Ad

Archive for: November 2015

संविधाननिर्माता की१२५वीं जयंती से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम ने उत्तम चर्चा की कामना की

[नई दिल्ली]संविधाननिर्माता की१२५वीं जयंती से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम ने उत्तम चर्चा की कामना की
प्रस्तुत हे पी एम द्वारा पार्लियामेंट के बाहर विंटर सेशन से पूर्व दिया गया वक्तव्य
नमस्ते 26 नवम्‍बर, 1949, आज ही के दिन भारत के संविधान को स्‍वीकृति दी गई थी। भारत सरकार ने इसे संविधान दिवस के रूप में हर वर्ष मनाने का निर्णय किया है। देश भर में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़े, विद्यार्थियों में भी संविधान के Preamble का पाठ हो और एक सहज अपने स्‍वभाव का हिस्‍सा बने धीरे-धीरे, यह हमारा प्रयास है। यह भी सौभाग्‍य है कि संविधान निर्माण में जिस महापुरुष की अहम भूमिका रही वो बाबा साहेब आम्‍बेडकर की 125वीं जयंती का यह वर्ष है और इसलिए संयोग भी बहुत ही प्रेरक है और इसी निमित्‍त आपने देखा होगा, यह संसद भवन का परिसर बहुत ही चमक रहा है इन दिनों और मुझे विश्‍वास है कि सत्र के दरमियान भी उत्‍तम विचारों से, उत्‍तम चर्चा से, उत्‍तम नए-नए innovative ideas से भीतर सदन भी उतना ही चमकता रहेगा।
कल मेरी सभी दलों के महानुभावों के साथ मुलाकात हुई। बहुत अच्‍छी बातें हुईं, अच्‍छे वातावरण में बातें हुईं और सबका एक स्‍वर से मत रहा था कि सदन उत्‍तम तरीके से चलाया जाए। सदन से बड़ा कोई संवाद का केन्‍द्र नहीं हो सकता है। वाद हो, विवाद हो, संवाद हो यही संसद की आत्‍मा है। बाकी कामों के लिए तो पूरे देश का मैदान available है और मुझे खुशी हुई कि सभी दलों ने वाद-विवाद और संवाद के लिए सकारात्‍मक दृष्‍टिकोण प्रस्‍तुत किया है और मुझे आशा है कि देश संसद के पास जो अपेक्षा कर रहा है, हम सभी सांसद मिलकर के उन अपेक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे।
आज 26 नवम्‍बर, संविधान का दिवस है। हमारा संविधान It’s a ray of hope, एक आशा की किरण है, पथ दर्शक है। हमारे मार्ग को लगातार प्रकाशित करता रहता है और जब मैं hope कहता हूं तो hope का मेरा मतलब है, H for Harmony, O for Opportunity, P for People’s participation, E for Equality. बधुत-बहुत धन्‍यवाद दोस्‍तों।

PM Salutes Dr.Ambedkar for his Contribution to Indian Constitution

PM Of India Salutes Dr. Babasaheb Ambedkar for his contribution to Indian Constitution
The Prime Minister, Narendra Modi has greeted the nation on the historic occasion of 1st Constitution Day.
He saluted Dr. Babasaheb Ambedkar for his contribution to Indian Constitution.
PM In his four Tweets said
“Greetings to people of India on the historic occasion of 1st Constitution Day. May this day inspire you to know more about our Constitution.
This day is a tribute to all those great women and men who worked tirelessly to give India a Constitution we are very proud of.
No mention of our Constitution is complete without remembering the stellar contribution of Dr. Babasaheb Ambedkar.
I salute him.
Let us always uphold the ideals and values of our Constitution and create an India that would make our founding fathers very proud”, the Prime Minister said. Greets the Nation , on the historic occasion of 1st Constitution Day; salutes

असहिषुणता पर विवादित बयान देकर निशाने पर आये आमिर खान पर लगान बकाया है

[हरदोई :उप्र]असहिषुणता पर विवादित बयान देकर निशाने पर आये आमिर खान पर लगान बकाया है
नर्मदा बाँध के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर कभी बैठे फिल्म अभिनेता आमिर खान और उनके परिवार वालों पर फसली ‘लगान’ बकाया है। इसकी वसूली के लिए उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला प्रशासन की ओर से परिवार को बाकायदा नोटिस जारी किया गया।
शाहाबाद के उपजिलाधिकारी अशोकशुक्ला के अनुसार 817 रूपये 95 पैसे का लगान आमिर खान और उनके परिवार वालों को जमा कराने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में पुश्तैनी मकान के केयर टेकर को भी नोटिस दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अख्तियारपुर गांव में आमिर का पुश्तैनी मकान+जमीनें+बाग हैं।
आमिर पर 118 रूपये 20 पैसे, उनकी बहन निकहत खान पर 608 रूपये तथा ताहिर रईस और अन्य परिवारीजन पर 93 रूपये 75 पैसे का फसली लगान बकाया है। पूर्व के वषो’ में लगान जमा किया जाता रहा है लेकिन इस बार जमा नहीं कराया गया सो नोटिस देना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ खासी हिट रही थी इस फिल्म में उन्होंने अंग्रेजों से गांव के किसानों का लगान माफ कराने की जद्दोजहद की थी।अब उन्हों पर लगन बकाया है
आमिर खान इन दिनों एक और वजह से काफी चर्चा में हैं। ‘असहिष्णुता’ को लेकर दिये गये उनके विवादास्पद बयान पर बवाल मचा हुआ है। इस पर ना सिर्फ राजनीतिक, फिल्मी और सामाजिक हलकों में तीक्ष्ण प्रतिक्रिया हुई बल्कि फेसबुक, व्हाट्सऐप और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर भी घमासान जारी है।

स्वच्छ भारत+मेक इन इंडिया का मजाक बनारहे राहुलगांधी को स्कूली बच्चों ने खुल्ला जवाब दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो आये दिन ये सरकार वाले स्वच्छ भारत+मेक इन इंडिया की दुहाई देते फिर रहे हैं|युवाओं को भारत में नौकरीयाँ तो मिल नहीं रही और ये भाजपाई लोग बढ़ी बढ़ी डींगें हाँक रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप जी के राहुलगांधी को बंगलुरु में स्कूली बच्चों ने खुल्ला जवाब दे दिया अब तो शर्म करो|अपना ढर्रा बदलो|ओ जी स्वच्छ भारत+मेक इन इंडिया का मजाक बनारहेआप जी के राहुलगांधी को स्कूली बच्चों ने ही खुल्ला जवाब दिया

Parliamentarian+Comedian Bhagwant Mann Dares Dy CM to Undergo Dope Test

[Moga,Punjab]Parliamentarian And Stage Artist Bhagwant Mann Dares Dy CM Badal to Undergo Dope Test
AAP Party’s MP from Punjab Bhagwant Mann today dared the Deputy Chief Minister and other ruling SAD leaders to undergo dope test while rejecting the allegations of him being a drug addict.
In a video message posted at a social media website, the AAP MP from Sangrur accused Sukhbir Badal and other Shiromani Akali Dal (SAD) leaders of spreading false allegations against him.
He challenged these leaders to face dope test.
Mann added that the test reports thus be made public so that everyone knows who is a drug addict.
In a ‘Sadbhavna rally’ on November 23 in Bathinda, the SAD President had urged Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to ask his leaders to shun drugs, apparently referring to the AAP MP.

Congress Gets Opportunity To Oppose VAT Tax On Petrol In BJP Ruled MP

[Bhopal,MP ]Congress Gets Opportunity To Oppose VAT Tax On Petrol In BJP Ruled MP.The state government has increased VAT on petrol by 1/= since last midnight
.Recently BJP Has Opposed This Tax In Delhi
A Congress MLA in Madhya Pradesh today demanded immediate rollback of state government’s decision to raise Value Added Tax (VAT) on petrol.
“The Chief Minister (Shivraj Singh Chouhan) is spending billions on his branding and festivals in the state. And now to fill the state’s coffers, the state has imposed taxes on the people,” MLA and former Leader of Opposition Ajay Singh said in a statement.
He said.”Hence the state should immediately roll back its decision to increase VAT on petrol,”
The MLA also alleged that Chouhan is spending billions on private agencies for his image makeover and asked the government to immediately stop such injudicious expenditure.

“आप”विधानसभा की लड़ाई को सड़कों पर ले आई और भाजपा विधायक के घर पर प्रदर्शन किया

[नई दिल्ली]”आप” पार्टी अपनी विधान सभा की लड़ाई को सड़कों पर ले आई और भाजपा विधायक के घर पर प्रदर्शन किया |
आम आदमी पार्टी [आप]ने आज भाजपा विधायक ओपी शर्मा की विधायकी के तत्काल निलंबन की मांग की और शर्मा के निवास के सामने एक विशाल प्रदर्शन किया। शर्मा पर आरोप लगाया गया है के उन्होंने विधानसभा के पटल पर आप पार्टी के विधायक अलका लांबा के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।उन्हें तत्काल सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया था
गौरतलब है ७० विधायकों वाली विधान सभा में आप पार्टी के ६७ विधायक आये थे

Heavy Demand For Sovereign Gold Bonds Results delay In Issue

[New Delhi]Heavy Demand For Sovereign Gold Bonds Results Delay In Issue
Large number of applications have been received by the banks and post offices for Sovereign Gold Bonds, 2015-16. To enable smooth uploading of applications into RBI’s E-kuber system, particularly by the post offices, it has since been decided to shift the issue date of the Sovereign Gold Bonds from November 26, 2015 to November 30, 2015.
All other terms and conditions of the above Notification remain unchanged.
The first tranche of Sovereign Gold Bonds was open for subscription from November 5, 2015 to November 20, 2015. Bonds were to be issued on November 26, 2015.

PM Underlines The Message Of Harmony+Compassion.Of Guru Nanak Dev Ji

[New Delhi]PM Narendra Modi Today Underlined The Message Of Harmony+Compassion.Of GuruNanak Dev Ji
PM Narendra Modi Has Greeted People on Gurpurab
Prime Minister Of India Modi today greeted the nation on Guru Nanak Jayanti and underlined the message of harmony and compassion.
PM Modi tweeted.”On Guru Nanak Jayanti, my greetings to everyone. Guru Nanak Dev’s message of service, compassion and harmony inspire eternally,”
PM’s message assumes significance in view of intolerance debate, which was further fueled by film star Aamir Khan’s remarks that he was “alarmed” by a number of incidences and his wife Kiran Rao had wondered if they should move out of India

कांग्रेस ने एजल विधानसभा सीट उपचुनाव जीत कर अपने हाथ की लकीरों के बदलने का संकेत दिया

[एजल,मिजोरम] कांग्रेस ने एजल विधानसभा सीट उपचुनाव जीत कर अपने हाथ की लकीरों के बदलने का संकेत दियाकांग्रेस ने एजल उत्तर-3 विधानसभा सीट के उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करके अपने हाथ की लकीरों के बदलने का संकेत दिया
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के नेता ललथनजारा ने एजल उत्तर-3 विधानसभा सीट के उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की है ।
मुख्यमंत्री ललथनहवला के छोटे भाई ललथनजारा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार के वानलालवेना और राजग उम्मीदवार ललदुहवमा को हराया
64 मतदाताओं ने नोटा के लिए बटन दबाया।
ललथनजारा ने ‘‘हितों के टकराव’’ के आरोप के कारण 18 अगस्त को विधायक और स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण इस सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था।
ऐसा आरोप लगाया गया था कि ललथनजारा के एक निर्माण कंपनी में 21 प्रतिशत से अधिक शेयर हैं जिसे राज्य सरकार के तहत करोड़ों रूपए का सड़क निर्माण कार्य मिला।
ललथनजारा की एचपी फूड प्रोडक्ट्स कंपनी पर भी उनके संसदीय सचिव और बाद में राज्य में मंत्री रहते हुए राज्य समाज कल्याण विभाग को करोड़ रपए की पोषक सामग्री की आपूर्ति करने का आरोप है।
ललथनजारा ने अपने इस्तीफे को सही ठहराते हुए कहा था कि हालांकि उन पर लगे आरोप निराधार और झूठे हैं लेकिन इनसे उनकी सरकार और कांग्रेस पार्टी को काफी शर्मिंदगी हुई है।