका के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर हैरल्ड वारमस ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, कुपोषण और टीकाकरण संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Director, US National Cancer Institute, Prof. Harold Varmus, in New York, on September 26, 2014.
[२]The PM Shri Modi being greeted by the people, in New York, o

Indian P M Mingles With Supporters on Madison Avenue And Meets Mayor Of N Y

Indian Prime Minister Narendra Modi Mingles With Enthusiastic Supporters on Madison Avenue And Meets Mayor Of New York
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, arrived in New York ,Via Frankfurt, on a special Air India Boeing plane ,on Friday.
He was,as protocol, received at JFK Airport by Dr. S Jaishankar, Ambassador of India in the United States.
P M Shri was greeted by hundreds of people who were waiting for him at Madison Avenue in New York, close to the hotel where he will be staying. P M Came out Of Security Circle And mingled with the people for a few minutes.
The Mayor of New York, Mr. Bill de Blasio, called on the Prime Minister. During the discussion, he briefed the Prime Minister on public housing projects New York City.

The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the Mayor of New York, Mr. Bill de Blasio, in New York,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the Mayor of New York, Mr. Bill de Blasio, in New York,

The Prime Minister also referred to the goal of “Housing for all” in India, and the possibility of sharing best practices for affordable housing.
The issue of terrorism came up for discussion, with the Prime Minister saying India has been fighting against terror for long. Mr. Blasio gave a brief overview of steps taken by New York City to tackle terrorism post 9/11.
Prof. Harold Varmus, the Director, US National Cancer Institute, called on the Prime Minister. Issues related to public health+ sanitation+ malnutrition + immunization were discussed.
The Prime Minister is scheduled to address the UN General Assembly on Saturday.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being greeted by the people, in New York, on September 26, 2014.

Tax Inverters Using Loophole Of Inversion Are Costing $20 billion over the next decade

Tax Inverters, Using Loophole Of Inversion, Are Costing $20 billion over the next decade Which is Creating Hurdles In Expansion Of Middle Class So Companies Should Follow The Treasury Rules Of U S A .
That’s why, earlier this week, the Treasury Department took initial steps to prevent U.S. corporations from using a tax maneuver to avoid paying taxes in America.
White House Bloggers Says This loophole — known as an “inversion” — lets a company avoid taxes by relocating their tax residence overseas while changing very little else about its operations or business.
And it’s costing Americans nearly $20 billion over the next decade — critical dollars that could grow and expand the middle class.
Take a look at why we are taking action to close the inversion tax loophole

BJP Announces Anil Chauhan For Bye Election To Legislative Assembly Of Kairana U P

[New Delhi]BJP Announces Anil Chauhan For Bye Election To Legislative Assembly Of Kairana U P
Bhartiya Janata Party[BJP],Today,Announced Name Of Shri Anil Chauhan For Bye Election To Legislative Assembly Of Uttar Pradesh
Secretary, Central Election Committee & National General Secretary, J P Nadda
has released that The Central Election Committee has decided the following name for the Bye-Election to the Legislative Assembly Election of Uttar Pradesh.
Sl.====State======================Name of Candidate
[1]======08-Kairana===============Shri Anil Chauhan

“AAP”Party Attacked BJP Via MCD And Raised 4 Problems Before L G

Aam Admi Party [AAP] Attacked BJP Via MCD And Placed Four Demands, For South Delhi ,Before L G
A delegation of residents of Mahipalpur+ Bijwasan+ Dhoolsiras+Bharthal + Bamnoli in South Delhi led by Aam Aadmi Party leader Colonel (retd) Devinder Sehrawat met the Lieutenant Governor, Shri Najeeb Jung ,today,for fulfilment of following urgent demands affecting a large population living in these areas :
AAP Says that Mahipalpur : A urbanized village located on NH 8 close to the Delhi Airport is slowly turning into a concrete slum, entire agricultural as well as the Gram Sabha land having been taken over by the DDA. Not a blade of grass grows in this area and it is totally devoid of trees.
[1] Multi Utility green area Is being used as a waste dumping ground by MCD
[2]Conversion Of gram sabha land of Village Mahipalpur for construction of hotels. Voilating Supreme Court Decision
[3] Construction Of Hospital is pending since 2003 I
[4] Ecological Disaster & Aviation Hazard

पी एम के शंखनाद पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शास्त्रीभवन में झाडू चलाया

प्रधान मंत्री के शंखनाद पर श्री रविशंकर प्रसाद ने भी आज झाड़ू चलाया |उन्होंने २ अक्टूबर को पटना रेल स्टेशन पर स्वछता अभियान छेड़ने की घोषणा की श्री प्रसाद केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री हैं |उन्होंने इसे सांकेतिक नहीं बल्कि स्वच्छ भारत को जन आंदोलन में तब्दील करने की एक नई प्रतिबद्ध शुरुआत बताया |उन्होंने इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिया|
कानून एवं न्याय और संचार व सूचना प्रौद्योगि‍की मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज शास्त्री भवन परिसर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पसंदीदा पहल स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान की शुरुआत की।
यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा महात्मा गांधी के 150वीं जयंती अर्थात् 2 अक्टूबर, 2019 तक स्वच्छ भारत बनाने का पहल का हिस्सा है।
सफाई कार्यक्रम के दौरान श्री प्रसाद ने कहा, ‘हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती अर्थात् 2019 तक स्वच्छ भारत बनाने की आकांक्षा करते है। इस अभियान की शुरूआत विचारक और महान भारतीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 98वीं जयंती के अवसर पर बीते गुरुवार को की गई।
इस अवसर पर श्री प्रसाद ने अपने समस्त विभागों के सभी बड़े अधिकारियों से देश के प्रत्येक हिस्से में इस पहल को सफलतापूर्वक अंजाम देने और गाधी जयंती यानि 2 अक्टूबर तक अपने मंत्रालय के सभी परिसरों को नया और स्फूर्तिदायक बनाने को कहा।

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

भारत के १४ वें प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह का आज जन्म दिन है|बधाईयों का सिलसिला जारी है | भारत के १५ वें प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने भी अपने पूर्वर्ती पी एम को बधाई दी है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सरदार गुरमुख सिंह और अमृत कौर के ८२ वर्षीय पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी है |अपने संदेश में वर्तमान प्रधानमंत्री ने कहा कि “डॉ. मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।
 १४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां


डॉ मन मोहन सिंह का जन्म गाह [अब पाकिस्तान] में हुआ था देश विभाजन के पश्चात उनका परिवार भारत के अमृतसर आ गया जहां से उन्होंने कढ़ी मेहनत करके शिक्षा जगत में नाम रौशन किया और वित्त सम्बन्धी निर्णयों से अपना लोहा मनवाया |अपनी शालीनता और बौद्धिक क्षमता के बलबूते प्रधान मंत्री के ५-५ वर्षों के दो टर्म किये |

Jet Airways’ Makes Its Aviation Better With Hospitality Of Starwood Hotels & Resorts

Jet Airways’ Makes Its Aviation Better With Hospitality Of Starwood Hotels & Resorts
Jet Airways’ Wins World wide Partnership Of Starwood Hotels & Resorts
Jet Airways’ Jetprivilege announces new rewarding partnership with Starwood Preferred Guest
“SPG Membership in India is growing exponentially with more than 250 % growth over the last five years.
In this new partnership, SPG members can earn JPMiles for their stays at over 1,200 properties across all of Starwood Hotels & Resorts’ nine compelling lifestyle brands globally.
SPG members also get the flexibility to transfer existing Starpoints® to JPMiles. In addition, the partnership offers 5000 bonus JPMiles whenever SPG members transfer 20,000 Starpoints® to JPMiles.
Manish Dureja, Managing Director, JetPrivilege said, “It’s our continuous endeavor to create unique and enriching experiences for our JetPrivilege members as well as for all our participating partners.
“We are delighted to partner with JetPrivilege to enrich the travel experience for our ever growing base of SPG members in India,” said Dilip Puri Managing Director India and Regional Vice President South Asia, Starwood Hotels and Resorts. “Aviation and hospitality go hand in hand, as more and more Indians are travelling to places. Given our strong footprint of 40 hotels currently operating in India and a robust pipeline of 35 hotels under development, this collaboration is strategically important as India rises to be one of the world’s fastest growing markets for domestic and outbound travel,” he added.
Source Ragini Chopra V P Of JetAirways