Ad

Archive for: April 2016

कांग्रेस ने केजरीवाल की नज़रों से छुपाने के लिए अमरत्व की किताब छुपाई होगी

झल्लिस्तान में आज की चर्चा में गर्मा गरम ब्रेकिंग न्यूज़
एक झल्ले ने ब्रेकिंग न्यूज़ देते हुए बताया
अरे आजकल कप्तान अमरिंदर सिंह बेहद परेशान हैं |एक तो उनके नेता टूट कर दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं और उन्हें वह किताब नहीं मिल रही जिसमे पंजाब पर १०० साल तक राज करने के गुर लिखे हुए हैं |
दूसरा झल्ला झट मुंह खोला और बोला
ओ जी वह ग्रन्थ तो राहुल गांधी जी ने छुपा दिया है
तीसरे झल्ले ने झट्ट टांग अढ़ाई और सवाल दागा
क्यूँ?किताब क्यूँ छुपाई ?वह तो पार्टी की अमानत
अब होगी जग रुसवाई +जग हंसाई
चौथे झल्ले से रहा नहीं गया और तत्काल उवाचा
ओ जी मेरी समझ में तो अरविन्द केजरीवाल की नज़रों से बचाने के लिए
ही अमरत्व की किताब छुपा कर स्यानत दिखाई होगी

AAP Constitutes 3 Member Central Panel for Punjab

[Chandigarh,Punjab]AAP Constitutes 3 Member Central Panel for Punjab
Aam Aadmi Party (AAP) has decided to constitute a central panel for Punjab which would take final decision on inducting any one into the party fold at any level in the state.
This central panel would be the final decision making body on the issue of anyone joining the party in Punjab.
“The central panel include national organizational secretary
Durgesh Pathak,
Sangrur MP Bahgwant Mann and
Punjab convener Sucha Singh Chhotepur,”

शहीद भगतसिंह के पाकिस्तानी मकान को स्मारक बनवाने में “बादल” करेंगे सहयोग

[चंडीगढ़,पंजाब]शहीद भगतसिंह के पाकिस्तानी मकान को स्मारक बनवाने में “बादल” करेंगे सहयोग
सी एम बादल ने बीएसएमएफ को इसके लिए सहयोग की पेशकश की
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले में बंगा स्थित भगत सिंह के मकान को एक विश्व श्रेणी के स्मारक में तब्दील करने के लिए भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन [बीएसएमएफ]को आज पूरा समर्थन एवं सहयोग देने की पेशकश की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि बादल ने यह भरोसा लाहौर से आये बीएसएमएफ के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया। बीएसएमएफ अध्यक्ष इम्तियाज राशिद कुरैशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब भवन में बादल से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री बादल ने कुरैशी को भरोसा दिया कि पंजाब सरकार बंगा गांव में भगत सिंह के उस मकान को खरीदने का पूरा खर्च वहन करेगी जहां उनका जन्म हुआ था। भगत सिंह के मकान को एक शानदार स्मारक के तौर पर विकसित किया जाएगा जिससे उनकी गौरवशाली विरासत को पूरे विश्व में यादगार बनाया जा सके।
उन्होंने दोहराया कि इस कदम से युवाओं को एक महान क्रांतिकारी की विचारधारा से अवगत कराने में मदद मिलेगी जिनका भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में समान रूप से सम्मान किया जाता है।
बादल ने कहा कि राज्य सरकार भगत सिंह के जन्मस्थान पर इस शानदार स्मारक को विकसित करने के लिए हर संभव मदद मुहैया कराएगी। यह माटी के इस महान सपूत को सही श्रद्धांजलि होगी।
कुरैशी ने बादल के प्रति अपना आभार जताया और कहा कि भगत सिंह महान नायकों में से एक थे और उन्हें हमेशा ही याद रखा जाएगा।
उन्होंने बादल को बताया कि फाउंडेशन महान क्रांतिकारी के जीवन, दर्शन एवं कार्यों के प्रचार प्रसार में सक्रिय रूप से शामिल है। इसके लिए फाउंडेशन नियमित रूप से सेमीनार, गोष्ठियां एवं पैनल चर्चा आयोजित करता है।

संघ मुक्त भारत का नारा देने वाले नितीश की “ताड़ी” नीति को चुनौती देंगे पासवान

[पटना ,बिहार ] संघ मुक्त भारत का नारा देने वाले नितीश की “ताड़ी” नीति को चुनौती देंगे पासवान
संघ मुक्त भारत का नारा देने वाले मुख्य मंत्री नितीश की सत्ता को चुनौती देते हुए पासवान ने पासी समुदाय के समर्थन में धरना देने की घोषणाकी है| ताड़ी व्यवसाईयों के उत्पीड़न के विरुद्ध केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान २५ अप्रैल को धरना पर बैठेंगे |नितीश कुमार ने बिहार को शराब मुक्त घोषित किया है लेकिन ताड़ी को लेकर उनके भ्रामक ब्यान आ रहे हैं |यहां तक कहा गया के ताड़ी को निषेध नहीं किया गया है उसके बावजूद ताड़ी व्यवसाई पासी समुदाय द्वारा उत्पीड़न की शिकायतें दर कराई जा रहे हैं |इसी आक्रोशित पासी समुदाय के समर्थन में केंद्रीय मंत्री और बिहार के पिछड़ों के कद्दावर नेता राम विलास पासवान आ गए हैं|पासवान के अनुसार ताड़ी नशा नहीं वरन सस्ता पेय है| उनके अनुसार ऐसे पारम्परिक पेय [जिसका सेवन स्वयं गांधी जी ने भी किया था] पर पाबंदी लगा कर पासी समुदाय की कमर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है|पासवान ने पत्रकारों के समक्ष बताया के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी अपने कार्यकाल में ताड़ी को मुक्त रखा था |पासवान ने लालू की ख़ामोशी पर भी सवाल उठाये|मालूम हो के बिहार सरकार ने ताड़ी की बिक्री पर पूर्णतया पाबंदी लगाईं है लेकिन नीरा [पाम का प्योर जूस] को छूट दी गई है
फाइल फोटो

Congress’s Another Punjabi Leader Joins “AAP”in Nawanshahr

[Nawanshahr,Punjab] Congress’s Another Punjabi Leader Joins “AAP”in Nawanshahr
Punjab Congress Received Major Setback Two Of Its Local leaders Left The Party And Joins Rival AAP
INTUC National Secretary Narang Joins AAP in Punjab
National secretary of Indian National Trade Union Congress (INTUC) Raj Kumar Narang today joined Aam Admi Party (AAP)
Narang, who is a former PPCC Secretary, said that he joined the AAP as he believed that the state “strongly needed a change” in the system of governance rather “merely switching of power from one party to another”.
He claimed.”And AAP has the potential to bring in this change in the system of governance,”
Yesterday, president of ‘Banga Block Samiti’ of Congress Harmesh Virdi had joined the AAP.

पीएम ने भारतीय मीडिया को पोटीजीव ख़बरों को प्राथमिकता देने का उपदेश दिया

[नई दिल्ली]पीएम ने भारतीय मीडिया को पोटीजीव ख़बरों को प्राथमिकता देने का उपदेश दियाप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के “मन की बात” में मीडिया को सकारात्मक सोच के साथ पॉजिटिव खबरों को प्राथमिकता देने का उपदेश दिया |
श्री मोदी ने रेडियो प्रसारण में अपने लोक प्रिय कार्यक्रम मन की बात में पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे अबुल कलाम और एक श्रोता के हवाले से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया को आग्रह किया के पॉजिटिव ख़बरें भी प्राथमिकता से दिखाए
उन्होंने कहा
रवि करके किसी सज्जन ने कहा कि कृपया अपने अधिकारियों से कहिए कि हर दिन कोई एक अच्छी घटना के बारे में पोस्ट करें
प्रत्येक न्यूज़पेपर और न्यूज़ चैनल में हर ब्रेकिंग न्यूज़ , बुरी न्यूज़ ही होती हैI क्या सवा-सौ करोड़ आबादी वाले देश में हमारे आस-पास कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है? कृपया इस हालत को बदलिए। रवि जी ने बड़ा गुस्सा व्यक्त किया है। लेकिन मैं मानता हूँ कि शायद वो मुझ पर गुस्सा नहीं कर रहे हैं, हालात पर गुस्सा कर रहे हैं। आप को याद होगा, भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हमेशा ये बात कहते थे कि अख़बार के पहले पन्ने पर सिर्फ़ पॉजिटिव ख़बरें छापिए। वे लगातार इस बात को कहते रहते थे। कुछ दिन पहले मुझे एक अख़बार ने चिट्ठी भी लिखी थी। उन्होंने कहा था कि हमने तय किया है कि सोमवार को हम एक भी नेगेटिव ख़बर नहीं देंगे, पॉजिटिव ख़बर ही देंगे। इन दिनों मैंने देखा है, कुछ T.V. चैनल पॉजिटिव ख़बरों का समय स्पेशली तय करके दे रहे हैंI तो ये तो सही है कि इन दिनों अब माहौल बना है पॉजिटिव ख़बरों का। और हर किसी को लग रहा है कि सही ख़बरें, अच्छी ख़बरें लोगों को मिलती रहें।
पी एम ने १९ वे कार्यक्रम में कहा के एक बात सही है कि बड़े-से-बड़ा व्यक्ति भी उत्तम-से-उत्तम बात बताए, अच्छे-से-अच्छे शब्दों में बताए, बढ़िया-से-बढ़िया तरीके से बताए, उसका जितना प्रभाव होता है, उससे ज्यादा कोई अच्छी ख़बर का होता है। अच्छी ख़बर अच्छा करने की प्रेरणा का सबसे बड़ा कारण बनती है। तो ये तो सही है कि जितना हम अच्छाई को बल देंगे, तो अपने आप में बुराइयों के लिए जगह कम रहेगी। अगर दिया जलायेंगे, तो अंधेरा छंटेगा ही – छंटेगा ही – छंटेगा ही। और इसलिए आप को शायद मालूम होगा, सरकार की तरफ़ से एक वेबसाइट चलाई जा रही है ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ’. इस पर सकरात्मक ख़बरें होती हैं। और सिर्फ सरकार की नहीं, जनता की भी होती हैं और ये एक ऐसा पोर्टल है कि आप भी अपनी कोई अच्छी ख़बर है, तो उसमें आप भेज सकते हैं। आप भी उसमें कंट्रीब्यूट कर सकते हैं। अच्छा सुझाव रवि जी आपने दिया है, लेकिन कृपा करके मुझ पर गुस्सा मत कीजिए। हम सब मिल करके पॉजिटिव करने का प्रयास करें, पॉजिटिव बोलने का प्रयास करें, पॉजिटिव पहुँचाने का प्रयास करें

CISF Takes Over24&7Security at Baba Ramdev’s Food Park-Haridwar

[New Delhi] CISF Takes Over 24X7 Security at Baba Ramdev’s Food Park in Haridwar
Paramilitary force CISF has started providing full-time security cover to yoga guru Ramdev’s food park in Haridwar and deployed close to three dozen armed commandos at the facility. Patanjali Centre Has Faced Bloody Clashes Earlier
A contingent of 34 commandos, under the charge of an Assistant Commandant-rank officer, took charge at the facility on March 22 following Union Home Ministry’s order for 24X7 security deployment early this year.
Such security cover has so far been extended by the Centre to only a handful of private entities such as Infosys.
Patanjali Food and Herbal Park Private Limited has provided the logistics, including barracks for accommodating the personnel as part of the “fully paid” deployment.
Expenditure on security deployment at the multi-acre food park was estimated at around Rs 40 lakh per annum and all logistical facilities like barracks, armoury and vehicles will be provided for by the “client”.
A contingent of the Central Industrial Security Force had been deployed at the facility in the middle of last year for “temporary” security duty after protests erupted there and, early this year, the Home Ministry ordered “permanent” deployment of the force in view of potential security threats to it.
Full-time CISF cover is accorded by the central government very sparingly to the private sector and it is eighth such deployment
The paramilitary was first mandated for such task in the private sector in the aftermath of the 2008 Mumbai terror attacks Ramdev, a yoga exponent who has set up a business empire worth 2 thousand of crores of rupees in personal care and food products sector, is himself a ‘Z’ category protectee of central paramilitary forces.
File Photo

विदेश में बैठे रु९हजार करोड़ के देनदार किंगफिशर सांसद”माल्या”का पासपोर्ट रद्द

[नयी दिल्ली] विदेश में बैठे रु ९ हजार करोड़ के देनदार किंगफिशर सांसद “माल्या” का पासपोर्ट रद्द
भारत ने राज्यसभा के सांसद विजय माल्या का पासपोर्ट रद्दकर दिया है|
भारत सरकार ने सांसद और शराब के क्रोनी[ Crony ] व्यवसाई विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है |माल्या की एयरलाइन किंगफिशर पर 9,400 करोड़ रूपये के रिण बकाया है |
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार ‘‘कारण बताओ नोटिस के जवाब में विजय माल्या द्वारा दिए गए उत्तर पर, विचार करते हुए विदेश मंत्रालय ने विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है।’’ माल्या के प्रत्यर्पण के लिए मंत्रालय कानूनी विशेषज्ञों से राय भी ले रहा है। माल्या पर धन शोधन +धोखाधड़ी तथा अन्य वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं।
60 वर्षीय उद्योगपति माल्या का कूटनीतिक पासपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय की सिफारिश पर विदेश मंत्रालय ने 15 अप्रैल को निलंबित कर दिया था । समझा जाता है कि बीते एक माह से अधिक समय से माल्या ब्रिटेन में हैं और प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने से उन्होंने इंकार कर दिया है।

DGCA May Allow Local Airlines To Import 18 Years Old Aircraft Also

[New Delhi] Indian Aviation Watchdog DGCA May Allow Domestic Airlines To Import 18 Years Old Aircraft Also
Domestic airlines might soon be allowed to import aircraft that are up to 18 years old.New Aviation Policy Regarding ‘5/20’ Norms Is Also Under Progress. ,
Currently, local carriers are not allowed to import aircraft that are more than 15 years old.
The proposal to relax the aircraft import requirements comes at a time when the government is in the final stages of preparing the new aviation policy that would focus on improving regional air connectivity, among other areas.
The watchdog has proposed that pressurized aircraft that are to be imported should not have “completed 18 years of age or 50 % of operating cycle”.
A pressurized aircraft is one which is equipped to handle cabin pressure at an altitude of above 10,000 feet.
Besides, such aircraft should not have completed “15 years of age or 75 per cent of design economic life or 45,000 pressurisation cycle”.These norms, once in place, would be applicable for use in scheduled, non-scheduled and general aviation operations.

झल्लिस्तान में हुई गरम दिल्ली पर गर्मा गरम चर्चा

केजरीवाल का कानून
झल्लिस्तान में हुई दिल्ली पर गर्मा गरम चर्चा
एक झल्ले ने
ब्रेकिंग न्यूज़ देते हुए बताया के नरेंद्र मोदी के मन की बात का जवाब देने के लिए
अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को लाभान्वित प्रेस की कांफ्रेंस बुलाई है
चर्चा में शामिल पत्रकार झट लैपटॉप खोल कर टाइप करने लग गया
दूसरे झल्ले ने जब उसे इसका सबब पूछा तो पत्रकार बोला मन की बात की लाइन
के आगे बढ़ी लाइन करने के लिए केजरीवाल मोदी+आर एस एस को गालियां जरूर देंगें
इसीलिए सबसे पहले क्रेडिट लेने के लिए इस ब्रेकिंग न्यूज़ को अपलोड कर रहा हूँ|सभी झल्लों ने खुश होकर तालियां बजाई