Ad

Archive for: November 2014

पीएम का मीडिया के माध्यम से आश्वासन:शीतकालीन सत्र में ठन्डे माहौल+ठन्डे दिमाग से देश हित में कार्य होंगें

[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री ने मीडिया के माध्यम से देश को आश्वासन दिया कि संसद के शीतकालीन सत्र में ठंडे माहौल में+ठंडे दिमाग़ से+देश हित के उत्तम काम होंगे|संसद का शीतकालीन सत्र आज ,२४ नवम्बर से प्रारंभ हो रहा है.|
पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्लियमेंट के बाहर मीडिया को सम्बोधित किया |उन्होंने एक तरफ आश्वासन दिया कि ठंडे माहौल में, ठंडे दिमाग़ से, देश हित के बहुत उत्तम काम होंगे, देश की जनता ने हमें सरकार चलाने का जिम्मा दिया है|लेकिन इसके साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संसद में बैठने वाले सबको देश चलाने का जिम्मा दिया है और इसलिए, सरकार में बैठे हुए लोग और संसद में बैठे हुए सभी लोग मिलकर के देश को आगे बढ़ाने के काम को प्राथमिकता देते हुए, संसद का सत्र बहुत ही फलदायी हो, परिणामकारी हो – वैसा होगा ऐसा मुझे पूरा विश्वास है.
विपक्ष सकारात्मक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पिछले सत्र में विपक्ष की सकारात्मक भूमिका के कारण बहुत ही अच्छे काम हुए थे. इस बार भी वैसा ही अनुभव रहेगा, वैसा मुझे पूरा भरोसा है.

जीतनराम मांझी के पैरों में नितीश कुमार की खड़ाऊ चुभने लगी तो लगे हैं चिल्ल्पों करने

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

बिहार का चिंतित वोटर

ओये झल्लेया ये हसाडे सोणे ऐतिहासिक बिहार में क्या पंगा हो रहा है |अरे भाई ठाकुर नितीश कुमार साहब ने कृपा करके जीतन राम मांझी जैसे दल बदलू नेता को प्रदेश का मुख्य मंत्री बना दिया और अब ये महानुभाव हसाडे ठाकुर साहब की नसीहत मानने से भी इंकार कर रहे हैं |अब इन्हें नसीहत भी बेवकूफी नजर आने लग गई हैआल बिहार एससी /एसटी डॉक्टर्स एंड मेडिको मीट में ही अपना अड़ियलपन दिखाने लग गए| अब विकास के बजाय इन्हें जातिवाद की बात करने में अक्लमंदी नजर आने लग गई

झल्ला

ओ मेरे भोले बाबू ये खड़ाऊ का खेल बढे बढे खलीफाओं को भी खुंदकी बाण डालता है |शुरू शुरू में मांझी साहब ने ख़ुशी ख़ुशी नितीश की खड़ाऊ पहन कर राज चलाया अब वोही खड़ाऊ पैरों में चुभने लगी तो लगे चिलपों करने

Congress’s Prominent Leader Murli Deora’s Soul May Rest In Peace

[Mumbai]Congress’s Prominent Leader Murli Deora’s Soul May Rest In Peace
Senior Congress leader and former Central Minister Murli Deora[77] passed away this morning.PM Expressed Grief On The Passing Of This Prominent Congress Leader.
Sh Murli is survived by his wife + two sons, including former MP Milind Deora.
Shri Murli died at around 3.25 am ,today.He had been unwell And Under Treatment
He was born in Mumbai, and did his Graduation from Mumbai University.
Native Place of Murli Deora is Rajasthan
Sh Murli was an politician belonging to the Congress Party, He Remained Minister of Corporate Affairs until 12 July 2011. He passed away , today, on 24 November 2014
His son Milind Murli Deora was a Lok Sabha member from Mumbai..
PM expressed sadness on the passing of Shri Murli Deora
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, has expressed grief on the passing of Shri Murli Deora.
“A dedicated leader, Shri Murli Deora’s warm nature made him popular across party lines. News of his demise is saddening. My deepest condolences to Shri Milind Deora and the Deora family on Shri Murli Deora’s demise. May his soul rest in peace. Just yesterday I had spoken to Shri Murli Deora’s family and asked about his health. Very sad to hear the unfortunate news today,” the Prime Minister said.

समय-पूर्व जन्‍म रोकने के लिए ह्यूमन पैप्‍पीलोमा टीका खतरनाक और भारत में विवदास्पद है:डॉ हर्षवर्धन

समय-पूर्व जन्‍म रोकने के लिए ह्यूमन पैप्‍पीलोमा टीका [HPV] तकनीक अपनाना खतरनाक और भारत में विवदास्पद है : डॉ. हर्षवर्धन
केन्‍द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने समय-पूर्व होने वाले जन्‍मों की समस्‍या को रोकने के लिए अनुसंधान की आवश्‍यकता पर बल दिया है ताकि भारत इस बारे में अचूक उपचार विकसित कर सके और यह माताओं के लिए भी सुरक्षित होना चाहिए |
कानपुर के प्रतिष्ठित गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भारतीय बाल चिकित्‍सा अकादमी – 35वें वार्षिक सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ”हम एक अनुसंधान परियोजना पर काम कर रहे हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि समय पूर्व जन्‍म की अभी तक अज्ञात धारणा के पीछे क्‍या करण है। उन्‍होंने आशा प्रकट की कि इस समस्‍या के उपचार में भारत आधुनिक चिकित्‍सा विज्ञान को एक उपहार प्रदान करेगा”। समय-पूर्व जन्‍म के बारे में जैव प्रौद्योगिकी विभाग का अनुसंधान एमएनसी के प्रभाव से मुक्‍त है
डॉ. हर्षवर्धन ने इस बात पर खेद व्‍यक्‍त कि कुछ बहुराष्‍ट्रीय दवा कंपनियां समय-पूर्व जन्‍म रोकने के लिए एचपीवी तकनीक (ह्यूमन पैप्‍पीलोमा टीकों के इस्‍तेमाल) के इस्‍तेमाल का समर्थन कर रही है। उन्‍होंने कहा यह तकनीक भारत में विवादास्‍पद सिद्ध हुई है। इस मामले पर उच्‍चतम न्‍यायालय विचार कर रहा है।
मंत्री ne कहा कि हमारा मातृ एवं शिशु कार्यक्रम अधिक सुरक्षित है और हम खुशहाल परिवारों से भरे समाज के निर्माण के प्रति संकल्‍पबद्ध हैं, जिसमें किसी भी बच्‍चे को विकास के अधिकतम अवसर मिलते हैं और वे भविष्‍य में समाज में अपना योगदान करता है।

पोलिस झंडा दिवस पर आज ३० फैंटम बाइक्स को सडकों पर उतारा

[मेरठ]पोलिस झंडा दिवस पर आज ३० फैंटम बाइक्स को सडकों पर उतारा गया |
पुलिस लाईन में आज झंडा दिवस मनाया गया | इस अवसर पर पोलिस कप्तान ओंकार सिंह ने अपने अधीनस्थों के काॅलर पर झंडा लगाया ।
आईजी जोन शर्मा ने अपराध नियत्रण के लिए लखनऊ से मिली 30 फैंटम बाइक्स को हरी झंडी दिखाई ।

समाजवादी नेता जी ने साइकिल+इंडियन बग्गी छोड़ इम्पोर्टेड विक्टोरिया की चड्डी खाई:जस्टिफाई करो?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मीडिया वाले किस मिटटी के बने हुए हैं देख तो हसाडे सोणे मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव जी आये दिन मीडिया वालों को लाखों रुपयों के विज्ञापन दे रहे हैं इसके बावजूद हसाडे ७५ वर्षीय नेता जी के जन्म दिन को लेकर हसाडे समाजवाद की धज्जियां उड़ाई जा रही है| ओये हसाडे नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने भी कह दिया है कि आजम खान साहब के रामपुर में दी गई बर्थ डे पार्टी में उत्तर प्रदेश की सरकार का एक पैसा भी नहीं लगा

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी ठीक है ७५ फुट का केक किसी छुट भैय्ये ने स्पॉन्सर किया होगा +७० लाख रुपयों की इंग्लैंड से विक्टोरिया बग्गी खान साहब के भांजे ने दान की होगी लेकिन पहलवान जी पूरी सरकार और सरकारी अमला पूरे समय वहां अटेंशन रहा उसका हिसाब कौन देगा?समाजवादी डॉ राम मनोहर लोहिया के शिष्यों ने साइकिल छोड़ी+इंडियन बग्गी छोड़ी इम्पोर्टेड विक्टोरिया की चड्डी खाई उसे कैसे जस्टिफाई करोगे ?

केसरी नाथ त्रिपाठी को प बंगाल के साथ बिहार राज्य के गवर्नर का भी अतिरिक्त प्रभार

[नई दिल्ली]केसरी नाथ त्रिपाठी को प बंगाल के साथ बिहार राज्य के गवर्नर का भी अतिरिक्त प्रभार
केसरी नाथ त्रिपाठी को प बंगाल के साथ बिहार के राजयपाल का भी अतिरिक्त प्रभार राष्ट्रपति ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी को बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया है। बिहार के राज्यपाल डॉ. डी.वाई. पाटिल का कार्यकाल 26 नवंबर, 2014 को पूरा हो रहा है। नियमित व्यवस्था के होने तक श्री केशरी नाथ त्रिपाठी बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

गुरु तेगबहादुर हिन्द की चादर की शहादत की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने उनके एकता सन्देश को याद किया

[नई दिल्ली]गुरु तेग बहादुर हिन्द दी चादर की शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने उनके एकता के सन्देश को याद किया|
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने हिम्मत +मानवता के भाव से हिन्दू धर्म के रक्षक गुरु तेग बहादुर की शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश देते हुए कहा कि “आइए हम उनके बलिदान और प्रेम+शांति+सभी समुदायों की एकता के संदेश को याद करें। उनकी सीख हमारे समाज के भीतर समंवय और एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है” उन्होंने कहा कि हमारे विचारों में नफरत और हिंसा का कोई स्थान न हो और गुरु तेज बहादुर की हिम्मत व मानवता, हमारा मार्गदर्शन करता रहे।

Student Filmmakers are Full of Original Concepts:Prof.Diwakar In IFFI Goa


Professor of Cinematography in Jamia Millia Islamia, New Delhi, B.Diwakar, addressed a press conference today at 45th IFFI. Director of the student film ‘Srinivas’. Satyajit Ganu and Anisha Saigal Were Also In The Camera
Professor B. Diwakar said that the budding filmmakers are promising and full of original concepts. One should be passionate about cinema and Film institutes can only mould them to a certain extent.
IFFI is providing suitable platform to student filmmakers to promote good cinema
. Answering the question regarding budget constraints for the student filmmakers, he said that budget constraints make filmmakers more disciplined and creative. Constraints are the mother of creation, he added.
SatyajitGanu, speaking about the film said that Srinivas is the story about the aspirations of a young boy which he expresses in the form of an essay. Anisha Saigal said that the film deals with imagination of a twelve-year-old boy about an ideal set of parents and home which the protagonist is always deprived of.

BJP Fielded Birender,Prabhu to Snatch 2 RS Seats 1 each from INLD and Congress

[New Delhi]BJP Fielded Birender & Prabhu to Snatch 2 RS Upper House Seats 1 each from INLD and Congress
Bhartiya Janata Party Has fielded two central ministers to snatch two Rajya Sabha Seats one each form INLD And Congress
The Central Election Committee Of BJP has decided the following names for the Bye-Election to the Council of States (Rajya Sabha) of Haryana.
Sl.===State=====Name of Candidate
1].==Haryana===Chaudhary Birender Singh===== =Cabinet Minister
2]. =Haryana===Shri Suresh Prabhakar Prabhu== Indian Railway minister
Two casual vacancies in the council of states From Haryana were declared on 14 November These Were Due to resignation of [a]Sh Birender Singh Of Then Congress [2]Sh Ranbir Singh Of INLD
These seats had fallen vacant after Birender Singh resigned from his seat on August 28 and Ranbir Singh Parjapati of Indian National Lok Dal (INLD) quit on November 1.
Since 1996, Sh Prabhu has been a repeatedly elected Member of Parliament from Rajapur Lok Sabha constituency in Maharashtra from Shiv Sena . He joined BJP on 9th November, 2014
After being associated with the Indian National Congress for over 42 years, Ch. Birender Singh joined the Bharatiya Janata Party on 16 August 2014 He is Grandson of great Jat Leader Sir Chhotu Ram[Haryana]
At present these Ministers are not member of any house.So it is Mandatory for them represent any house within 6 months.