Ad

Archive for: July 2015

Madrasas,Out Of Main Education Stream,Are De-recognized Which is Not Anti-Religious:SS

[Mumbai] Madrasas ,Out Of Main Education Stream ,Only Are De-recognized Which is Not Anti-Religious
Amid outrage over Maharashtra government’s decision to de-recognise madrasas which only educate students on Islam, the Shiv Sena today said the move should not be seen as one intended to strike a blow to religious education in the state.
The Sena came down heavily on those opposing the state government’s decision and said that protests are being held only due to fears that if Muslims start thinking independently, parties, whose existence lies on playing vote-bank politics will be in danger.
Shiv Sena said in an edit in its mouthpiece ‘Saamana That The government has taken a decision to treat madrasas that do not teach subjects like English+Science+ Mathematics as non-schools. This move should not be seen as one which is pre-conceived or which is intended to strike a blow to religious education. On the contrary, this should be taken as a way to get Muslim children in the mainstream,It further sought to know what is wrong in bringing children who are studying in madrasas to the mainstream and where is the question of spreading communalism with the initiative.
it said.”Muslims have been caught between Islam+ Islamic education +extremism. Thus, while the world is progressing with each passing day, Muslims are only stuck between ignorance + illiteracy,”
The Sena said the government has made it clear that not only madrasas but even religious institutions of other faiths will be classified as non-schools and thus, the government’s move should not be seen as a revenge against the Muslim community.

Dabang Lover Bajrangi Bhaijaan Still Not Wiling To Tie The Legal Marriage Knot

[Mumbai] Dabang Lover Bajrangi Bhaijaan ,Salman Khan Still Not Wiling To Tie The Legal Marriage Knot
He Says No marriage for now,
His fans may be waiting for years to see Bollywood superstar Salman Khan tie the knot but the popular actor is in no mood to get married anytime soon though he strongly believes in love.
Salman always comes up with a playful answer everytime the marriage question is asked.
He recently said that he was open to the idea of arrange marriage but when asked last night about what qualities does he look for in a girl, the actor quipped, “Marriage is cancelled now… love is back.”
The 49-year-old actor’s love life has always made headlines right from his alleged affair with Somi Ali to Sangeeta Bijlani to Aishwarya Rai to Katrina Kaif.
Salman was speaking at the launch of a song, “Aaj ki party” from his upcoming film “Bajrangi Bhaijaan”
File Photo
Bachelor Star Salman Khan With Bachelor Star PM Narendra Modi
.

Former Chief Justice Of India YK Sabharwal[73] Passed Away:Cremation today

[New Delhi]Ex-CJI YK Sabharwal Passes Away:Cremation today.
Former Chief Justice of India Y K Sabharwal passed away here last evening.
73-year-old Justice Sabharwal is survived by two sons Chetan and Nitin. The cremation will take place today.
Justice Sabharwal was CJI from November 1, 2005 to January 13, 2007.
Justice Sabharwal delivered several important judgements including the verdict in January 2006, that held the dissolution of Bihar Assembly as illegal and unconstitutional.

भाजपा की स्टार सांसद हेमामालिनी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई:रोड एक्सीडेंट

[जयपुर]रोड एक्सीडेंट में जख्मी हुई भाजपा की स्टार सांसद हेमा मालिनी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई
। दौसा जिले में हेमा की मर्सीडीज़ कार के एक अन्य कार से टकराने पर वह घायल हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फोर्टीस अस्पताल के प्रवक्ता ने भाषा को बताया, ‘
‘परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर उन्हें सुबह लगभग साढ़े नौ बजे छुट्टी दे दी गई।66 वर्षीय अभिनेत्री के घावों की कल अस्पताल में सर्जरी हुई और उनकी नाक में आए फ्रैक्चर के लिए भी उपचार किया गया।
गौरतलब है कि गुरूवार रात जयपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित दौसा में हेमा मालिनी की कार एक अन्य कार से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी और अभिनेत्री समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए थे।
दुर्घटना के समय हेमा की कार महेश चंद ठाकुर चला रहा था और उसे दौसा के कोतवाली थाना में गिरफ्तार कर लिया गया।
वृंदावन निवासी इस चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 :लापरवाही से गाड़ी चलाने: और 304 :ए: :लापरवाही के कारण मौत, गैर इरादतन हत्या के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।ठाकुर को कल अतिरिक्त प्रमुख न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी शर्मा के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने चालक को जमानत दे दी।
फाइल फोटो
एमपी विद पीएम

India Greets USA On Their Independence Day :The 4th July

[New Delhi]Prime Minister Of India Greets USA On Their Independence Day :The 4th July
The Prime Minister, Narendra Modi has greeted the people of United States of America (USA), on their Independence Day .
PM Tweeted “To all the people of USA, a very Happy 4th of July”, the Prime Minister said.To all the people of USA, a very Happy 4th of July. PM Has posted a his Photo Also with President Obama At Martin Luther King Jr Memorial – National Park

सीएम के बिजली बिल से “आम”मुखौटा तो उतर चुका अब ६७ विधायकों के वेतन मान भी बढ़वा ही लो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया चार सालों से हसाडे विधायकों के वेतन एक ही स्थान पर स्टेग्नेट हुए पढ़े हैं ओये हसाडे इलाके की जनता के घरों में आयोजित होने वाले समारोहों में इन बेचारों को शिरकत करनी होती है ऐसे में ओनली ८८००० में गुजारा नहीं होता है| जिसके लिए हसाडे ६७ विधायकों की तनख्वाह डबल कर दी जानी चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान गाल सुनो खोल के दोनों कान |आप जी के सीएम की बिजली के बिल+और पार्टी के पदाधिकारियों को मोटी तनख्वाह वाले पद आवंटन से आपका आम आदमी वाला मुखौटा तो उतर चूका है अब इस बहाने अपने ६७ विधायकों के वेतन मान भी बढ़वा लो

मोदी भापा जब खुद नहीं खा रहा तो फिर खुद की लगाईं हुई सांसदों की बाड़ को कैसे खाने दे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई उद्वेलित सांसद

ओये झल्लेया ये हसाडे अपने पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी हसाड़ी गल ही नहीं सुन रहे |ओये मुल्क में इतनी महंगाई हो रही है| सबके वेतन+भत्ते बढ़ रहे हैं लेकिन हसाडे वेतन भत्तों को बढ़ाने पर ना नुकुर किया जा रहा है यहां तक कि हसाडे पेंशरों की पेंशन भी नहीं बढ़ाई जा रही |ओये हम लोग गुरूद्वारे में जा कर पेट नहीं भरते हसाडे घर में भी चूल्हा ही जलता है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी जब खेत खुद नहीं खा रहा तो फिर आप जैसी अपनी खुद की बाड़ को कैसे खाने देगा

अरविन्द केजरीवाल ने जून महीने में टैक्स पयेर्स की जेब से पूरे एक लाख की बिजली फूंक ही डाली

[नयी दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने ,टैक्स पयेर्स की जेब से, जून महीने में पूरे एक लाख की बिजली फूंक ही डाली| केजरीवाल का जून का बिजली बिल 1.35 लाख आया है |इससे पूर्व दो माह के लिए ९१००० हजार रुपयों का बिल आया था |केजरीवाल पर व्यवसायिक काम के लिए घरेलू बिजली कनेक्शन का उपयोग करने का भी आरोप लगाया जा रहा है |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास का जून महीने का बिजली बिल 1.35 लाख रुपये का आया है |जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि यह व्यक्तिगत सुविधाओं के लिए सरकारी पैसा बर्बाद कर रही है।
सिविल लाइन्स में केजरीवाल के 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आवास पर दो मीटर वाले कनेक्शन हैं। एक का बिल 22,689 रपये का और दूसरा बिल 1,13,598 रपये का है।
दिल्ली सरकार ने एक आरटीआई आवेदन के जवाब में पिछले महीने बताया था कि अप्रैल और मई के लिए केजरीवाल के घर का बिजली बिल करीब 91,000 रपये का था।
अप्रैल और मई के बिजली बिल आने के बाद दिल्ली सरकार ने कहा था कि इसमें शिविर कार्यालय और आंगतुकों के लिए बनाई गयी कई सुविधाओं का बिल भी शामिल है।
सरकार ने कहा था कि मुख्यमंत्री के आवास पर बिजली खपत का बिल बहुत कम है। सूत्रों के अनुसार केजरीवाल के आवास में कई एयर-कूलरों के अलावा 30 से ज्यादा एयर-कंडीशनर लगे हैं।जिसका खंडन नही किया गया है|
सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार सिविल लाइन्स इलाके में बिजली आपूर्ति करने वाली वितरण कंपनी दफ्तर के काम के लिए घरेलू बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल करने के मामले में मुख्यमंत्री आवास पर नोटिस भेज सकती है
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल व्यक्तिगत उपयोग के लिए सरकारी पैसा बर्बाद कर रहे हैं। सत्ता में आने के बाद आप नेताओं ने कहा था कि वे विलासिता में नहीं रहेंगे और आम आदमी की तरह रहेंगे। अब वे क्या कर रहे हैं।’’ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह निजी सुविधाओं के लिए सरकारी धन का दुरपयोग कर रहे हैं।

निजी एयरलाइन्स[इंडिगो] के विलम्बित उड़ाने दरकिनार,सॉफ्ट टारगेट के रूप में एयर इंडिया है निशाने पर

[नई दिल्ली]निजी एयरलाइन्स[इंडिगो] के विलम्बित उड़ाने दरकिनार,सॉफ्ट टारगेट के रूप में सरकारी एयर इंडिया है निशाने पर|
राष्ट्रीय वाहक विमानों की उड़ान में देरी पर पीएमओ के कड़ेरुख के कारण उड्डयन मंत्रालय ने खेद प्रगट तो कर दिया लेकिन विपक्ष और मीडिया इसे आसानी से छोड़ने के मूड में नहीं हैं शायद इसीलिए निजी एयर लाइन्स के विलम्बित उड़ानों को दरकिनार करके सॉफ्ट टारगेट के रूप में एयर इंडिया को लगातार निशाना बनाया जा रहा है|गौरतलब है कि बीते माह ३५०३४ विलम्बित उड़ाने दर्ज की गई हैं |यह विलम्ब दो घंटे से अधिक अवधि का हैं| इनमे से निजी एयरलाइन्स इंडिगो एयरलाइन्स ६३०७ विलम्बित उड़ानों के साथ पहले नंबर पर हैं|इस कंपनी का मार्किट शेयर ३८.९% है |सीटों की स्थिति ९१.९%रही हैं| इसके पश्चात स्पाइस जेट +एयर वेज़ हैं |एयर इंडिया की विलम्बित उड़ानों का रिकॉर्ड २०८२६ रहा है सम्ब्वत सरकारी कंपनी होने के फलस्वरूप इसपर अनेको बंधन भी हैं इन बंधनों में उपरोक्त दर्शाये बंधन मुख्य हैं |इस सबके बावजूद केवल एयर इंडिया ही टारगेट है शायद इनका लिंक वी आई पी से होने के कारण ही एयर इंडिया सॉफ्ट टारगेट बन रही है
पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेेंद्र फड़णवीस और फिर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु की वजह से विमानों की उड़ान में देरी पर पीएमओ ने सख्त रूख अपना लिया है। पीएमओ ने फड़णवीस और रिजिजु सहित वीआईपीज के कारण लेट हो रही उड़ानों के संबंध में उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया से रिपोर्ट भी मांग ली है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जून को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस सूबे के उच्च अधिकारियों के साथ अमेरिका जाने के लिए मुंबई से न्यूयॉर्क की फ्लाइट पर सवार हुए थे, लेकिन उनके प्रधान सचिव प्रवीन परदेसी अपना वीजा भूल आए थे, जिसके चलते फ्लाइट को करीब एक घंटे तक रोकना पड़ा था।
जबकि हाल में ही में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजुजू के लिए दिल्ली आने वाली फ्लाइट को एक घंटे तक रोके जाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि 24 जून को रिजिजू सिंधु दर्शन के लिए लेह गए हुए थे। लेह से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 191 ने लगभग घंटे भर देरी से उड़ान भरी। इस दौरान रिजिजू के लिए तीन यात्रियों को प्लेन से उतार दिया गया यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में इसका खुलासा हुआ।
किरन रिजिजू के पास पौने 10 बजे तक कोई टिकट नहीं था आखिरी समय में पौने 11 वाली फ्लाइट में उन्हें तीन यात्रियों की जगह एडजस्ट कर दिया गया। नियमानुसार प्लेन के उड़ान भरने के एक घंटे पहले तक टिकट बुकिंग नहीं होती है। बाद में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहाकि, अगर किसी को परेशानी हुई हो तो मैं माफी चाहता हूं। मेरी उस एयरक्राफ्ट में यात्रा तय नहीं थी।

Senior Journalist M J Akbar wins RS Bypoll from Jharkhand By 19 Votes

[Ranchi]Senior Journalist M J Akbar wins RS bypoll from Jharkhand
BJP’s national spokesman and senior journalist M J Akbar today won the Rajya Sabha bypoll from Jharkhand, defeating Haji Hussain Ansari of the JMM by 19 votes.
“Seventy-eight out of a total 80 voters cast their votes.One vote was found invalid, leaving a total of 77 votes,” Returning officer Sushil Kumar Singh told PTI.”M J Akbar who got 48 votes was declared winner while Haji Hussain Ansari got 29 votes,”
The 82-member House has one vacant seat and a nominated MLA who doesn’t have the voting right.
Two MLAs, Anosh Ekka of Jharkhand Party and Nav Jawan Sangharsh Morcha legislator Bhanu Pratap Singh, did not exercise their franchise, Assembly
The bypoll was necessitated following the resignation of K D Singh after he joined Trinamool Congress. He had won with the backing of JMM. The term will expire next year